चाइनीज खाने का है मन, तो अहमदाबाद के मानेक चौक के इन रेस्टोरेंट को करें एक्सप्लोर

अधिकतर लोगों को चाइनीज फूड खाना काफी अच्छा लगता है। अगर आप भी अहमदाबाद के मानेक चौक पर हैं तो इन रेस्टोरेंट में चाइनीज फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।
image

अहमदाबाद का मानेक चौक घूमने के लिए काफी अच्छी जगह माना जाता है। खासतौर से, अगर आप एक फूड लवर हैं तो ऐसे में अहमदाबाद का मानेक चौक एक परफेक्ट प्लेस माना जाता है। यहां पर आप अलग-अलग तरह की डिशेज को टेस्ट कर सकते हैं। यहां पर चाइनीज रेस्टोरेंट की भी कोई कमी नहीं है।


आज के समय में चाइनीज फूड पूरे भारत में पसंद किया जाता है। अमूमन लोग इन्हें स्नैक्स के रूप में खाना काफी पसंद करते हैं। अगर आपके मन में भी चाइनीज फूड के प्रति विशेष प्रेम है तो ऐसे में आप अहमदाबाद के मानेक चौक जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जो आपको बेहतरीन चाइनीज डिश सर्व करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अहमदाबाद के मानेक चौक में मौजूद कुछ ऐसे ही रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप बेहतरीन चाइनीज फूड का लुत्फ उठा सकते हैं-

सिल्वर डाइन - प्लेटिनम होटल (Silver Dine - Platinum Hotel)

Manek Chowk food guide Chinese

शानदार प्लेटिनम होटल में स्थित, सिल्वर डाइन चाइनीज डिशेज को टेस्ट करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। इस बुफ़े रेस्टोरेंट का डिजाइन लाजवाब है। यहां पर मेहमान शानदार बुफ़े का आनंद ले सकते हैं, जिसमें इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल और अन्य बेहतरीन डिशेज को टेस्ट कर सकते हैं। लाइव काउंटर और इंटरैक्टिव कुकिंग स्टेशन भोजन के अनुभव को और बढ़ाते हैं, जिससे खाने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक माहौल बनता है।

द ग्रेट कबाब फैक्ट्री (The Great Kabab Factory)

द ग्रेट कबाब फैक्ट्री मानेक चौक के पास स्थित है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि द ग्रेट कबाब फैक्ट्री मुख्य रूप से कबाब बनाने पर फोकस करता है। लेकिन साथ ही साथ, यहां पर आपको कई बेहतरीन चाइनीज डिशेज को टेस्ट करने का मौका भी मिलता है। उनके मेनू में क्रिस्पी चिली चिकन और फ्राइड राइस जैसी चीज़ें शामिल हैं। आरामदायक माहौल के साथ कैज़ुअल डाइनिंग आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

ग्रीन चिली (Green Chilli)

Chinese restaurants Manek Chowk
अगर आपको बेहतरीन चाइनीज फूड खाने की इच्छा है तो ऐसे में आपको ग्रीन चिली जरूर जाना चाहिए। यह मानेक चौक से थोड़ी दूरी पर स्थित है। यहां पर आप मंचूरियन, हक्का नूडल्स और चावल से बनी कई तरह की चाइनीज डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर आपको कंफर्टेबल और कैजुअल सिटिंग सेटिंग मिलेगी। जिससे आप आसानी से यहां पर बैठकर चाइनीज फूड को खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-ये 6 चाइनीज डिशेज दुनियाभर में हैं बेहद प्रसिद्ध

द चाइना किचन (The China Kitchen)

द चाइना किचन अहमदाबाद के मानेक चौक पर स्थित है। चाइनीज फूड के लिए यह एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन की तरह काम करता है। यहां पर आपको चाइनीज फूड में एक बहुत बड़ी वैरायटी मिलेगी, जो आपके टेस्ट बड को एक दूसरी दुनिया में ले जाएगी। यहां पर आप हॉट एंड सॉर सूप, कुंग पाओ चिकन और फ्राइड राइस आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में खोज रहे हैं अच्छी चाय के ठिकाने, तो ये पॉपुलर टपरी कर लें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP