बारिश के मौसम में चटपटी चाट खाने का है मन? लखनऊ के इन फेमस हॉटस्पॉट्स को न करें मिस

Lucknow famous chaat stalls: यदि बारिश का मौसम देखकर आपका भी मन चटपटी चाट खाने का करता है और आप नवाबों के शहर लखनऊ से हैं तो आज हम आपको यहां की फेमस चाट स्टॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप जरूर एक्सप्लोर करें।
chat recipe

बारिश का मौसम शुरू होते ही हमें गर्मागर्म चटपटी चीजें खाने के मन करने लगता है। ऐसे में हमारे दिमाग में सबसे पहले टेस्टी चाट और पकौड़े के अलावा कोई आइडिया नहीं आता है। ये दोनों चीजें अधिकतर हर किसी को पसंद भी होती हैं। चाट का नाम जुबान पर आते ही मुंह में पानी आ जाता है। बारिश में तो चाट खाने के मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ अपनी मेहमाननवाजी और जायकेदार व्यंजनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। देशभर के लोग यहां शॉपिंग के अलावा टेस्टी व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं।

ऐसे में यदि आपको भी बारिश का मौसम आते ही चाट खाने का मन करे और आप नवाबी नगरी से ताल्लुक रखती हैं, तो आज हम आपको लखनऊ की मशहूर चाट स्टॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप मानसून के मौसम में हल्की बारिश के बूंदों के बीच इन टेस्टी और अलग-अलग तरह की चाट का जायका ले सकती हैं। अगर आपने लखनऊ की इन जगहों को एक बार एक्सप्लोर कर लिया तो आपको यहां बार-बार आने का दिल करेगा। लखनऊ की पुरानी गलियों में आज भी सालों पुराना स्वाद बरकरार है। फिर चलिए फिर देर किस बात की आज हम आपको इस आर्टिकल में लखनऊ के उन फेमस चाट हॉटस्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे आपको बारिश के मौसम में बिल्कुल मिस नहीं करना है।

लखनऊ की फेमस चाट की दुकानें

आज इस आर्टिकल में हम आपको नवाबों के शहर लखनऊ की प्रसिद्ध चाट स्टॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां पहुंचकर आप भी चटपटी चाट का मजा ले सकshukla chaat lucknowती हैं।

शुक्ला चाट हाउस

राजधानी लखनऊ के फेमस बाजारों में से एक हजरतगंज में स्थित शुक्ला चाट हाउस 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इनकी शॉप की चाट का मजा बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी ले चुके हैं। इनके यहां आपको टिक्की, आलू चाट के अलावा पानीपुरी, दही वड़ा, पापड़ी चाट भी मिल जाएगी। इनकी सिग्नेचर चाट आलू टिक्की चाट है। जिसको खाने के लिए यहां सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। इनकी दुकान काफी छोटी सी है इसके बाद अभी यहां लोगों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। यह सभी मसालों को घर में भी पीसकर तैयार करते हैं। इनकी चाट की कीमत 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है।

ये भी पढ़ें: यहां कचौड़ी की 15 से ज्यादा हैं वैरायटी...गुरुग्राम का The Kachori Story रेस्तरां नए कॉन्सेप्ट से लोगों को कर रहा है प्रभावित

dixit chaat bhandar lucknow

दीक्षित चाट हाउस

यदि आपको तीखे और चटपटे खाने के शौक है तो आपके लिए दीक्षित चाट हाउस बेस्ट ऑप्शन है। इनकी दुकान लखनऊ के कस्तूरबा मार्ग पर स्थित है। दीक्षित चाट हाउस पर आपको मटर चाट, पापड़ी चाट, दही टिक्की चाट मिल जाएंगी। यह दुकान करीब 40 साल पुरानी है और आजतक इनकी चाट का स्वाद पहले की तरह है। यदि आपने दीक्षित जी की चाट को एक बार खा लिया तो आपको हर बार यहां आने के दिल करेगा। इनकी चाट की कीमत मात्र 40 रूपये से लेकर 75 रुपये तक के बीच है। ऐसे में स्वाद के साथ यह शॉप बजट फ्रेंडली भी है।

ये भी पढ़ें: देहरादून के ये फूड जॉइंट्स से बहुत पॉपुलर, मात्र 100 रुपये में खा सकते हैं अपनी फेवरेट चीजें

jain chaat lucknow

जैन चाट भंडार

बारिश के मौसम में आपको यदि घर की तरह पारंपरिक चाट का स्वाद लेना है तो फिर चले आइए जैन चाट भंडार। इनकी दूकान लखनऊ के लालबाग में स्थित है। इनकी टिक्की चाट की खुशबू आपको इनकी शॉप पर दूर से ही खींचकर ले जाएगी। यह शॉप काफी छोटी सी है और काफी साल पुरानी है। इस दुकान के गोलगप्पे भी काफी टेस्टी हैं। जैन चाट भंडार पर आप टिक्की चाट, मटर चाट, सेव पुरी, राज कचौड़ी और दही भल्ला जैसी चीजों का मजा ले सकती हैं। इनकी दुकान पर खुलने के बाद से ही लोगों की भीड़ लग जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP