Parijat Plant Cre Tips: हरसिंगार पौधे को जिसे पारिजात या नाइट-जैस्मिन के नाम से भी जानते हैं। इसकी महक इतनी तेज होती है कि वहां से गुजरता हुआ व्यक्ति भी उसकी महक आसानी से ले सकता है। इसके छोटे, सफेद और नारंगी फूल शाम होते ही खिलते हैं और अपनी भीनी-भीनी महक से पूरे माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। अब ऐसे में लोग अपने गार्डन एरिया या छत पर बाल्टी में हरसिंगार का पौधा लगाना पसंद करते हैं, लेकिन सही देखभाल और खाद का इस्तेमाल न होने के कारण इसमें से मन मुताबिक फूल मिल पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपने बगीचे में इस पौधे को लगाने का प्लान कर रहे हैं या फिर लगा रखा है, तो बता दें कि यह महीने इस प्लांट के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर के महीने में इस पौधे पर कलियां बनना शुरू हो जाती है।
अगर आप अपने पौधे पर डलिया भर-भर कर फूल पाना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए बदलाव को अपनाकर आप अपने हरसिंगार के पौधे में इतनी जान डाल सकते हैं कि वह फूलों से लद जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि पड़ोसी फूलों की इतनी शानदार बौछार देखेंगे, तो आपसे गार्डनिंग के टिप्स मांगने चले आएंगे।
इसे भी पढ़ें- बेल पर फूल तो आ रहे हैं, पर नहीं निकल रहा 1 भी कद्दू? तो मिट्टी में मिला दें ये फ्री की चीज.. हफ्ते भर में दिखेगा असर
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- मानसून में गुलाब के पौधे में डाल दें यह 1 खाद, वरना सूख सकता है पौधा...फूलों का सपना भी रह जाएगा अधूरा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।