सर्दियों के मौसम में टमाटर के पौधे ढेर सारे कलियां और फल निकलते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपनी छत पर अलग-अलग तरह के सब्जी के पौधे लगाते हैं। इसमें टमाटर का पौधा सामान्य है, लेकिन इसे लेकर जो समस्या बनी रहती है। अब ऐसे में लोग नर्सरी से खाद और पेस्टिसाइड खरीदकर लाते हैं, लेकिन इसके बाद मन मुताबिक परिणाम नजर नहीं आने पर मन उदास हो जाता है। अब ऐसे में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके टमाटर के पौधों में पत्तियां तो खूब आ रही है लेकिन फल छोटे रह जाते हैं या फिर गिनती के ही निकलते हैं। मुश्किल से पौधों में फूल आते हैं, पर वे झड़ जाते हैं। अगर आपने अपने घर के बगीचे में टमाटर का पौधा लगा रखा है, तो बता दें कि अक्टूबर का महीना इसके लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान पौधे को सही पोषण और देखभाल देकर आप उसकी फलन क्षमता को कई गुना बढ़ा सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको त3 ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस महीने के शुरुआती हफ्ते में करने से आप टमाटर के पौधों को भरपूर फल पा सकती हैं।
टमाटर के पौधे को भरपूर और बड़े फल देने के लिए सही समय पर पोषण और देखभाल की जरूरत होती है। अक्टूबर की शुरुआत, जब मौसम बदल रहा होता है, टमाटर के पौधों के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।
टमाटर के पौधे को घना और स्वस्थ रखने के लिए छंटाई बहुत जरूरी है। इसके लिए पौधे के मुख्य तने और शाखाओं के बीच से निकलने वाली छोटी-छोटी नई शाखाओं को को हाथों से तोड़कर या कैंची से काटकर तुरंत हटा दें।
पौधे के नीचे की तरफ की पीली या पुरानी हो चुकी पत्तियां हटा दें। ये पत्तियां रोग लगने का कारण बन सकती हैं।
अक्टूबर के पहले हफ्ते में नाइट्रोजन वाली खाद की मात्रा कम कर दें और पोटाश तथा फास्फोरस वाली खाद की मात्रा बढ़ा दें। पोटाश फलों को बड़ा और लाल बनाने में मदद करता है, जबकि फास्फोरस जड़ों और फूलों को मजबूत करता है।
कैसे बनाएं खाद?
पके केले के छिलके और एक चौथाई अंडे के छिलके का पाउडर मिलाकर पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।
अगर पौधों को हवा कम लगती है तो पॉलिनेशन फलों को बढ़ाने का काम करेगा। हवा कम मिलने के कारण फूलों में फल बनने में दिक्कत आती है। अगर आपके पौधे में फूल आने लगें, तो पौधे के मुख्य तने को हल्के हाथों से दिन में एक बार हिलाएं। इससे फूलों का पराग झड़कर आपस में मिलेगा और फल बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
साथ ही फलों के भार से अक्सर पौधा झुक जाता है या टूट जाता है। ऐसे में पौधे जैसे ही फल देने लगे, उसे मजबूत लकड़ी का सहारा दें।
इसे भी पढ़ें- कम मेहनत में घर पर ही उगाई जा सकती हैं ये 4 सर्दियों वाली सब्जियां, जानें बीज लगाने से हार्वेस्ट तक के टिप्स
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।