herzindagi
types of samosa stuffing in hindi

मैगी से लेकर पनीर तक, समोसे की ये स्टाफिंग बना देंगी आपको दीवाना 

आलू का समोसा आपने खूब खाया होगा मगर आज हम आपको डिफ्रेंट तरह की फिलिंग्&zwj;स वाले समोसो की रेसिपी बताएंगे, जिन्हें आसानी से घर पर भी तैयार किया जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-15, 15:03 IST

मौसम कोई भी हो.... चाय के साथ गरमा-गरम समोसे मिल जाएं, तो मजा आ जाता है। समोसे है ही ऐसी चीज जिसे खाकर मुंह में पानी आ जाता है। इसलिए हम बाहर से खरीदने के बजाय घर पर समोसे बनाना पसंद करते हैं, जिसे बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। मगर कई बार समोसे ठीक से नहीं बन पाते। इनका शेप ठीक तरह से नहीं बन पाता?

समोसा फ्राई करते वक्त आलू बाहर निकल जाते हैं? तेल ज्यादा भर जाता है। ऐसे में जरूरत होती है समोसे की सही रेसिपी को फॉलो करने की। अगर आप सही रेसिपी को फॉलो करेंगे, तो घर पर बिल्कुल मार्केट जैसे समोसे बना सकते हैं। मगर जब बाहर आपको समोसे आसानी से मिल जाते हैं, तो इतनी मेहनत क्यों करना। 

वहीं, अगर आप बनाना चाहते हैं, तो समोसे में आलू की स्टाफिंग न बनाकर, क्यों न कुछ ट्वीस दें और अंदर भरने के लिए मैगी से लेकर पनीर का इस्तेमाल करें। तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं।

पनीर की स्टाफिंग

samosa stuffing ()

समोसे में पनीर की स्टाफिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। पनीर से न सिर्फ समोसे स्वादिष्ट लगेगा, बल्कि हेल्दी भी होगा। आप पनीर के समोसे आराम से खा सकते हैं और वजन भी नहीं बढ़ेगा। 

कैसे बनाएं पनीर की स्टाफिंग? 

  • इसके लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें।
  • एक पैन में थोड़ा-सा तेल गर्म करें।
  • फिर प्याज और अदरक को डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • अब कद्दूकस किया हुआ पनीर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, और नमक डालें।
  • सबको अच्छी तरह से मिलाएं और हरा धनिया डालकर इस्तेमाल करें। 

इसे जरूर पढ़ें- बार-बार अटक जाता है सिंक का पानी तो इस ट्रिक की लें मदद, दूर हो जाएगी परेशानी

कीमे की स्टाफिंग

अगर आप नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं, तो समोसे में भरने के लिए कीमे की स्टाफिंग इस्तेमाल किया जा सकता है। कीमे की स्टाफिंग से समोसे का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। हालांकि, इसे तैयार करने के लिए आपको थोड़ा वक्त लग जाएगा, लेकिन यकीन मानिए समोसा लाजवाब बनेगा। 

यह विडियो भी देखें

कैसे बनाएं कीमे की स्टाफिंग? 

  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें। 
  • फिर इसमें प्याज को डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • अब उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालें और उन्हें भूनें।
  • टमाटर को डालें और अच्छी तरह से पकाएं, ताकि यह तेल छोड़ने लगे। 
  • फिर इसमें कीमा, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालें। सबको अच्छी तरह से मिलाएं और उबलने दें। 

मैगी की स्टाफिंग

paneer samosa stuffing

ज्यादातर समोसे में आलू की स्टाफिंग की जाती है। मगर इस बार मैगी की स्टाफिंग करें और घर पर गर्मा-गर्म समोसे का लुत्फ उठाएं। 

कैसे बनाएं मैगी की स्टाफिंग? 

  • एक पैन में तेल गर्म करके इसमें लहसुन, प्याज डालें और प्याज के रंग बदलने तक तल लें।
  • अब इसमें गाजर, शिमला मिर्च और पत्तागोभी डालकर 2-3 मिनट तक भूनें।
  • फिर नमक, सोया सॉस , विनेगर, अजीनोमोटो और उबली हुई मैगी मिक्स करें।
  • समोसे में भरावन के लिए मैगी की स्टाफिंग तैयार है।

मटर की स्टाफिंग 

peace samosa stuffing

अगर आप हरी सब्जियां ज्यादा खाना पसंद करते हैं, तो मटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौसम में मटर की स्टाफिंग समोसे का स्वाद बढ़ा देगी, जिसे बनाने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

इसे जरूर पढ़ें- ये 5 शेप के गर्मागर्म समोसे घर में आसानी से बनाएं, शेफ कुणाल कपूर से जानें रेसिपी

कैसे तैयार करें मटर की स्टाफिंग? 

एक पैन में तेल गर्म करें। फिर इसमें प्याज को काटकर डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
अब उसमें अदरक, हरी मिर्च, और जीरा डालें और उन्हें भूनें।
फिर उसमें मटर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक डालें। सबको अच्छी तरह से मिलाएं और इस्तेमाल करें। 

इस तरह आप घर पर आसानी से डिफरेंट स्टाफिंग वाले समोसे तैयार कर सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।