Fertilizer for winter plants: सर्दियों का मौसम स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में मानव शरीर का ध्यान रखने के साथ-साथ फल-फूल और सब्जियों के पौधों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है।
सर्दियों के मौसम में सही समय पर सिंचाई के अलावा खाद नहीं, डालते हैं, तो पौधे बहुत जल्दी पीले पड़ जाते हैं या खराब होने लगते हैं। इसलिए जो गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो अपने साथ-साथ अपने गार्डन को भी हेल्दी रखना पसंद करते हैं।
अगर आपको गार्डनिंग करना पसंद हैं और आप यह नहीं चाहते हैं कि ठंड के मौसम में पौधे खराब हो, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेस्ट खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सर्दियों में इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है।
एप्सम साल्ट का इस्तेमाल पौधे में करें (Uses of Epsom Salt in Plant)
शायद आप एप्सम साल्ट के बारे में जानते होंगे, अगर नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एप्सम साल्ट सर्दियों के मौसम में फल-फूल या सब्जियों के पौधों के लिए एक बेस्ट खाद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ भी होती है और फल-फल भी अधिक खिलते हैं।
एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करने का तरीका (How to use Epsom Salt in plant)
- इसके लिए 1-2 मीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे मिक्स कर लीजिए।
- इधर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज करें। अगर मिट्टी में जंगली घास है तो उसे अलग कर दें।
- अब मिश्रण को मिट्टी में डालकर मिट्टी को बराबर कर लें।
- नोट: इस खाद का इस्तेमाल महीने में 1 बार से अधिक न करें।
- नोट: आपको बता दें कि एप्सम साल्ट पौधों में मैग्नीशियम और सल्फर पोषक तत्व प्रदान करता है, जिसकी वजह से पौधे हरे भरे रहते हैं।
सरसों की खली (Uses of Mustard Cake in Plant)
सरसों की खली किसी भी पौधे के लिए एक बेस्ट खाद है। सर्दियों के मौसम में फल-फूल या सब्जियों के पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं हो रही है, तो सरसों की खली का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सरसों की खली के इस्तेमाल से सिर्फ पौधे की ग्रोथ ही नहीं बढ़ती है, बल्कि इसके इस्तेमाल से फल-फूल भी अधिक होते हैं और पौधों में किसी भी तरह के कीड़े भी नहीं लगते हैं।
सरसों की खली का इस्तेमाल पौधे में कैसे करें? (How to use Mustard Cake in plant)
- सबसे पहले सरसों की खली को 1-2 लीटर पानी में डालकर 1 दिन के लिए छोड़ दें।
- अगले दिन सरसों की खली को पानी से निकालकर मैश कर लें।
- इधर गमले की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
- अब मैश सरसों की खली को मिट्टी में डालकर अच्छे से बराबर कर लें।
- नोट: सरसों की खली को महीने में एक बार से अधिक न करें।
केले के छिलके का इस्तेमाल पौधे में करें (Banana Peel for Fertilizers)
हम और आप केला खाने के बाद छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केले के छिलके सर्दियों के मौसम में पौधों के लिए रामबाण सहित हो सकते हैं।
केले के छिलके से पौधे की जड़ें मजबूत तो होती है साथ में पौधे हरे-भरे भी रहते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधों में फल-फूल भी अधिक संख्या में खिलते हैं।
केले के छिलके का इस्तेमाल पौधे में कैसे करें? (How to use Banana Peel in plant)
- इसके लिए 2-3 केले के छिलके को 1/2 लीटर पानी में डालकर 1 दिन के लिए छोड़ दें।
- अलगे दिन केले के छिलके को और पानी को अलग कर लें।
- इधर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लीजिए और पानी को डालकर मिट्टी को बराबर कर लें।
- इससे पौधे की ग्रोथ काफी तेजी से होती है और सर्दियों में पौधे खराब भी नहीं होते हैं।
- नोट: केले के छिलके को सड़ाने के बाद खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐसी अन्य कई खाद हैं, जिन्हें सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जैसे-बची हुई चायपत्ती, सेब, नारंगी के छिलके। इसके अलावा लकड़ी की राख को भी पौधों में डाला जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों