पुरुषों में है ये क्वालिटी तो आसानी से हैंडल कर लेंगे रिलेशनशिप, क्या आपका पार्टनर भी है ऐसा?

रिलेशनशिप को चलाने के लिए पुरुषों में आमतौर पर इस तरह की क्वालिटीज ढूंढने लगती हैं महिलाएं। 

Types of men who can handle relationship

रिलेशनशिप किसी की भी हो उसमें उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा होते हैं। कोई भी रिलेशनशिप हमेशा अच्छी नहीं रहती और ना ही वो हमेशा बुरी रहती है। किसी भी नई रिलेशनशिप में जाने से पहले हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं और अधिकतर ये देखा जाता है कि लड़कियों की एक ही जैसी शिकायतें होती हैं। रिलेशनशिप को लेकर हम ऐसे पुरुष चाहते हैं जो इमोशनली अवेलेबल हों और साथ ही साथ रिलेशनशिप में नयापन बनाकर रखें। हमें ऐसे पुरुष चाहिए होते हैं जो हमें किसी स्थिति में सपोर्ट कर सकें।

अगर हम पुरुषों की क्वालिटी की बात करें तो ऐसे पुरुष रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव हैंडल कर सकते हैं जिनमें ये क्वालिटीज हों।

रिलेशनशिप में कमिटमेंट करने का स्वभाव

रिलेशनशिप में अगर कोई इंसान कमिटमेंट की बात कर रहा है तो वो रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव को हैंडल करने की हिम्मत रखता है। ऐसे लोगों को लॉयल माना जाता है और ये एक हेल्दी रिलेशनशिप को चला सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपना पूरा समय एक महिला के लिए दे सकते हैं। वो आने वाले फ्यूचर में रिलेशनशिप को आगे रख सकते हैं। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि पुरुष कमिटमेंट से हर मामले में बचने की कोशिश करते हैं और ऐसे में रिलेशनशिप लंबी चले इसकी गुंजाइश नहीं होती है।

relationship and trustable partner

इसे जरूर पढ़ें- अगर आपके पति को आता है बहुत ज्यादा गुस्सा तो करें ये काम

महिला को रिस्पेक्ट करने की आदत

अगर कोई पुरुष रिलेशनशिप में किसी महिला को रिस्पेक्ट नहीं दे रहा है तो वो रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा सकता है। किसी भी रिश्ते में रिस्पेक्ट देना बहुत जरूरी है और ये भले ही किसी काम को लेकर रिस्पेक्ट हो या फिर खाना बनाने को लेकर या फिर करियर को लेकर। रिलेशनशिप में हमेशा दोनों पार्टनर बराबर होने चाहिए। यहां सिर्फ घर की जिम्मेदारी बांटने को लेकर नहीं है बल्कि करियर की जिम्मेदारी, खाना पकाने की जिम्मेदारी, बच्चों की जिम्मेदारी, घर-परिवार की जिम्मेदारी आदि में भी रिस्पेक्ट जरूरी है।

relationship commitment and partner

पार्टनर को टाइम के लिए परेशान ना करे

ऐसा पार्टनर जिसके पास रिलेशनशिप के लिए टाइम ना हो वो रिलेशनशिप को हैंडल नहीं कर सकते हैं। रिलेशनशिप की शुरुआत में अगर कोई आप पर पूरा ध्यान दे रहा है और रिलेशनशिप के कुछ समय बाद आपको उनके टाइम के लिए ही मेहनत करनी पड़ रही है तो ये गलत है। अगर आपका पार्टनर रिलेशनशिप पुरानी होने पर भी आप पर ध्यान देना बंद नहीं करता है तो वो रिलेशनशिप को आसानी से हैंडल कर लेगा।

partner who can commit to relationship

पार्टनर की हां और ना को समझना

ऐसे पुरुष आसानी से रिलेशनशिप को हैंडल कर लेते हैं जिन्हें अपनी पार्टनर की हां और ना में फर्क समझ आता है। अगर पार्टनर ने ना कहा है तो इसका मतलब ना है और पार्टनर आपकी इच्छा की रिस्पेक्ट कर रहा है तो ऐसा इंसान हमेशा रिलेशनशिप को हैंडल कर सकेगा। ये सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप के मामले में नहीं बल्कि और भी कई बातों के लिए होता है उदाहरण के तौर पर घर के किसी फैसले को लेते समय अगर पत्नी ना कहे तो उसकी भावनाओं की इज्जत करना और बात को समझने की कोशिश करना जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें- पति हो या ब्वॉयफ्रेंड, रिलेशनशिप में अक्सर अपने पार्टनर से बोलते हैं ये झूठ

अपने इमोशनल आपके सामने एक्सप्रेस कर सके

पुरुषों में ये क्वालिटी मिलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर कोई पुरुष अपनी पार्टनर के सामने आसानी से अपने दिल की बात बता सकता है और उसके बाद बिना किसी झिझक के अपनी कहानी सुना सकता है तो वो उस रिलेशनशिप को हैंडल करने में समर्थ है। ऐसे मामलों में पुरुष अपनी महिला पार्टनर की फीलिंग्स को भी समझ पाने में सक्षम होता है और वो बिना गुस्सा हुए वो इमोशनल सपोर्ट दे सकता है जो उसे चाहिए।

आपके हिसाब से पार्टनर में कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP