herzindagi
Weekend restaurant review

The Weekend Review: इंस्टा फेमस स्पॉट्स के साथ है स्वादिष्ट फूड कॉम्बो, कुछ ऐसा था हमारा एक्सपीरियंस

नोएडा के गार्डन्स गैलेरिया मॉल में हमने The Weekend रेस्त्रां का रिव्यू किया। जानिए वहां कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस। 
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 12:37 IST

इन दिनों इंस्टा वर्दी रेस्त्रां का चलन काफी बढ़ गया है और अगर कोई रेस्त्रां बेहतर खाने के साथ-साथ ऐसे स्पॉट्स दे जो सोशल मीडिया पर धूम मचा दें तो क्या ही बात हो। हरजिंदगी की टीम दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग रेस्त्रां पर जाकर फूड रिव्यू करती है और इस बार हम गए नोएडा के गार्डन्स गैलेरिया मॉल में स्थित The Weekend रेस्त्रां में। रिव्यू करने के साथ-साथ एक बात मैं आपको बता दूं कि इस रेस्त्रां में ब्रंच का स्पेशल मेन्यू है और सर्दियों के लिए परफेक्ट फूड स्पॉट्स भी।

सिलसिलेवार तरीके से इसका रिव्यू करते हैं और आपको बताते हैं कि हरजिंदगी की तरफ से इस रेस्त्रां को कितने स्टार मिलते हैं।

जगह और इंस्टाग्राम स्पॉट्स

इस रेस्त्रां का एम्बियंस बहुत ही ज्यादा अच्छा है। अगर आप एक कोजी फीलिंग वाले रेस्त्रां को ढूंढ रही हैं जहां आप अपने किसी खास के साथ ब्रंच डेट पर जा सकें या फिर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सर्दियों की अलसाई सुबह में कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहती हैं तो ये जगह बेहतरीन साबित होगी। एक बात जिसने मेरा ध्यान खींचा वो था यहां की दीवारों का टेक्सचर और डेकोर।

insta worthy restaurant

आप किसी भी एंगल से तस्वीरें खींचें यहां पर बहुत ही अच्छा लुक आएगा। दो अलग सीटिंग एरिया हैं और यहां पर काफी बड़ी जगह है जो पार्टी होस्ट करने के लिए भी एकदम सही है। अगर आपको वार्म और कोजी स्पॉट चाहिए तो ये एक अच्छा ऑप्शन है।

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली NCR के इस रेस्टोरेंट में मिलेगा कश्मीरी व्यंजनों का असली स्वाद, आप भी करें ट्राई

3 कोर्स ब्रंच मील

अब बात करते हैं फूड की क्योंकि इंस्टाग्राम और फोटोज से तो पेट भरेगा नहीं। यहां ब्रंच के लिए 3 कोर्स मील ऑप्शन उपलब्ध है जो वेज और नॉनवेज दोनों ऑपशन्स में होगा। इसके साथ मॉकटेल और कॉकटेल दोनों के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से डिशेज चुन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

restaurant reviwq

स्टार्टर्स

स्टार्टर्स में हमने बॉकचॉय विद बर्न्ट गार्लिक और बार्बेक्यू चिकन विंग्स ट्राई किए। हालांकि, पनीर स्टार्टर और चिकन का एक और स्टार्टर ऑप्शन उपलब्ध था। अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं तो आपको यहां का बार्बेक्यू चिकन जरूर ट्राई करना चाहिए। ये बहुत ही स्वादिष्ट था और साथ ही साथ इसकी मैरिनेशन सॉस एकदम परफेक्ट। जिन लोगों को बार्बेक्यू अच्छा लगता है उनके लिए तो ये परफेक्ट होगा।

food review of the restaurant

बॉकचॉय उन लोगों को अच्छा लगेगा जिन्हें एग्जॉटिक वेजिटेबल्स का शौक है। इसके फ्लेवर थोड़े टोन डाउन थे और यही इस डिश को खास बना रहा था। अगर आप वीगन या वेजिटेरियन हैं तो ये डिश आपके लिए सही होगी।

स्टार्टर्स की एक और बात जो ध्यान देने लायक थी वो ये कि यहां भरपूर पोर्शन दिया गया था। अगर आपको ज्यादा भूख नहीं है तो इसमें ही पेट भर जाएगा।

मेन कोर्स

मेन कोर्स की बात करें तो यहां भी वेज और नॉन वेज बहुत तरह के ऑप्शन उपलब्ध हैं जो मेनू में से चुनकर आप ट्राई कर सकती हैं। हमने एग्जॉटिक वेजिटेबल डिम सम, फ्राइड राइस, ग्रीन थाई करी, ग्रिल्ड फिश विद एग्जॉटिक वेजिटेबल्स ट्राई की। वैसे अगर आपको चिकन पसंद है तो चिकन के कई ऑप्शन भी उपलब्ध थे।

food review for the weekend

मेन कोर्स लाजवाब था और अगर आप नॉन-वेज प्रेमी हैं तो ग्रिल्ड फिश जरूर अच्छी लगेगी। बासा मछली का पूरा फ्लेवर इसमें मौजूद था।

इसे जरूर पढ़ें- Tasty Adda: दिल्ली के इस रेस्तरां में मिलेगा ऑथेंटिक नेपाली और तिब्बती खाने का स्वाद, आप भी करें ट्राई

ड्रिंक्स

खाने के साथ-साथ यहां कई तरह के ड्रिंक ऑप्शन्स भी उपलब्ध थे और हमने वर्जिन सांगरिया और ब्लू लगून ट्राई करने के बारे में सोचा। सांग्रिया का फ्लेवर काफी रिफ्रेशिंग था और साथ ही साथ ब्लू लगून का टेस्ट भी अच्छा था। मुझे पर्सनली सांगरिया ज्यादा पसंद आया वैसे और भी कई तरह के ऑप्शन्स उपलब्ध थे।

View this post on Instagram

A post shared by Krati Purwar (@kratipurwar)

डेजर्ट

यहां पर अलग-अलग मूस ऑप्शन्स थे और हमने चॉकलेट मूस ट्राई किया। अगर आपको मेरी तरह मीठा खाने का शौक है तब तो ये आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी क्रीमी भी था। इसे गिल्टी प्लेजर समझा जाए तो गलत नहीं होगा।

dessert and food review

कीमत के हिसाब से एक्सपीरियंस

अगर आप कॉकटेल वाला ब्रंच लेते हैं तो 2499 रुपये प्लस टैक्स आपको चुकाने होंगे और नॉन कॉकटेल्स वाला ब्रंच मेनू 1499 रुपये में होगा। अगर आप एक प्लेजर एक्सपीरियंस चाहते हैं तो ये प्राइस बुरा नहीं है।

हां, कुछ एक चीजें अप टू द मार्क नहीं हैं जैसे थाई करी का स्वाद उतना अपीलिंग नहीं था। मैंने अन्य प्लेसेस में भी ये ट्राई की हुई है, लेकिन अधिकतर चीजें को मैंने खाईं वो काफी स्वादिष्ट थीं और सर्विस एक्सपीरियंस अच्छा था। तो अगर आपको एक वीकएंड डेट प्लान करती हैं तो द वीकेंड को चुना जा सकता है।

क्या आपकी नजर में कोई ऐसा रेस्त्रां है जिसका रिव्यू कर हम आपको जानकारी दें? अगर है तो उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।