herzindagi
Budget-friendly coffee shops Noida

Coffee Cafes In Noida: नोएडा में Coffee Date के लिए बेस्ट हैं ये कैफेज, विंटर में मिलेगा कोजी माहौल

Best Coffee Cafes In Noida: यदि आप भी अपने पार्टनर संग कॉफी डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो आज हम आपको नोएडा एक कुछ फेमस कैफेज के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आप कॉफी एन्जॉय करते हुए कोजी वाइब भी फील कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 14:50 IST

सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के साथ गर्मागर्म चीजों को खाने-पीने के लिए भी बेहतरीन होता है। वहीं अगर आपका पार्टनर या बॉयफ्रेंड साथ हो फिर तो आपका दिन और भी ज्यादा खास हो जाता है। ठंड के दिनों में हर कोई एक सुकून भरी आरामदायक जगह और गर्म खाने-पीने की चीजों की तलाश में रहता है। जहां कुछ देर बैठकर आरामदायक फील किया जा सके। यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही हैं और अपने पार्टनर या बॉयफ्रेंड संग कॉफी डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं तो यह टाइम बेस्ट है। अगर आप नोएडा में रहती हैं और कॉफी पीने के लिए बजट फ्रेंडली और शानदार कैफेज की तलाश में हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही शानदार स्पॉट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां आप पार्टनर संग घंटों बैठकर गर्मागर्म कॉफी पीते हुए शांति, सुकून और मी-टाइम एन्जॉय कर सकती हैं। इन कैफेज का कोजी माहौल आप दोनों का दिन बना देगा और आपको हर बार यहां आने का दिल करेगा। आइए फिर देख लेते हैं इन कॉफी कैफेज के नाम जो कि आपको और आपके पार्टनर को एक शानदार एक्सपीरियंस देंगे।

कॉफी डेट के लिए नोएडा के बेस्ट कॉफी कैफेज

अगर आप नोएडा रहती हैं तो आप नीचे बताए जा रहे इन कैफेज को एक बार अपने पार्टनर संग जरूर एक्सप्लोर करें।

बिग येलो डोर नोएडा 104 (Big Yellow Door)

यदि आप नोएडा में रहती हैं और साथ ही कॉफी लवर भी हैं तो नोएडा के सेक्टर-104 में स्थित बिग येलो डोर कैफे को बिल्कुल मिस नहीं करें। यह कैफे आपके पार्टनर संग कॉफी डेट पर जाने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां का शांति और सुकून भरा माहौल आपका दिल जीत लेगा। इस कैफे में आर्टिफिशियल प्लांट्स की डेकोरेशन देखकर आपको एकदम प्रकृति के करीब होने जैसा एहसास होगा। यहां का एम्बियंस देखने के बाद आपको हर बार इस जगह पर आने का दिल करेगा। और ऐसे में पार्टनर संग कॉफी पीने का मजा भी दोगुना हो जाएगा। इनके यहां आपको सभी चीजें काफी बजट में मिलेंगी।

coffee cafe in noida

द हेवन कॉफी हाउस, नोएडा 117 (The Haven Coffee House)

नोएडा के सेक्टर 117 में द हेवन कॉफी हाउस भी आप पार्टनर संग एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह छोटा सा कैफे बेहद ही प्यारा लगता है। इस जगह पर आपको एकदम अलग ही शांति भरा वातावरण देखने को मिल जाएगा। जहां आपको दोनों बेहतरीन कॉफी पीने के साथ घंटों बैठकर प्यार भरी बातें कर सकते हैं। इस अलावा इस कैफे में आपको एक छोटी सी लाईब्रेरी भी देखने को मिल जाएगी। जहां ढेरों बुक्स रखी होंगी। ऐसे में यदि आप बुक लवर हैं तो फिर तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात है। कॉफी के साथ यहां के स्नैक्स भी काफी टेस्टी है।

ये भी पढ़ें: अपने BFF के साथ कॉफी डेट पर जाना हो तो परफेक्ट हैं ये 5 कैफेज

delhi ncr best coffee cafe

रोस्ट्री कॉफी हाउस, नोएडा 144 (Roastery Coffee House)

अपने पार्टनर संग नोएडा में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए सेक्टर 144 में रोस्ट्री कॉफी हाउस भी परफेक्ट रहेगा। यहां की कॉफी का स्वाद बेहद लाजवाब होता है। इनके यहां आपको इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के स्पेस मिलेंगे। ऐसे में आप चाहे तो वहां बैठकर भी कॉफी डेट को एन्जॉय कर सकती हैं। इस कैफे को काफी अच्छे तरीके से डेकोरेट किया गया है। यहां आपको कॉफी की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। साथ ही, सभी चीजों के रेट भी किफायती है।

ये भी पढ़ें: Best Street Food Noida: स्ट्रीट फूड के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये 3 जगहें, जरूर करें एक्सप्लोर

coffee date spots in noida

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।