घर की बालकनी या बागीचे में मोगरे का पौधा लगा हो तो वह अपनी खुशबू और सुंदरता से किसी भी ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। गर्मियों की शाम में जब मोगरे की महक चारों तरफ फैलती है, तो मन खुशी से झूम उठता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि मोगरे का पौधा लगाने के बाद उसपर फूल नहीं आते हैं। ऐसे में कई बार मन उदास भी हो जाता है कि पौधे में फूल क्यों नहीं आ रहे हैं।
मोगरे के पौधे में फूल नहीं आने पर कई लोग सोचते हैं कि शायद प्लांट को ठीक से पानी या धूप नहीं मिल रही है। लेकिन, हर पौधे को पानी और धूप के साथ सही पोषण भी चाहिए होता है। अब सवाल उठता कि मोगरे के पौधे को ऐसा क्या दिया जाए जिससे उसे पोषण मिले और फिर ढेर सारे फूल खिलें। अगर आपके भी मोगरे के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां माली के बताए कुछ उपायों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके मोगरे के पौधे की हर डाल फूलों से लद सकती है।
वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले शंभू ने मोगरे के पौधे में फूलों के आने के लिए कई ट्रिक्स बताए हैं। माली की बताई किसी भी ट्रिक में ज्यादा खर्चा नहीं आएगा। बल्कि, कई चीजें तो आपको अपनी किचन में ही मिल जाएंगी। आइए, यहां जानते हैं कि मोगरे के पौधे की जड़ में किन चीजों को डालने से फूल खिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे
मोगरे के पौधे में लहसुन का पानी डालने से ढेरों फूल खिल सकते हैं। दरअसल, लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मिट्टी को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। हेल्दी मिट्टी से पौधों को ठीक तरह से पोषण मिलता है और ऐसे में उनकी ग्रोथ बढ़ सकती है।
सबसे पहले लहसुन की 3 से 4 कलियां लें और उन्हें पीसकर रात भर पानी में भिगोकर कर रख दें। अगली सुबह पानी को छान लें और थोड़ा पानी मिलाकर मोगरे के पौधे की जड़ में डाल दें।
यह विडियो भी देखें
अगर आप चाहती हैं कि मोगरे के पौधे में फूल खिल-खिलाकर आएं तो आप दाल का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जब दाल बनाएं और उसे धोएं तो पानी फेंके नहीं। पानी को बचा लें और मोगरे के पौधे की जड़ में डालें। जब भी दाल का पानी मोगरे के पौधे में डालें, तो ध्यान रहे कि वह ज्यादा पुराना न हो।
ऐसा माना जाता है कि लकड़ी की राख में पोटेशियम और अन्य खनिज होते हैं। लेकिन, इसका इस्तेमाल बहुत संभलकर करना चाहिए। क्योंकि, ज्यादा लकड़ी की राख पौधे में डालने से वह खराब हो सकता है।
फूलों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए चावल का पानी भी मोगरे के पौधे की जड़ में डाला जा सकता है। इसके लिए जब चावल पकाएं तो उसे धोने वाला पानी बचाकर रख लें। अब इसमें सादा पानी मिलाकर पतला कर लें और पौधे की जड़ में डाल दें।
इसे भी पढ़ें: क्यों कटिंग से नहीं लग पाता है चंपा का पौधा? इन आसान टिप्स की मदद से हरा-भरा उग सकता है प्लांट
मोगरे के पौधे में फूलों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए खट्टी छाछ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खट्टी छाछ को एक नेचुरल फर्टिलाइजर माना जाता है। इसके लिए 15 से 20 दिन के गैप में पतली खट्टी छाछ को मोगरे पौधे की जड़ में डाला जा सकता है।
नोट: मोगरे के पौधे में फूलों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए किसी भी नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल 15 से 20 दिनों के गैप में ही डालना चाहिए। ज्यादा फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से पौधा खराब भी हो सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।