गर्मियों में हमें ऐसी चीजें चाहिए होती हैं, जिससे हमें ठंडक मिले। चुभती गर्मी से लौटने पर अगर कुछ मिंटी जूस मिल जाए तो क्या ही बात होगी? वहीं गर्मी में पानी जितना पीएं उतना अच्छा होता है, ऐसे में कुछ ऐसे फ्रूट्स भी अपने आहार में शामिल करने चाहिए जिनमें पानी की पर्याप्त मात्रा होती है। ऐसा ही वाटर रिच फ्रूट वाटरमेलन है। इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है, साथ ही हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं।
यह गर्मियों में पाए जाने वाला ऐसा फल है, जो खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपके शरीर को हाइड्रेट करता है। वहीं, पुदीना आपके पाचन तंत्र को तंदुरूस्त रखेगा। अब गर्मी में अगर कुछ स्वादिष्ट और ठंडा-ठंडा मिल जाए तो और भी मजा आ जाए। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए वाटरमेलन और मिंट के मोहितो की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए जानें पूरी रेसिपी-
बनाने का तरीका-
- सबसे पहले मोहितो बनाने के लिए आप तरबूज का जूस बनाकर अलग रख लें।
- इसके बाद, पुदीना की पत्तियां, शुगर सिरप, और काला नमक को मडलर में डालें और उसे अच्छे से क्रश कर लें।
- अब रॉक गिलास में कुछ आइस क्यूब डालें थोड़ा सा प्लेन सोडा डालें और उसे 1-2 नींबू की स्लाइस से सजा लें।
- अब गिलास में वाटरमेलन जूस डालें और ठंडा-ठंडा मोहितो सर्व करें।
- हमें उम्मीद है यह समर कूलर आपके परिवार को बेहद पसंद आएगा। ऐसी रोचक रेसिपी पढ़ने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों