
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका मेकअप, लुक और ड्रेसिंग सेंस सब कुछ खास लगे। इसके लिए वे तैयारियां भी बहुत पहले से कर लेती हैं। मेकअप तो हर कोई करा लेता है, लेकिन कई लोग हैं जो सिंपल सा नेल पेंट लगाकर पार्टी में चली जाती हैं। इससे कहीं न कहीं आपका लुक थोड़ा फीका लगने लगता है।
अगर आप भी अपनी फ्रेंड या रिलेटिव्स के यहां शादी या सगाई में जा रही हैं, तो हम आपके लिए Nail Art के ऐसे बेहतरीन डिजाइंस लेकर आए हैं, जो आपके लुक को कंप्लीट कर देंगे। खास बात तो ये है कि आपके ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह के आउटफिट के साथ ये खूब जचेंगे और आपके हाथों को एक खास चमक देंगे। आइए जानते हैं-
-1763615437062.jpg)
ये डिजाइन उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिन्हें लाल रंग पसंद है और वे अपने लुक को क्लासी रखना चाहती हैं। इसमें डार्क रेड कलर की नेल पेंट लगाई गई है, जो शादी और सगाई जैसे खास मौकों के लिए एकदम सही है। इसमें एक ट्विस्ट देने के लिए नाखून के नीचे वाले हिस्से (या कभी-कभी ऊपरी हिस्से) पर गोल्डन ग्लिटर को तिरछे (slant) तरीके से लगाया गया है। ये डिजाइन बहुत ज्यादा हैवी भी नहीं है, लेकिन गोल्डन ग्लिटर के कारण ये दूर से ही शाइन कर रहा है और आपके हाथों को रिच लुक देता है। ये इंडिया में शादी के लाल रंग के लहंगे या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Sagai Ke Liye Nail Art Designs: लहंगे के साथ मैच करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट, देखें डिजाइंस
-1763615457128.jpg)
ये डिजाइन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने लुक में ग्लैमर और एक्सट्रा शाइन चाहती हैं। इस नेल आर्ट में व्हाइट, न्यूड और सिल्वर ग्लिटर का यूज किया गया है। ये बहुत ही मॉडर्न और एलिगेंट लगता है। सबसे खास बात ताे ये है कि इसमें बड़े-बड़े स्टोन और क्रिस्टल (Stones and Crystals) का इस्तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह से थ्रीडी लुक देते हैं। ये स्टोन हर उंगली पर अलग-अलग पैटर्न में लगाए जाते हैं, जैसे किसी पर पूरी तरह से स्टोन की लेयर है, तो किसी पर सिर्फ किनारों पर। ये डिजाइन खासकर सगाई (Engagement) या रिसेप्शन जैसे इवेंट के लिए बहुत अच्छा है जहां आप वेस्टर्न गाउन पहन रही हों।

अगर आप शादी के लिए ट्रेडिशनल लेकिन बहुत रिच डिजाइन देख रही हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए है। इसमें बेस कलर तो डार्क रेड ही है, लेकिन असली खूबसूरती गोल्डन रंग के काम में है। इस डिजाइन में गोल्डन कलर से जो डिजाइन बनाए गए हैं, वो देखने में बिल्कुल मेहंदी या किसी रॉयल जेवर की तरह लगते हैं। साथ ही, बीच-बीच में छोटे लाल और सुनहरे क्रिस्टल भी लगाए गए हैं ताकि ये और ज्यादा शाइन करे। ये नेल आर्ट ट्रेडिशनल लुक के साथ बहुत अच्छा जाता है, खासकर जब आपकी ज्वेलरी में भी गोल्ड वर्क हो। ये आपके हाथों को एक रॉयल और शानदार फिनिश देता है।
-1763615484212.jpg)
ये डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो रेड या गोल्डन कलर की जगह कुछ अलग और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं। इसमें कई शेड्स के ग्रे और हल्के नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है। ये रंग आजकल बहुत ट्रेंड में है और बहुत सोफिस्टिकेटेड लगता है। इस डिजाइन का फोकस एक्सेन्ट नेल (Accent Nail) पर है, जिसमें बड़े सिल्वर क्रिस्टल और गोल्डन बीड्स को ज्वेलरी की तरह सेट किया गया है। बाकी उंगलियों पर सिंपल सॉलिड कलर रखा गया है, जो डिजाइन को बैलेंस्ड रखता है। ये डिजाइन सगाई के लिए या उन मौकों के लिए परफेक्ट है जहां आप इंडो-वेस्टर्न या लाइट कलर के आउटफिट पहन रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Green Nail Art: मेहंदी फंक्शन में ब्राइडल करवाएं ये ट्रेंडी ग्रीन Nail Art, देखें यूनिक डिजाइंस
-1763615493782.jpg)
अगर आप सगाई या शादी के किसी फंक्शन में नीले (Blue) रंग का आउटफिट पहन रही हैं या ठंड के मौसम से जुड़ी थीम चाहती हैं, तो ये डिजाइन परफेक्ट है। इसमें लाइट ब्लू और डार्क ब्लू कलर के अलग-अलग शेड्स का इस्तेमाल किया गया है। इस डिजाइन में भी एक या दो उंगलियों पर एक्सेन्ट वर्क किया गया है, जहां सफेद बेस पर चमकीले एक्वा और ब्लू कलर के स्टोन लगाए गए हैं। साथ ही, कुछ नाखूनों पर सिल्वर ग्लिटर का भी इस्तेमाल हुआ है, जो बर्फीली चमक जैसा लुक देता है।
ताे अगर आप शादी या सगाई के मौके पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ये Nail Art के यूनीक डिजाइंस आपके काम आ सकते हैं। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा।
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/Shutterstock/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।