
शिवलिंग को ऊर्जा और क्षमता का प्रतीक माना जाता है। शिवलिंग का अर्थ अनंत भी है जिसका मतलब है कि इसका कोई अंत नहीं है । वायु पुराण के अनुसार प्रलय काल में प्रत्येक महायुग के पश्चात समस्त संसार इसी शिवलिंग में मिल जाता है और फिर संसार इसी शिवलिंग से सृजन होता है। चलिए आज आपको दुनिया के 5 सबसे बड़े शिवलिंग के बारे में बताते हैं।

यह मंदिर मध्य प्रदेश के अनूपपुर में स्थित है। इस शिवलिंग की ऊंचाई 11 फीट है। यह शिवलिंग एक ही चूने के पत्थर से बना हुआ है। अमरेश्वर मंदिर पर आपको 12 ज्योतिर्लिंग देखने को मिल जाएंगे। यह स्थान नर्मदा नदी का उद्गम स्थल भी है। अमरेश्वर महादेव मंदिर बहुत ही सुंदर, भव्य और शांत माना है। सावन में हर साल करोड़ों लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।
अरुणाचल प्रदेश के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 25 फीट ऊंचा है शिवलिंग है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। शिवपुराण के 9वें खंड के 17वें अध्याय में इसका उल्लेख भी है। भगवान गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी समेत समस्त शिव परिवार यहां विराजमान हैं।
इस मंदिर का निर्माण 1980 में स्वामी सांभ शिव मूर्ति और उनकी पत्नी ने करवाया था और इन्हीं दोनों ने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी। उसके बाद 5 शिवलिंग फिर 101 शिवलिंग स्थापित किए गए। यहां स्थित मंदिर का आकार ही एक शिवलिंग के रूप में है। शिवलिंग के रूप में बने इस मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है।
इसे जरूर पढ़ें-Sawan 2023 Shiv Mandir: इकलौता ऐसा शिव मंदिर जहां नहीं है नंदी
भोपाल के पास एक ऊंची पहाड़ी पर भोजेश्वर मंदिर स्थित है। कई मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण एक रात में पांडवों ने किया था। भोजेश्वर महादेव मंदिर 106 फुट लंबा एवं 77 फुट चौड़ा है। मंदिर 17 फुट ऊंचे एक चबूतरे पर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Unique Temple: इस मंदिर में नृत्य करके महिलाएं करती हैं मनोकामना पूरी
यहां स्थापित शिवलिंग दुनिया की सबसे लंबी शिवलिंग में से एक है। इसकी ऊंचाई 65 फीट है। यह मंदिर गिरिडीह के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पूरे देश से श्रावण पूर्णिमा पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। यह मंदिर शादी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।
आपको इन मंदिरों के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- tourmyindia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।