Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सदाबहार पौधे: इन पौधों पर साल भर खिलते हैं फूल

    क्या आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में साल भर फूल खिलते रहें? हमेशा फूल देने वाले ये पौधे अपने बाग में लगाएं।  
    author-profile
    • Bhagya Shri Singh
    • Editorial
    Updated at - 2022-03-31,16:21 IST
    Next
    Article
    rose plant main

    हरियाली भला किसे नहीं पसंद होती है? हरे-भरे लहलहाते पेड़-पौधे जहां तन और मन को फ्रेशनेस से भर देते हैं वहीं हवा को साफ कर वातावरण को भी शुद्ध बनाते हैं। यही वजह है कि कई लोग मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने के बावजूद भी अपने टैरेस एरिया को भी एकदम गार्डन की तरह सजाते हैं। वहीं कुछ लोग फार्म हाउस बनवाना भी पसंद करते हैं। ज्यादातर पेड़-पौधे बारिश के मौसम में ही लगाए जाते हैं क्योंकि इस मौसम में ही पौधों की बढ़त होती है। वहीं कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो अलग-अलग मौसम के हिसाब से लगाए जाते हैं ताकि उन्हें पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके।

    क्या आपको भी पेड़-पौधों का शौक है? बिना मौसम की चिंता किए हुए क्या आप चाहते हैं कि आपकी बगिया पूरे साल भर फूलों से गुलजार रहे? अगर हां, तो अब आप अपनी इच्छा के अनुसार ऐसा कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताएंगे जिनमें साल भर फूल आते हैं। तो अब आप बिना किसी टेंशन के अपने गार्डन, प्लांटर या टैरेस गार्डन में इन सदबहार पौधों को जगह दे सकते हैं।

    गुड़हल का पौधा

    hibiscus

    गुड़हल के पौधे में सुर्ख लाल रंग के फूल आते हैं। बीच में एक खूबसूरत स्टिग्मा होता है। अगर आप हाईब्रिड गुड़हल लेते हैं तो इसमें पीले, सफेद और गुलाबी के आलावा कई रंग के गुड़हल के फूल मिल सकते हैं। गुड़हल का पौधा काफी लो मेंटिनेंस भी होता है। लेकिन कई बार इसपर सफेद कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में माली की देखरेख में इसकी उचित देखभाल करें तो ये पौधा आपको साल भर फूल देता रहेगा।

    इसे भी पढ़ें: बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

    कैना लिली

    Calla lily

    बड़ी पत्तियों वाले इस पौधे में काफी बड़े और सुंदर फूल आते हैं। लाल, गुलाबी, पीले, नारंगी और क्रीम रंग के छींटे होते हैं। इस वजह से ये फूल काफी यूनीक दिखते हैं। कैना लिली पर भी साल भर फूल आते हैं। आप अपने सदाबहार गार्डन के लिए इस फूल का चुनाव भी कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

    चंपा का पौधा

    champa

    ज़्यादातर भारतीय इस पौधे को अपनी बगिया में लगाना पसंद करते हैं। ये फूल बीच में पीले और किनारे पर सफेद होते हैं। इसके अलावा भी ये फूल आपको हाईब्रिड वैरायटी में कई प्यारे रंगों में मिल जाएंगे। साल भर खिलने वाले इन फूलों की मादक खुशबू किसी का भी मन मोह सकती है।

    गुलाब

    अलहदा खूबसूरती के कारण गुलाब को फूलों का राजा कहना गलत नहीं होगा। सुर्ख लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। हाईब्रिड वैरायटी में गुलाब नीला, काला, सफेद, गुलाबी, पीला और नारंगी के अलावा कई रंगों में आता है। इसकी भीनी महक काफी प्यारी होती है। ठीक से देखभाल की जाए और समय पर खाद-पानी दिया जाते तो गुलाब के पौधे में साल भर फूल आते हैं।

    Recommended Video

    बोगनवेलिया

    अगर ठीक से देखरेख की जाए तो ये पौधा साल भर फूलों से लदा रह सकता है। बोगनवेलिया के पौधे में लाल, सफेद, पीले और मैजेंटा रंग के फूल आते हैं। इसके फूल अलग-अलग आकार के होते हैं। आप इसे रेलिंग के सहारे लता की तरफ ऊपर की तरफ भी चढ़ा सकते हैं। बोगनवेलिया लो मेंटिनेंस पौधा है। इसमें ज्यादा पानी डालने या बहुत खाद देने की जरूरत नहीं होती है। ये पौधा ज़्यादातर पोषक तत्व मिट्टी से ही सोखता है। ऐसे में अगर आप बोगनवेलिया लगा रहे हैं तो इसके ड्रेनेज का पूरा ख्याल रखें और इसे दिन में 5 से 6 घंटे धूप में जरूर रखें। ये इसकी सही बढ़त के लिए जरूरी है।

    साल भर फूल देने वाले इन पौधों को आप भी अपने गार्डन में लगाकर इसे गुलजार बना सकते हैं, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।

    image credit: pixabay/wallpapaercrave

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi