भाई-बहन में आपस में कितना भी झगड़ा हो, लेकिन खाने की बात पर दोनों एक हो जाते हैं। मैं आपको अपना किस्सा सुनाती हूं। कुछ दिन पहले मेरे भाई और मेरे बीच झगड़ा हुआ था। पूरा दिन हमने एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं की। शाम को परिवार सहित कहीं जाना था। जहां गए थे, वहां खाना पसंद नहीं आया। बस फिर क्या था, हम दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा और इशारों में बाहर खाने का प्लान बना लिया। पूरा परिवार गपशप में व्यस्त था, मगर हम दोनों निकल गए चाऊमीन और मोमो का मजा लेने। बस इस तरह हमारा झगड़ा खत्म हुआ।
ऐसा ही अक्सर आप सिबलिंग्स के साथ भी होता होगा, है न! अब रक्षा बंधन भी आ रहा है, तो ऐसे में आप अपने भाई या बहन के साथ वक्त बिताएंगे। घर पर बैठकर मौज-मस्ती करने का जहां अपना अलग मजा है, वहीं आउटडोर को एक्सप्लोर करना भी अच्छा अनुभव देता है। इस राखी पर अपने सिब्लिंग के साथ आप भी दिल्ली-एनसीआर के रेस्तरां को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आज हम आपके साथ शानदार रेस्तरां की लिस्ट शेयर करने वाले हैं, जहां आप अपने परिवार या भाई-बहन के साथ जा सकते हैं।
बीन एंड बीयर कैफे, ग्रेटर कैलाश
अगर आप फिर से बचपन की दुनिया में घुम हो जाना चाहते हैं, तो आप ग्रेटर कैलाश स्थित बीन एंड बीयर कैफे को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह किसी वंडरलैंड से कम नहीं है। आपको यहां बाहर और अंदर दोनों जगह पर बैठने की सुविधा मिलती है। इस रेस्तरां का कॉन्सेप्ट ऐसा है जो फ्रेंड्स और फैमिली दोनों के लिए बढ़िया है। सॉफ्ट पिंक, लाइट ब्राउन और पीची इंटीरियर के कारण यह रेस्तरां परफेक्ट इंस्टाग्रामेबल स्पॉट है। अगर मेन्यू की बात करें, तो मुझे यकीन है कि वो भी आपको पसंद आएगा। अगर आपके सिब्लिंग को पास्ता, पिज्जा या सैंडविच पसंद है, तो यह जगह उनकी लिए सटीक है। कॉफी लवर्स को यह जगह खासतौर से पसंद आएगी। अब राखी पर टेडी बीयर्स के साथ मस्ती करने के लिए और मजेदार खाना चखने के लिए अपने सिब्लिंग को यहां लेकर जरूर आएं।
जगह- दुकान नं. ई- 12, 3, ग्रेटर कैलाश - 2, डीडीए मार्केट, मस्जिद मोठ, ग्रेटर कैलाश
कीमत- 2000 रुपये दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ढूंढ रहे हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, तो सीपी का यह रेस्तरां है एकदम परफेक्ट
कैफे दिल्ली हाइट्स, नोएडा
कैफे दिल्ली हाइट्स में आप एक लजीज मील का आनंद उठा सकते हैं। इस रेस्तरां की ब्रांच पैन इंडिया में हैं। यहां का खाना आपको दिल्ली के स्वादिष्ट जायकों से मंत्रमुग्ध कर सकता है। रेस्तरां का डेकोर मॉर्डन और वाइब्रेंट है और यंग वाइब के साथ मेल खाता है।
अगर आपके सिब्लिंग्स फूडी हैं और हर तरह का खाना पसंद करते हैं, तो उन्हें कैफे दिल्ली हाइट्स जरूर लेकर आएं। यहां की फ्लेवरफुल बिरयानी से लेकर लजीज फ्यूजन डिशेज तक आपको पसंद आएंगी। इनके मेन्यू में इतनी सारी चीजें हैं जिनका मजा आप बारी-बारी से ले सकते हैं। आपको क्लासिक भारतीय व्यंजनों से लेकर बर्गर, पास्ता और सैंडविच जैसे स्ट्रीट फूड का भी मजा लेने को मिलेगा।
जगह- डीएलएफ मॉल, सेक्टर-18, नोएडा
कीमत- 1800-2000 रुपये, दो लोगों के लिए
2डी कैफे, मजनू का टीला
मजनू का टीला, तो आपको भी पता होगा, जो अपनी फैशन स्ट्रीट मार्केट और कैफेज के लिए जाना जाता है। यह जगह तिब्बती और कोरियन कुजीन के लिए ज्यादा फेमस है, लेकिन यहां का 2डी कैफे एक मजेदार कॉमिक थीम पर बना पॉपुलर रेस्तरां है। यह कॉमिक-और मोनोक्रोमैटिक थीम वाला कैफे ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ बनाया गया है। आपको डेकोर देखकर समझ ही नहीं आएगा कि यह पेंटेड पिक्चर्स हैं या वाकई वॉल्स हैं। अगर आपके सिब्लिंग को एस्थेटिक और क्वर्की चीजें पसंद हैं, तो यह जगह भी उन्हें पसंद आएगी। एक बार जब आप इस रेस्तरां का टूर ले लेंगे, तो आप यहां के मजेदार मेन्यू मोमो, थुकपा, सुशी और कॉकटेल ट्राई करें। यहां का माहौल खाने के अनुभव को और भी बेहतर बना देता है!
जगह- मकान नंबर 7, न्यू अरुणा कॉलोनी, मजनू-का-टीला
कीमत- 1000 रुपये, दो लोगों के लिए
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के इन रेस्तरां में लें बेस्ट कोरियन, जापानी और चाइनीज कुजीन का मजा
द जाएंट पांडा, सेक्टर-104, नोएडा
अगर आपके सिब्लिंग को पांडा और एशियन कुजीन पसंद है, तो यह परफेक्ट जगह है रक्षा बंधन बनाने का। इस जगह का एंबियंस वॉर्म और कोजी है। वॉल्स पर पांडा, चेरी ब्लॉसम, एनीमे और एशियन कुजीन को चित्रित किया गया है। इतना ही नहीं, फेमस बास्केट बॉल प्लेयर कोब ब्रायंट और उनकी बेटी जियाना की एक पेंटिंग को भी एक वॉल में पेंट किया गया है।
जहां तक मेन्यू की बात है, तो यहां आपको खाने में काफी वैरायटी मिलेगी। आप मेन्यू से स्पाइसी पांडा बाइट और स्पाइसी ऑरेंज ड्रिंक ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही, इनका डंपलिंग प्लैटर और वेज टेंपुरा सुशी जरूर ट्राई करें।
जगह- एचए-110, हाजीपुर, सेक्टर 104, नोएडा
कीमत- 1600, दो लोगों के लिए
इन रेस्तरां को आप भी अपनी लिस्ट में शामिल करें और राखी के त्योहार को लजीज खाने के साथ और भी खास बनाएं। अगर आप इन रेस्टोरेंट्स को एक्सप्लोर कर चुके हैं, तो अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करें।
हमें उम्मीद है कि यह लिस्ट आपको भी पसंद आई होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही रेस्तरां के रिव्यूज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Bean&Bear.com, zomato
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों