कुल्फी फालूदा से लेकर चाट तक खाने-पीने की इन चीजों के लिए फेमस है करोल बाग मार्केट

दिल्ली फेमस है अपने स्ट्रीट फूड, लोकल मार्केट और टूरिस्ट प्लेस के लिए। ऐसे में आज हम आपको ले चलते हैं, दिल्ली के फेमस करोल बाग मार्केट में, जहां कि इन फेमस चीजों को जरूर चखें।

 
famous food in karol bagh
famous food in karol bagh

दिल्ली में रह रहे हो और खाने-पीने की चीजों को एक्सप्लोर न किया हो यह कैसे पॉसिबल है। दिल्ली में शॉपिंग के लिए जितना ज्यादा मार्केट फेमस है, उतना ही यहां के स्ट्रीट फूड भी मशहूर है। दिल्ली की चाट हो या छोले कुलचे, चांदनी चौक के पराठे या करोल बाग के छोले भटूरे ये कुछ फेमस फूड हैं, जो दिल्ली वाले खूब खाना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप त्योहार और शादी के सीजन में करोल बाग शॉपिंग के लिए जा रहे हैं और आपको कुछ चटपटा और टेस्टी खाना है, तो करोल बाग की इन फेमस चीजों को जरूर ट्राई करें।

पालक पनीर ग्रेवी वाले छोले भटूरे और चावल

karol bagh Famous food

दिल्ली में वैसे तो छोले भटूरे कहीं भी मिल जाएंगे, लेकिन करोल बाग में किशन छोले भटूरे वाले का छोले सबसे अलग है। यहां आपको भटूरे तो हर कहीं की तरह सेम स्वाद में मिलेगी, लेकिन इनके भटूरे बहुत अलग और स्वादिष्ट है। यहां के छोले में पालक-पनीर का स्वाद मिलता है, जो छोले के स्वाद को अलग बनाते हैं। आप छोले भटूरे की जगह छोले चावल भी खा सकते हैं।

बॉम्बे सैंडविच 40 रुपये

बॉम्बे सैंडविच वाली शॉप से आप सैंडविच का स्वाद ले सकते हैं। यहां आपको 40 रुपये में हेल्दी और टेस्टी सैंडविच खाने को मिलेगा। बॉम्बे सैंडविच पिछले 12-13 साल से करोल बाग में अपनी शॉप लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कैसे पता करें आम पका है कि नहीं, बिना काटे ऐसे जानें

दिल वाली टिक्की और गुड़ अमचूर की चटनी

What is Karol Bagh famous for

आलू टिक्की तो नॉर्मल गोल-गोल होती है, लेकिन करोल बाग की सिंधी कॉर्नर में मिलने वाली दिल वाली टिक्की बहुत टेस्टी और यूनिक होती है। दिल वाली टिक्की में स्वादिष्ट दाल स्टफिंग और गुड़ अमचूर की चटनी मिलती है। यह दोनों ही बहुत टेस्टी होती है।

छोले कुलचे रविराज चौक 50 रायता

दिल्ली की हर गली और मोहल्ले में छोले-कुलचे का स्वाद मिलेगा। हर कहीं का छोले कुलचे अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट है, लेकिन करोल बाग में मिलने वाला रवि राज चौक का छोले कुलचे सभी में अलग और किफायती है। यहां आपको 50 रुपये में 3 मैदे के कुलचे और 2 सूजी वाले कुलचे छोले और आलू चाट के साथ मिलता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में पसंद है दही-चावल खाना? इन तरीकों से बनाएं उसे लाजवाब

कुल्फी फालूदा

top  street food in karol bagh

रोशन की कुल्फी से कुल्फी फालूदा न खाया तो फिर क्या ही खाया। रोशन की कुल्फी का यह दुकान 60-70 साल से करोल बाग में है और यह बाकी जगह से थोड़ा एक्सपेंसिव है, लेकिन इनकी कुल्फी और फालूदा का स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP