herzindagi
Best Cooking Hacks to Save Time

तेल में नमक वाला पानी डालने से होगा चमत्कार, ऐसे ही कई ट्रिक्स आएंगे आपके काम

छोटे-मोटे किचन के हैक्स अगर आपको पता हो, तो काम आसान लगने लगता है। अब यही हैक्स कोई दोस्त देख ले, तो उसे लगेगा आप किचन क्वीन बन चुकी हैं। चलिए आपको ऐसे ही अमेजिंग हैक्स के बारे में बताएं।
Editorial
Updated:- 2024-01-23, 16:45 IST

अच्छा खाना कौन नहीं खाना चाहता? हम सब चाहते हैं कि दिन भर मेहनत करने के बाद हमें अच्छा खाना खाने को मिले। मगर खाना बनाना हर किसी के बस का नहीं होता। यह रॉकेट साइंस नहीं है, लेकिन किसी आर्ट से कम भी नहीं है। अगर खाना बनाते वक्त किसी भी मसाले की गलती हो जाए, तो पूरा खाना खराब हो सकता है। यह आपके काम को भी बढ़ाता है और मुझे यकीन है कि किचन में ज्यादा वक्त बिताना किसी को नहीं पसंद होगा। 

हम सब चाहते हैं कि दिनभर काम करने के बाद, किचन में घंटों खड़े रहने में कितनी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आपको सरल हैक्स पता हों, तो आपका काम आसान होगा और खाना भी स्वादिष्ट और मजेदार बनता होगा। हम आपकी मदद के लिए ऐसे ही हैक्स लेकर आए हैं, जो 100 पर्सेंट कारगार साबित होंगे। इन सीक्रेट किचन हैक्स पर एक नजर डालें जो किचन में आपके समय को और अधिक मजेदार बना देंगे और आपका काफी समय भी बचाएंगे।

सरसों के तेल से ऐसे हटाएं महक

how to remove mustard oil smell

अगर आपको सरसों के तेल की महक अजीब लगती है, तो उसे हटाने का एक तरीका हमारे पास है। अक्सर लोग तेल की महक हटाने के लिए उसे तेज आंच पर गर्म करते हैं। इससे तेल जल जाता है और उसके न्यूट्रिएंट्स भी खत्म हो जाते हैं। तेल की स्ट्रॉन्ग स्मेल हटाने के लिए यह हैक अपनाएं।

क्या करें-

  • एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें। 
  • उसमें सरसों का तेल डालकर आंच को थोड़ा-सा तेज करें और फिर एकदम धीमी आंच पर ले आएं। 
  • अब एक कटोरी में 2 चम्मच पानी और एक चौथाई छोटा चम्मच नमक डालकर मिलाएं।
  • इस पानी को तेल में डालकर उसके ऊपर से लिड रख दें। इससे तेल की महक चली जाएगी और आप आसानी से खाना बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: फटाफट काम निपटाने के लिए किरण कुकरेजा के इन Kitchen Hacks को जरूर अपनाएं

बेसन के कच्चेपन को हटाने का हैक

ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग सूप और सब्जी में रिच टेक्सचर देने के लिए भी बेसन का उपयोग करते हैं। मगर उसमें से कच्चेपन की महक खाने के स्वाद को बिगाड़ सकती है। इस कच्चेपन को हटाने के लिए आप ये ट्रिक आजमाएं। 

क्या करें-

  • एक पैन को गर्म करें और उसमें आधा छोटा चम्मच घी डालें। 
  • आपको जितना बेसन चाहिए उसे एक कटोरी में निकालकर इस पैन में डालकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें। 
  • जब बेसन का रंग थोड़ा ब्राउन होने लगे, तो आंच बंद करके बेसन ठंडा कर लें। इसे एक कंटेनर में स्टोर करके रख लें। 
  • जब भी जरूरत पड़े आप इस भुने हुए बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इस ट्रिक से नहीं फटेगा पराठा

how to cook perfect paratha

कुछ पराठे तो ठीक-ठाक बन जाते हैं, लेकिन गोभी, मूली, पालक और गाजर आदि के पराठे अक्सर फटने लगते हैं। इसका कारण है कि इन सब्जियों में पानी होता है, जो आटे को बहुत ज्यादा गीला कर देता है। पराठे से फिलिंग निकलने लगती है और पराठा अच्छा भी नहीं बनता। अब आप एक ट्रिक से सही पराठा बना सकेंगे। 

क्या करें-

  • आटे को गूंथकर ढककर रख दें। जब आप मूली या गोभी कसें, तो उसमें नमक डालकर कुछ देर छोड़ दें। इससे एक्सेस पानी निकल आएगा। उस पानी को निचोड़कर हटा दें। 
  • इसके बाद फिलिंग में 1 बड़ा चम्मच भुना हुआ बेसन डाल दें। यह आपकी फिलिंग को बाइंड करके रखेगा और आटे से फिलिंग बाहर नहीं निकलेगी। 
  • अब आप पराठा बनाएंगे, तो पराठा भी अच्छा और स्वादिष्ट बनेगा। 

गोभी की बदबू ऐसे करें दूर

गोभी एक ऐसी सब्जी है, जिसे एक दिन भी बाहर छोड़ दिया जाए, तो उससे बदबू आने लगती है। उसके फूल सड़ने लगते हैं। ऐसे में उसे फेंकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहता है। अगर आप गोभी (फूल गोभी के डंठल की रेसिपीज) की बदबू को दूर करके उसकी स्वादिष्ट सब्जी बनाना चाहते हैं, तो यह तरीका जरूर आजमाएं। 

क्या करें-

  • गोभी को साफ करें और उसे पहले पानी से अच्छी तरह से धो लें। 
  • इसके बाद, उसके फूलों को अलग-अलग करके टिश्यू पेपर पर फैला लें और गोभी को सूखने दें। 
  • अब गोभी में 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा छिड़कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • इससे गोभी की बदबू भी हटेगी और गोभी की क्रिस्पी सब्जी भी बनेगी। 

इसे भी पढ़ें: 'किचन क्वीन' है बनना तो लिस्ट में शामिल कर लें ये 7 आसान हैक्स

पालक के पानी को सोखने के लिए आजमाएं ये तरीका-

how to remove excess water from spinach

पालक सर्दियों में सबसे ज्यादा खाया जाता है। इसे सब्जी, पकोड़े और पराठे के रूप में बहुत पसंद किया जाता है। पालक में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए सब्जी बनाने के दौरान यह सब्जी पानी छोड़ती है, जिससे इसके फ्लेवर में अंतर आ जाता है। अगर आप चाहते हैं कि पालक में पानी न हो, तो यह ट्रिक आजमाएं।

क्या करें-

  • पालक को साफ करके धोकर काट लें और उसे पहले अच्छी तरह से सूखने दें। 
  • कड़ाही गर्म करके उसमें तेल डालें और फिर पालकर डालकर उसे पका लें। 
  • जब पालक में पानी होने लगे, तो उसमें भुना हुआ बेसन डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। 
  • बेसन पानी को सोख लेगा और पालक के टेक्सचर को भी अच्छा करेगा। 
  • इससे स्वाद भी बढ़ेगा और पालक बनाना आसान होगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

देखा है न कितने आसान हैक्स। ये सारे हैक्स आप भी नोट करें और कुकिंग को आसान बनाएं। अगर आप भी ऐसे हैक्स जानती हैं, तो उन्हें हमारे साथ शेयर करना न भूलें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।