herzindagi
image

हरसिंगार के फूलों से महकेगा पूरा मोहल्ला? बदलते मौसम में अगर पौधे के साथ करती हैं ये काम, पड़ोसी अगर पूछने लगेंगे गार्डनिंग टिप्स

How to get more Harsingar flowers: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में अलग-अलग प्रकार के फूलों के पेड़ लगाते हैं। इसमें से एक है हरसिंगार या पारिजात का पौधा। इसके छोटे, सफेद और नारंगी फूल की महक से पूरा मोहल्ला खुशबू मय हो जाता है। अगर आपने अपने गार्डन में यह पौधा लगा रखा है और ज्यादा फूल पाना चाहती हैं, तो तुरंत कर लें ये काम-  
Updated:- 2025-09-08, 16:28 IST

Parijat Plant Cre Tips: हरसिंगार पौधे को जिसे पारिजात या नाइट-जैस्मिन  के नाम से भी जानते हैं। इसकी महक इतनी तेज होती है कि वहां से गुजरता हुआ व्यक्ति भी उसकी महक आसानी से ले सकता है। इसके छोटे, सफेद और नारंगी फूल शाम होते ही खिलते हैं और अपनी भीनी-भीनी महक से पूरे माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। अब ऐसे में लोग अपने गार्डन एरिया या छत पर बाल्टी में हरसिंगार का पौधा लगाना पसंद करते हैं, लेकिन सही देखभाल  और खाद का इस्तेमाल न होने के कारण इसमें से मन मुताबिक फूल मिल पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपने बगीचे में इस पौधे को लगाने का प्लान कर रहे हैं या फिर लगा रखा है, तो बता दें कि यह महीने इस प्लांट के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर के महीने में इस पौधे पर कलियां बनना शुरू हो जाती है।

अगर आप अपने पौधे पर डलिया भर-भर कर फूल पाना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए बदलाव को अपनाकर आप अपने हरसिंगार के पौधे में इतनी जान डाल सकते हैं कि वह फूलों से लद जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि पड़ोसी फूलों की इतनी शानदार बौछार देखेंगे, तो आपसे गार्डनिंग के टिप्स मांगने चले आएंगे।

सितंबर महीने में पारिजात में ज्यादा फूल पाने के लिए क्या करें?

parijat plant care tips during this season

  • सही जगह और धूप बहुत जरूरी- किसी भी पौधों की ग्रोथ और फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए सही धूप और जगह बहुत जरूरी है। इसी प्रकार अगर आप हरसिंगार के पौधे में ज्यादा फूल पाना चाहती हैं, तो पर्याप्त धूप आने वाली ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप मिले। अगर पौधा छाया में है तो उसे धूप वाली जगह पर ले आएं।

इसे भी पढ़ें-  बेल पर फूल तो आ रहे हैं, पर नहीं निकल रहा 1 भी कद्दू? तो मिट्टी में मिला दें ये फ्री की चीज.. हफ्ते भर में दिखेगा असर

Parijat plant care

  • मिट्टी और पोषण- ज्यादा गीली मिट्टी अक्सर पौधे को खराब कर देती हैं। ऐसे में जब मिट्टी का चयन करें, तो इस बात ध्यान रखें कि यह अच्छी जल निकासी वाली हो। साथ ही पौधे को हर 15-20 दिनों में पोषण युक्त खाद दें। इसके लिए आप जैविक खाद, जैसे वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। फूलों को बढ़ाने के लिए आप केले के छिलके से बनी खाद भी डाल सकते हैं। केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में दबा दें। इसमें मौजूद पोटैशियम फूलों की संख्या को बढ़ाता है।
  • छंटाई की खास जरूरत- अगर हरसिंगार के पौधे को पहले से लगा रखा है, तो छंटाई का खास ध्यान रखें। सितंबर में अगर आप इसकी छंटाई कर देती हैं, तो इससे नई टहनियां और नई पत्तियों आसानी से निकलेंगी। साथ ही इन पर ज्यादा कलियां भी बनकर आएंगी, जो टोकरी भर-भर के फूल पाने का कारण बनेगा।

यह विडियो भी देखें

Harsingar flowering tips

  • नीम तेल का स्प्रे- बरसात के मौसम आने और जाने के साथ ही पौधे की खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में बदलते मौसम में कीटों का हमला आम है। अब ऐसे में इससे बचाव के लिए नीम तेल और पानी का मिश्रण बनाकर पौधे पर स्प्रे करें। यह प्राकृतिक रूप से कीटों को दूर रखता है और पौधे को स्वस्थ रखता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में गुलाब के पौधे में डाल दें यह 1 खाद, वरना सूख सकता है पौधा...फूलों का सपना भी रह जाएगा अधूरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।