herzindagi
compost making tips

लहसुन-प्याज के छिलके से बनाएं ऑर्गेनिक खाद, नोट कर लें ट्रिक्स

अगर आप घर में पौधे लगा रहे हैं, तो बाहर से खाद खरीदने के बजाय कूड़े की मदद से घर पर ही ऑर्गेनिक खाद बनाएं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत होगी, तो देर किस बात की आइए जानते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-08, 18:36 IST

क्या आप भी किचन में इकट्ठा होने वाला कूड़ा फेंक देती हैं, तो अब ऐसा न करें क्योंकि इसका इस्तेमाल नए पौधे को उगाने के लिए किया जा सकता है। जी हां, आप लहसुन के छिलके से लेकर प्याज के छिलके आदि का इस्तेमाल ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले फूड्स के छिलकों को अलग रखना होगा। हालांकि, इसमें थोड़ी मेहनत लगती है, लेकिन ऐसा करने से आपको आसानी हो जाएगी। आपको ज्यादा पुराना कूड़ा इस्तेमाल नहीं करना है, अगर आप ऐसा करेंगे तो उसकी बदबू से आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है।

आप एक से दो दिन पुराना कूड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे खाद आसानी से बन जाएगी, लेकिन कैसे? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि आप कूड़े की मदद से खाद कैसे बनाई जा सकती है।

खाद बनाने के लिए किन छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है? 

How compost is made from kitchen waste

यह तो आप सभी जानते हैं कि घर पर बनने वाली ऑर्गेनिक खाद सस्ती और बहुत असरदार होती है। साथ ही, आप घर पर एक नहीं बल्कि कई तरह से खाद बना सकते हैं। हालांकि, ऑर्गेनिक खाद को अलग-अलग तरीके से बनाने के लिए आपको डिफरेंट तरह का कचरा चाहिए होगा। 

वैसे तो आप सभी तरह का कूड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप लहसुन, प्याज, केले, चाय की पत्ती, संतरे या सब्जियों के छिलके का यूज करें। इन छिलकों से बनाई गई खाद आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।  

इसे जरूर पढ़ें- सीड ट्रे से सीडलिंग को कब करें ट्रांसप्लांट, जानें यहां

सेब के छिलके से कैसे बनाएं खाद? 

How compost is made from waste

पौधों में पोटेशियम की जरूरत को पूरा करने के लिए सेब के छिलके की खाद बेस्ट हो सकते है। आप सेब के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कहा जाता है कि इस तरह की खाद मिर्च के पौधों के लिए बेहद अच्छी होती है, लेकिन इसकी ग्रोथ में 3 महीने का समय लग सकता है। 

यह विडियो भी देखें

सामग्री

  • सेब के छिलके
  • गोबर की खाद
  • पानी
  • बाल्टी या कच्ची मिट्टी का गमला 

1- सबसे पहले एक साफ और सूखी जगह पर सेब के छिलके इकट्ठा करें। फिर इसे धूप में सुखा सकते हैं या एक दिन रख सकते हैं।  
2- फिर इसके बाद गोबर की खाद को पानी में भिगोकर रखें, ताकि ये अच्छी तरह से घुल जाए। थोड़ी देर बाद इसमें सेब के छिलकों को मिलाएं। इसके लिए एक बाल्टी में पहले खाद को डालें और फिर सेब के छिलके डालें।
3- अब इस मिश्रण को पानी के साथ मिलाएं,  ताकि खाद अच्छी तरह से बन जाए। इसके बाद मिश्रण को कच्ची मिट्टी के गमले में रखें और फिर इसे ठंडे स्थान पर रख दें, ताकि खाद ठंडी हो जाए और ठीक बन जाए।  
4- तैयार की गई सेब के छिलके की खाद पौधे में इस्तेमाल करें। यकीनन कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट दिखेगा।  

प्याज और लहसुन के छिलके से बनाएं खाद 

kitchen waste compost making tips

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल लहसुन और प्याज का किया जाता है। यही वजह है कि हमारे कचरे के डिब्बे में प्याज और लहसुन के छिलके सबसे ज्यादा होते हैं। 

मगर क्या आपको पता है इनके छिलके फेंकने के बजाय खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन कैसे? आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।  

सामग्री

  • प्याज और लहसुन के छिलके
  • गोबर की खाद
  • पानी
  • बाल्टी या कच्ची मिट्टी का गमला 

1- सबसे पहले एक साफ और सूखी जगह पर प्याज और लहसुन के छिलके इकट्ठा करें। फिर इसे धूप में सुखा सकते हैं या एक दिन रख सकते हैं।  
2- फिर इसके बाद गोबर की खाद को पानी में भिगोकर रखें, ताकि ये अच्छी तरह से घुल जाए। थोड़ी देर बाद इसमें प्याज और लहसुन के छिलकों को मिलाएं। इसके लिए एक बाल्टी में पहले खाद को डालें और फिर प्याज और लहसुन के छिलके डालें।
3- अब इस मिश्रण को पानी के साथ मिलाएं,  ताकि खाद अच्छी तरह से बन जाए। इसके बाद मिश्रण को कच्ची मिट्टी के गमले में रखें और फिर इसे ठंडे स्थान पर रख दें, ताकि खाद ठंडी हो जाए और ठीक बन जाए।  
4- तैयार की गईप्याज और लहसुन के छिलके की खाद पौधे में इस्तेमाल करें। यकीनन कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट दिखेगा।  

संतरे के छिलके की खाद 

What are  tips for composting

संतरे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फलों में से एक है, जिसका सर्दियों में ज्यादा पाया जाता है। मगर क्या आपको पता है कि संतरे के छिलके का भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाया जा सकता है, जिसे चेहरे पर पेस्ट बनाकर लगाया जाता है। 

साथ ही, अगर आप चाहें तो अपने पौधे के लिए खाद भी बना सकते हैं, बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों के मौसम में इन आसान हैक्स की मदद से सजाएं अपना बगीचा

सामग्री

  • संतरे के छिलके
  • गोबर की खाद
  • पानी
  • बाल्टी या कच्ची मिट्टी का गमला  

1- सबसे पहले एक साफ और सूखी जगह पर संतरे के छिलकेइकट्ठा करें। फिर इसे धूप में सुखा सकते हैं या एक दिन रख सकते हैं।  
2- फिर इसके बाद गोबर की खाद को पानी में भिगोकर रखें, ताकि ये अच्छी तरह से घुल जाए। थोड़ी देर बाद इसमें संतरे के छिलकों को मिलाएं। इसके लिए एक बाल्टी में पहले खाद को डाल दें।  
3- अब इस मिश्रण को पानी के साथ मिलाएं,  ताकि खाद अच्छी तरह से बन जाए। इसके बाद मिश्रण को गमले में रखें और फिर इसे ठंडे स्थान पर रख दें, ताकि खाद ठंडी हो जाए और ठीक बन जाए।  
4- तैयार की गईसंतरे के छिलके की खाद पौधे में इस्तेमाल करें। यकीनन कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट दिखेगा।   

 

तो अब आप भी छिलकों को फेंकने के स्थान उन्हें अपने गार्डन एरिया में इन तरीकों से इस्तेमाल करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।