आजकल लगभग हर घर में सोफे का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग सिंपल सोफा रखना पसंद करते हैं तो कुछ बहुत महंगे और बड़े सोफे से अपना घर सजाते हैं। लेकिन अक्सर लोगों की एक शिकायत रहती है कि सोफा घर आकर उतना खूबसूरत नहीं लगता है जितना दुकान में नजर आता है। दरअसल शोरूम या दुकान में सोफे के ऊपर तरह-तरह की लाइट्स लगी होती हैं जिससे सोफा ज्यादा चमकदार लगता है। घर में सोफे के लिए कोई स्पेशल लाइट तो नहीं होती लेकिन एक तरीका है जिससे आप अपने सोफे को एक अलग लुक दे सकते हैं। सोफे पर रखे कुशन कवर उसे अच्छा और बुरा दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सोफे के कुशन कवर के 5 शानदार डिजाइन के बारे में जिसकी मदद से आप अपने सोफे को खूबसूरत बना सकते हैं।
आजकल लोग अपने घर के पेंट को लाइट रखना पसंद करते हैं। ऐसे में लाइट पेंट के साथ ब्राउन और ब्लैक जैसे कलर्स का इंटीरियर ज्यादा अच्छा लगता है। अगर आपके सोफे का कलर भी डार्क है तो कोशिश करें कि उसके साथ आप लाइट कलर के कुशन रखें। डार्क और लाइट कलर के कॉम्बिनेशन से सोफे की लुक काफी अच्छी आती है। वहीं अगर आपका सोफा पूरा एक रंग का है तो आप प्रिंटेड कुशन कवरले सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःसफेद सोफा पर लगे चाय के दाग को इस तरह हटाएं
आजकल प्रिंटेड डिजाइन ट्रेंड मे है। किसी स्पेशल इवेंट या त्योहार के लिए आप भी प्रिंटेड कुशन कवर खरीद सकते हैं। लाइट कलर के सोफे के साथ प्रिंटेड कुशन कवर काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि रोजाना के लिए इस तरह के कुशन कवर लोग कम इस्तेमाल करते हैं।
जयपुरी प्रिंट के कुशन कवर रोजाना इस्तेमाल के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप सिंपल और डार्क कुशन कवर खरीदना चाहते हैं तो इस तरह के कुशन कवर ले सकते हैं। वहीं अगर आपका सोफा डॉर्क है तो आप जयपुरी प्रिंट को अवोइड कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
एक ही रंग और डिजाइन के कुशन कवर एक समय के बाद बोरिंग लगने लग जाते हैं। इससे बचने के लिए आप हर कुशन का एक अलग कलर रख सकते हैं। मल्टीकलर कुशन कवर दिखने में काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही समय-समय पर कुशन को रंग के हिसाब से बदला भी जा सकता है। अगर आपका सोफा डार्क है तो आप व्हाइट, ऑफ व्हाइट और लाइट ब्लू जैसे कलर के कुशन करव लें। वहीं अगर सोफा ही लाइट है तो ब्राउन और ब्लैक जैसे शेड खरीदें।
इसे भी पढ़ेंःये 5 खुशबूदार पौधे लगाने से महक उठेगा आपका गार्डन
सर्दियों के मौसम में ऊनी कुशन कवर का इस्तेमाल करना चाहिए जो सर्दी से भी बचाते हैं और देखने में भी आकर्षित लगते हैं। ऊनी कुशन कवर भी बहुत डिजाइन में मिलते हैं जिन्हें आप अपने सोफे के अनुसार खरीद सकते हैं। (घर पर सोफा कुशन साफ करने के आसान तरीके)
अपने घर के हिसाब से सोफे का चुनाव करें और सोफे के साथ मेल खाता कुशन कवर लें। इससे आपका सोफा काफी अच्छा लगेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Flipkart,paytm.com,Fibre2Fashion,AliExpress
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।