हर कोई चाहता है कि उसका घर खुशबू से महके। यही कारण है कि आज मार्केट में घर को महकाने के लिए तरह-तरह के एअर फ्रेशनर मिलते हैं। सिर्फ अंदर से ही नहीं घर को बाहर से खुशबूदार बनाने के लिए भी लोग खुशबूदार पौधे लगाते हैं। लेकिन बावजूद इसके गार्डन से खुशबू नहीं आ पाती है। कभी पौधे मुरझा जाते हैं तो कभी फूल गार्डन को कुछ खास महकाने में असफल हो जाते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं गार्डन के लिए 5 शानदार पौधें जिन्हें लगाने से आपका पूरा गार्डन महक उठेगा। आइए जानते हैं गार्डन के लिए 5 बेस्ट खुशबूदार पौधों के बारे में।
रातरानी का पौधा लगाने से आपका पूरा गार्डन महक उठेगा। इस पौधे पर छोटे-छोटे फूल के गुच्छे आते हैं जो रात के वक्त खिलते हैं इसलिए इसे रातरानी कहा जाता है। रातरानी के पौधे को चांदनी के नाम से भी जाना जाता है। बहुत से लोग रातरानी को अपने गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। खुशबू के साथ-साथ वातावरण को शांत रखने के लिए भी इस पौधे को लगाने की सलाह दी जाती है। वास्तुशास्त्र में भी रातरानी के पौधे को बेहद फायदेमंद माना जाता है।
लैवेंडर के फूल अपनी खुशबू के लिए बहुत फेमस हैं। आमतौर पर गुलदस्ते को खुशबूदार बनाने के लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। बैंगनी रंग के ये फूल दिखने में भी बहुत उम्दा लगते हैं। लैवेंडर के फूल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदे बताए जाते हैं इसलिए बहुत सी दवाइयों को बनाने के लिए इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंःसफेद सोफा पर लगे चाय के दाग को इस तरह हटाएं
गार्डिनिया एक सदाबहार पौधा है जिसपर 12 महीने फूल खिलते हैं। हालांकि सर्दियों के दिनों में इस पौधे को थोड़ी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इन फूलों की खुशबू बहुत अच्छी होती है इसलिए इन्हें गंधराज के नाम से भी जाना जाता है। गार्डन के साथ-साथ घर को अंदर से भी खुशबूदार बनाने के लिए इस गार्डिनिया को गमले में लगाकर घर के अंदर रखा जा सकता है।
प्लूमेरिया के पौधे की सबसे बड़ी खासियत है इसके फूलों के प्रकार। इस पौधे पर फूल, पीले और नारंगी रंग के फूल आते हैं। ना सिर्फ फूलों के रंग बल्कि उनमें से आने वाली खुशबू भी अलग होती है। प्लूमेरिया के फूलों की खुशबू बहुत स्ट्रांग होती है।
इसे भी पढ़ेंःघर में रखा वेस्ट कपड़ा फेंके नहीं, ऐसे बनाएं बैग
आप अपने गार्डन को महकाने के लिए पैसीफ्लोरा पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौसम में पैसीफ्लोरा के फूल बहुत ज्यादा खिलते हैं।
इन फूलों की मदद से आपका पूरा गार्डन महक उठेगा। खुशबू के साथ-साथ ये फूल दिखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:cttcgarden, elenahendersonart, artof_tahiti/Instagram, shopify,ecoplant24
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।