herzindagi
how to grow tomatoes in winter

Tomato Plant Care Tips: टोकरी भर-भर के टमाटर के पौधे में निकलेंगे फल, अगर अक्टूबर के पहले हफ्ते में करती हैं ये 3 काम; पड़ोसी भी चले आएंगे पूछने

अगर आप अपने घर के बगीचे में लगे टमाटर के पौधे पर टोकरी भर-भरकर फल पाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। नीचे जानें क्या हैं वे तरीके, जिससे पौधे में ज्यादा फल पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 18:17 IST

सर्दियों के मौसम में टमाटर के पौधे ढेर सारे कलियां और फल निकलते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपनी छत पर अलग-अलग तरह के सब्जी के पौधे लगाते हैं। इसमें टमाटर का पौधा सामान्य है, लेकिन इसे लेकर जो समस्या बनी रहती है। अब ऐसे में लोग नर्सरी से खाद और पेस्टिसाइड खरीदकर लाते हैं, लेकिन इसके बाद मन मुताबिक परिणाम नजर नहीं आने पर  मन  उदास हो जाता है। अब ऐसे में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके टमाटर के पौधों में पत्तियां तो खूब आ रही है लेकिन फल छोटे रह जाते हैं या फिर गिनती के ही निकलते हैं। मुश्किल से पौधों में फूल आते हैं, पर वे झड़ जाते हैं। अगर आपने अपने घर के बगीचे में टमाटर का पौधा लगा रखा है, तो बता दें कि अक्टूबर का महीना इसके लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान पौधे को सही पोषण और देखभाल देकर आप उसकी फलन क्षमता को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको त3 ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस महीने के शुरुआती हफ्ते में करने से आप टमाटर के पौधों को भरपूर फल पा सकती हैं।

टमाटर के पौधे में फल पाने के लिए क्या करें?

plant care tips

टमाटर के पौधे को भरपूर और बड़े फल देने के लिए सही समय पर पोषण और देखभाल की जरूरत होती है। अक्टूबर की शुरुआत, जब मौसम बदल रहा होता है, टमाटर के पौधों के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।

इसे भी पढ़ें-  Lemon Plant Growing Tips: नींबू के पौधे में चुपके से डालें 5 रुपये की यह 1 चीज, गुच्छे में निकलेंगे फल... आस-पास के लोग भी पूछने लगेंगे राज

प्रूनिंग का करें काम

 टमाटर के पौधे को घना और स्वस्थ रखने के लिए छंटाई बहुत जरूरी है। इसके लिए पौधे के मुख्य तने और शाखाओं के बीच से निकलने वाली छोटी-छोटी नई शाखाओं को को हाथों से तोड़कर या कैंची से काटकर तुरंत हटा दें।

पौधे के नीचे की तरफ की पीली या पुरानी हो चुकी पत्तियां हटा दें। ये पत्तियां रोग लगने का कारण बन सकती हैं।  

संतुलित खाद का इस्तेमाल

tomato plant pruning tips

अक्टूबर के पहले हफ्ते में नाइट्रोजन वाली खाद की मात्रा कम कर दें और पोटाश तथा फास्फोरस वाली खाद की मात्रा बढ़ा दें। पोटाश फलों को बड़ा और लाल बनाने में मदद करता है, जबकि फास्फोरस जड़ों और फूलों को मजबूत करता है।

कैसे बनाएं खाद?

पके केले के छिलके और एक चौथाई अंडे के छिलके का पाउडर मिलाकर पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।

पॉलिनेशन का रखें ध्यान

best fertilizer for tomato plants

अगर पौधों को हवा कम लगती है तो पॉलिनेशन फलों को बढ़ाने का काम करेगा। हवा कम मिलने के कारण फूलों में फल बनने में दिक्कत आती है। अगर आपके पौधे में फूल आने लगें, तो पौधे के मुख्य तने को हल्के हाथों से दिन में एक बार हिलाएं। इससे फूलों का पराग झड़कर आपस में मिलेगा और फल बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।

साथ ही फलों के भार से अक्सर पौधा झुक जाता है या टूट जाता है। ऐसे में पौधे जैसे ही फल देने लगे, उसे मजबूत लकड़ी का सहारा दें।

इसे भी पढ़ें- कम मेहनत में घर पर ही उगाई जा सकती हैं ये 4 सर्दियों वाली सब्जियां, जानें बीज लगाने से हार्वेस्ट तक के टिप्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।