खाना खाना किसे पसंद नहीं है? क्या खाना सिर्फ पेट भरने के लिए खाया जाता है? अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो हम आपको ये बताना चाहेंगे कि ऐसा नहीं है क्योंकि खाना सिर्फ पेट भरने के लिए ही नहीं खाते बल्कि इसके स्वाद हमेशा ही आपका mood बदलने में कामयाब होता है। हर साल जिस तरह से कई नई चीज़ें आप सीखती हैं उसी तरह से हर साल नए food trends भी set होते हैं जो आपको आने वाले कई सालों तक याद रहते हैं। किसी ने खूब कहा है कि हम खाना खाने के लिए ही जीते हैं। सही बात है कमाते हैं तो ही खाते हैं खाते हैं तो ही जीते हैं। साल 2017 जाने वाला है लेकिन इस साल खाने का वो स्वाद जो आपको आने वाले कई सालों तक याद रहेगा, जिसने आपके ज़ायके को इस कदर बदल दिया कि आप अब तक जो खाती आई हैं उससे हटकर अब ये खाने लगी हैं वो food कौन से हैं। हमारे मतलब है कि 2017 के वो food trends कौन से हैं जिसने इस साल आपके किचन में खास जगह बनायी है। खाने की ऐसी नई चीज़ें जिन्हें आपने अभी तक इससे पहले कभी try नहीं किया था और अब आपको उन्हे खाने की आदत हो गई है। ये ऐसा खाना है जो healthy भी है और tasty भी है। इंडियन फूड इंडस्ट्री इस तरह से हर रोज़ बदल रही है कि आपको खाने के लिए अब सिर्फ दाल रोटी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। इसका स्वाद आपको और आपके जानने वाले सभी लोगों को पसंद है। तो जानिए कि इस जो स्वाद आपका ज़ायका बदलने में कामयाब हुए हैं वो कौन से हैं।
Charcoal से बने ये food
Body को detoxify करने वाले खाने के बारे में इस बार लोगों ने खूब जानने की कोशिश की। Charcoal अभी तक सड़क बनाने या फिर फेस पर लगाने के काम ही आता था लेकिन इस साल लोगों को पता चला की charcoal वाला का खाना भी है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। काले रंग का दिखने वाला ये खाना पहले तो लोगों को अजीब लगता है लेकिन जब इसके फायदे उन्हें पता चले तो उन्होंने इस साल इसे एक बार जरूर चखा और धीरे-धीरे इस साल charcoal food की डिमांड मार्केट में ऐसे बढ़ी कि इसे लेकर खाने का नया trend ही सेट हो गया।
इन gadgets से खाना बनाना हुआ आसान
Image Courtesy: Amazon.com
खाना बनाना लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है ऐसे में इस साल market में ऐसे कई नए gadgets आए जिन्होंने लोगों के इस काम हो बेहद आसान बना दिया। कोई भी नई technology जब आती है तो उसे अपनाने में लोगों को समय लगता है लेकिन इस साल लोगों ने इसे अपनाने की कोशिश की और इसी का नतीजा है कि मार्केट में ऐसे gadgets की डिमांड भी खूब बनी रही। झटपट खाना बनाने वाले साल 2017 के सबसे trendy gadgets कौन से हैं ये इस वीडियो में देखिए
Shakes की जरूरत को समझा गया
Image Courtesy: Pinterest.com
Wholegrain और multigrain पर बहस
Image Courtesy: Pinterest.com
तलने की जगह इस कुकिंग technic का इस्तेमाल हुआ
Image Courtesy: Pinterest.com
मिठाई की जगह लोगों ने ये खाना पसंद किया
Image Courtesy: Pinterest.com
Food Digitalization हुआ पॉपुलर
Image Courtesy: Blogspot.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों