अंडे के छिलके को कचरे के ढेर में फेंकने से पहले जान लें ये मजेदार हैक्स

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल बर्तनों, गहनों और सिंक को साफ करने के लिए किया जा सकता है। वहीं, अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कीटों को दूर भगाने के लिए भी किया जा सकता है।

 
empty egg shells good for

अक्सर सेहत से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन की बात होती है तो हो सकता है अंडा का नाम सबसे पहले आपने भी सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने अंडे के छिलके से घरेलू कामकाज में मिलने वाले फायदे के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो आज हम जानेंगे अंडे के छिलके का किन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। अंडा एक पौष्टिक भोजन है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है।

what can we do with egg shells

अंडे में प्रोटीन, विटामिन और खनिजों का अच्छा स्रोत पाया जाता है। अंडे के कुछ स्वास्थ्य लाभों में शामिल हैं। अंडे का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें उबालना या तलना। अंडे को उबालने से वे पोषक तत्वों को बरकरार रखते हैं। अंडे को तलने से वे अधिक कैलोरी और वसा प्राप्त कर सकते हैं। उबालने के बाद या तलने से पहले अंडे से निकलने वाला छिलका कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। अंडे के छिलकों के कई उपयोग हैं।

सफाई में करें इस्तेमाल:

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल बर्तनों, गहनों और सिंक को साफ करने के लिए किया जा सकता है। अंडे के छिलकों को कुचलकर और उन्हें पानी में मिलाकर आप एक नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अंडे के छिलके को बेकार समझकर फेंके नहीं, करें अपनी इन 8 समस्‍याओं को दूर

खाद के तौर पर करें इस्तेमाल:

अंडे के छिलके एक उत्कृष्ट खाद के तौर पर जाने जाते हैं। ये कैल्शियम कार्बोनेट में समृद्ध होते हैं, जो पौधों के लिए एक बेहतरीन पोषक तत्व मुहैया कराते हैं। अंडे के छिलकों को सुखाकर और पीसकर आप उन्हें अपने बगीचे में लगे पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

can we do with egg shells

कमाल पोस्ट के तौर पर इस्तेमाल करें:

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल रसदार फलों और सब्जियों, जैसे कि टमाटर और स्ट्रॉबेरी को पकाने के लिए किया जा सकता है। अंडे के छिलके अलग से नमी को अब्जॉर्ब कर लेते हैं और फलों को सड़ने से रोकते हैं।

पक्षियों के लिए कैल्शियम का स्रोत:

अंडे के छिलके एक कैल्शियम का बेहतरीन साधन है, जो पक्षियों के लिए जरूरी पोषक तत्व में से एक है। आप अंडे के छिलकों को कुचलकर और उन्हें पक्षियों के भोजन में मिला सकते हैं।

best tips for gardening through eggs

कीटनाशक के तौर पर करें इस्तेमाल:

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कीटों को दूर भगाने के लिए किया जा सकता है। अंडे के छिलकों को कुचलकर और उन्हें अपने बगीचे में छिड़क सकते हैं। इसके अलावा छिपकली को घर से निकालने के लिए आप खाली अंडे के खोल को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अंडे के खाली कवर को दीवार पर किसी कील में टांगना होगा।

इसे भी पढ़ें: जान लेंगी ये 5 गार्डनिंग टिप्स तो कभी नहीं फेकेगीं अंडों के छिलके

चेहरे का स्क्रब बनाने के लिए इस्तेमाल करें:

अंडे के छिलकों का इस्तेमाल चेहरे का स्क्रब बनाने के लिए किया जा सकता है। अंडे के छिलकों को कुचलकर और उन्हें थोड़े से पानी में मिलाकर आप एक नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं।

we do with egg shells

टूथपेस्ट के लिए कैल्शियम का स्रोत:

अंडे के छिलकों का उपयोग नेचुरल टूथपेस्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। अंडे के छिलकों को कुचलकर और उन्हें नारियल के तेल में मिलाकर आप एक नेचुरल टूथपेस्ट बना सकते हैं।

थोड़ी सी रचनात्मकता के साथ, आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल अपने घर और बगीचे में कई तरह से कर सकते हैं। अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करने के लिए ये सरल उपाय दिए गए हैं। अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करके आप अपने घर और बगीचे में इससे पैसे भी बचा सकते हैं और पर्यावरण की मदद कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP