Indira Gandhi National Open University

IGNOU History: दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी कौन सी है? कैसे हुई शुरूआत, यहां जानें

क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी कहीं और नहीं बल्कि भारत में है? इस यूनिवर्सिटी का नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU है। चलिए जानते हैं कैसे हुई इसकी शुरुआत-
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 17:42 IST

आर्थिक स्थिति, एडमिशन न मिलने या फिर ज्यादा दूरी होने के कारण हर साल हजारों स्टूडेंट्स पढ़ाई को नियमित रूप से नहीं कर पाते हैं, लेकिन देश में कई ऐसी यूनिवर्सिटी हैं, जो डिस्टेंस एजूकेशन की सुविधा प्रदान करते है। अगर आपसे कोई ऐसे कॉलेज के नाम पूछे, तो यकीनन आपको 2-4 कॉलेज तो याद ही होंगे, लेकिन अगर कोई यह प्रश्न करें कि दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी कौन सी है, तो यकीनन आपको थोड़ा समय लगेगा। आज के इस लेख में हम आपको उस ओपन यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी कि इसकी शुरुआत कैसे और किसने की थी।

दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी कौन सी है?

IGNOU admission eligibility criteria

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। बता दें कि यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा ओपन विश्वविद्यालय है।

कब हुई इस यूनिवर्सिटी की स्थापना?

इसकी स्थापना साल 1985 में भारत की संसद के अधिनियम IGNOU Act, 1985 द्वारा की गई थी। इस विश्वविद्यालय का नाम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य देश में Distance Education System को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़ें- क्या करें अगर ग्रेजुएशन की डिग्री खो जाए? इसके लिए कहां कर सकते हैं आवेदन... जानें पूरा प्रोसेस

IGNOU कौन-कौन से कोर्स कराता है?

World's largest open university

वर्तमान में IGNOU के पास पूरे भारत में 56 क्षेत्रीय केंद्र और 2,000 से अधिक शिक्षार्थी सहायता केंद्र हैं। इसमें 228 से अधिक एकेडमिक, वोकेशनल और ट्रेनिंग प्रोग्राम देता है, जिनमें सर्टिफिकेट से लेकर डॉक्टरेट स्तर तक के पाठ्यक्रम शामिल हैं।

कब शुरू हुआ था पहला अकादमिक सेशन?

बता दें कि IGNOU का पहला अकादमिक सेशन साल 1987 में शुरू हुआ था। हालांकि उस दौरान सिर्फ दो प्रोग्राम-डिप्लोमा इन मैनेजमेंट और डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन लॉन्च किए गए थे। उस दौरान इसमें लगभग 4,528 बच्चों ने दाखिला लिया था।

इग्नू में दाखिला लेने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

Open University courses

IGNOU में दाखिला लेने के लिए योग्यता आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए कोर्स पर निर्भर करता है। स्नातक कोर्स जैसे BA, B.Com, B.Sc. के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है। वहीं, स्नातकोत्तर के लिए MA, M.Com, M.Sc. के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए 10वीं पास से लेकर 12वीं पास तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- गंगा किनारे बसे बनारस को क्यों कहा जाता है सर्वविद्या की राजधानी? जानें कैसे यह नगरी बनी शिक्षा का केंद्र

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Herzindagi



Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।