herzindagi
image

ठंड में भी दिखें ग्रेसफुल! इस बार ट्राई करें ये 5 बेस्ट विंटर सूट, जो रखेंगे आपको गर्म और स्टाइलिश

सर्दियां आते ही अलमारी से गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ जाता है। ठंड के मौसम में सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि कपड़े तो गर्म पहनने हैं, लेकिन लुक भी स्टाइलिश बना रहना चाहिए। खासकर महिलाओं के लिए ये बैलेंस बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आप सही विंटर सूट चुन लें, तो ये परेशानी खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है। यहां हम आपको ऐस कई सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको गर्म भी रखेंगे और खूबसूरत भी दिखाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 12:00 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। लोगों ने गर्म कपड़े न‍िकाल ल‍िए हैं। इस मौसम में मह‍िलांए और लड़क‍ियां बॉडी को गर्म रखने के साथ-साथ स्‍टाइल पर भी खास ध्‍यान देती हैं। व‍िंटर फैशन की बात करें तो ये स‍िर्फ ऊनी कपड़ों तक ही सीमि‍त नहीं है, बल्‍क‍ि ये एल‍िगेंट और ग्रेसफुल द‍िखने का भी समय होता है। अगर आप सर्दियों में अपनी खूबसूरती और एल‍िगेंस बनाए रखना चाहती हैं ताे आप ट्रेड‍िशनल कपड़ों को स्‍टाइल‍िश तरीके से कैरी कर सकती हैं।

विंटर सूट इसके ल‍िए एकदम बेस्‍ट ऑप्‍शन रहेगा। ये आपको ठंड से बचाते हैं, साथ ही एक क्लासी और स्‍टाइल‍िश लुक भी देते हैं। ये सूट मोटे फैब्रिक, डीप कलर्स और बेहतरीन टेक्सचर के साथ आते हैं, जो आपको किसी भी मौके पर ग्रेसफुल दिखाएंगे। अगर आप ऑफ‍िस में पहनने के ल‍िए कुछ व‍िंटर सूट की तलाश कर रही हैं, तो हम आपको ऐसे सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल ट्रेंड में हैं, बल्कि आपके स्टाइल कोशेंट को भी बढ़ाएंगे। आइए जानते हैं -

winter suit for women (1)

वूलन एम्ब्रॉयडरी सूट

अगर आप सर्दी में भी ट्रेड‍िशनल लुक चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वूलन सूट आपके ल‍िए सबसे बेस्‍ट रहेगा। ये सूट आपको स्‍टाइल‍िश लुक देगा। अगर आप इसे ऑफ‍िस पहन कर जाती हैं, तो हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा। इसकी खास बात ताे ये है क‍ि इस सूट में खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी का काम आपको गर्म रखेगा। इसके साथ आप शॉल या स्टोल कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में फैशन स्टाइल नहीं होगा खराब, जब स्टाइल करेंगी ये Peplum Velvet Suit

ऊनी फुल स्लीव सूट

अगर आपको कुछ ज्‍यादा ही ठंड जल्दी लगती है तो ऊनी सूट सबसे अच्छा रहेगा। मार्केट में आजकल बहुत ही हल्के और स्टाइलिश वूलन सूट मिल रहे हैं। ये पहनने में न तो बहुत हैवी लगते हैं और न ही ओल्‍ड फैशन्‍ड। आप चाहें तो पेस्टल कलर या गहरे शेड्स में ये सूट खरीद सकती हैं। साथ में एक खूबसूरत शॉल या वूलन दुपट्टा कैरी करें। इससे आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगेगा।

winter suit for women (2)

पश्मीना सूट

पश्मीना सूट सर्दियों का सदाबहार ट्रेंड है। ये न सिर्फ आपको गर्म रखेंगे, बल्कि इनका लुक बहुत रॉयल भी होता है। आप चाहें तो पश्मीना की एम्ब्रॉइडरी वाला सूट सेट या नॉर्मल प्रिंट वाला सूट भी पहन सकती हैं। पश्मीना का फैब्रिक हल्का होता है, इसल‍ि‍ए आप इसे ऑफ‍िस में द‍िनभर के ल‍ि‍ए पहन सकती हैं। फेस्टिव पार्टी के ल‍िए भी ये एक बेहतरीन ऑप्‍शन है।

फ्लैनल या ट्वीड सूट

अगर आप थोड़ी अलग और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो फ्लैनल या ट्वीड फैब्रिक वाले सूट ट्राई कर सकती हैं। ये फैब्रिक सर्दी में बॉडी को बहुत गर्म रखते हैं और इनका टेक्सचर काफी स्टाइलिश होता है। कॉलेज-गोइंग गर्ल्स और ऑफ‍िस जाने वाली महिलाओं के लिए ये सूट बहुत अच्छा रहेगा। आप इसे बूट्स और लॉन्ग कोट के साथ पहनेंगी तो आपका पूरा लुक और भी क्लासी लगेगा।

वेलवेट सूट

अगर आप क‍िसी फंक्‍शन या छोटी मोटी पार्टी के ल‍िए कोई बेस्‍ट ऑप्‍शन की तलाश कर रही हैं, तो वेलवेट सूट भी सही रहेगा। इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। सर्दियों में तो मह‍िलाएं ये सूट खूब पहनती हैं। इसे पहनने से न केवल आपका लुक शानदार नजर आता है, बल्‍क‍ि आपको ठंड भी नहीं लगती है। वेलवेट अनारकली या स्ट्रेट सूट सबसे अच्‍छा लगता है।

इसे भी पढ़ें: Winter Fashion:  सर्दियों में भी दिखेंगी स्टाइलिश, बस फॉलो करना होंगे ये 3 विंटर फैशन ट्रेंड

तो इस बार आप सर्दियों में इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम स्‍टाइल‍िश लगेगा। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Pinterest-Megan Parker

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।