easy roti samosa recipe

Crispy Samosa Recipe: बासी रोटी से बनाएं क्रिस्पी समोसा, बिना मैदा बनकर होगा तैयार; पढ़ें रेसिपी

Easy Roti Samosa Recipe: अगर आपकी रसोई में रात की रोटी बच गई है, तो उसे फेंकने के बजाय क्रिस्पी और स्वादिष्ट समोसा बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको बिना मैदा बची रोटी से समोसा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 12:28 IST

How to Make Samosa From Leftover Roti: समोसा एक ऐसा लोकप्रिय स्नैक है, जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। हालांकि, इसे मैदा से बनाने की वजह से कई लोग इसे खाने से परहेज करते हैं और इसे बनाना भी थोड़ा झंझट वाला काम होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बची हुई की रोटियों से क्रिस्पी और स्वादिष्ट समोसे तैयार कर सकती हैं? यह तरीका न केवल आपको मैदा के इस्तेमाल को रोकता है बल्कि आटा गूथने की मेहनत से भी छुटकारा दिलाता है। यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट और झटपट बनने वाला नाश्ता है, जो समोसे का स्वाद लेना चाहते हैं, पर सेहत से समझौता नहीं करना चाहते। चलिए नीचे लेख में जानिए बासी रोटी से समोसा बनाने की रेसिपी-

बासी रोटी से समोसा बनाने की रेसिपी

leftover roti snack

  • सबसे पहले एक कड़ाही में 1-2 चम्मच तेल गरम करें।
  • अब इसमें जीरा डालें, जब वह चटकने लगे तो उसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
  • इसके बाद इसमें मटर के दाने डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
  • फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब उबले और मैश किए हुए आलू को सभी मसालों के साथ 3-4 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाएं और भूनें।
  • कुछ देर बाद आंच बंद कर बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाकर स्टफिंग को ठंडा होने दें।
  • दूसरी तरफ बासी रोटी को एक तिकोने समोसे का आकार देने के लिए, रोटी को बीच से आधा काटें।
  • इसके बाद एक कटोरी में 1 चम्मच मैदा या आटा लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • फिर रोटी के आधे भाग को लेकर उसे कोन का आकार देने के लिए, घोल का उपयोग करें।
  • अब एक सिरे को दूसरे सिरे पर चिपकाकर एक पॉकेट बनाएं। ध्यान दें कि कोन का निचला किनारा अच्छी तरह से चिपक जाए।
  • इसके बाद इसमें स्टफिंग भरें और कोन के ऊपरी खुले किनारों पर घोल लगाएं और इसे दबाकर पैक करें।
  • फिर कड़ाही में तलने के लिए तेल गरम कर तैयार समोसों को धीरे-धीरे गरम तेल में डालें।
  • मध्यम आंच पर, सुनहरा और क्रिस्पी होने तक पलट-पलट कर तलें।
  • जब समोसे अच्छी तरह से क्रिस्पी हो जाएं, तो उन्हें तेल से निकाल कर एक टिशू पर रखें।
  • अब इसे प्लेट में रखकर चटनी के साथ सर्व करें।

बासी रोटी से बनाएं क्रिस्पी समोसा

इसे भी पढ़ें- Gajar Ke Kofte: सर्दियों में ट्राई करें स्वाद से भरे गाजर के कोफ्ते, बनाना भी है बेहद आसान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Gemini

Herzindagi video

बासी रोटी से बनाएं क्रिस्पी समोसा Recipe Card

बासी रोटी से क्रिस्पी समोसा बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Snacks
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • बासी रोटियां-4-5
  • उबले आलू-3-4 मध्यम आकार के
  • प्याज1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च-1-2 बारीक कटी हुई
  • अदरक-1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  • मटर के दाने-1/2 कप
  • जीरा-1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • 2 बड़े चम्मच- तेल तलने के लिए और स्टफिंग बनाने के लिए
  • मैदा/आटा और पानी-1-2 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले एक कड़ाही में 1-2 चम्मच तेल गरम करें।

  2. Step 2:

    अब इसमें जीरा डालें, जब वह चटकने लगे तो उसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

  3. Step 3:

    इसके बाद इसमें मटर के दाने डालकर 2 मिनट तक पकाएं।

  4. Step 4:

    फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  5. Step 5:

    अब उबले और मैश किए हुए आलू को सभी मसालों के साथ 3-4 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाएं और भूनें।

  6. Step 6:

    कुछ देर बाद आंच बंद कर बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाकर स्टफिंग को ठंडा होने दें।

  7. Step 7:

    दूसरी तरफ बासी रोटी को एक तिकोने समोसे का आकार देने के लिए, रोटी को बीच से आधा काटें।

  8. Step 8:

    इसके बाद एक कटोरी में 1 चम्मच मैदा या आटा लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

  9. Step 9:

    फिर रोटी के आधे भाग को लेकर उसे कोन का आकार देने के लिए, घोल का उपयोग करें।

  10. Step 10:

    अब एक सिरे को दूसरे सिरे पर चिपकाकर एक पॉकेट बनाएं। ध्यान दें कि कोन का निचला किनारा अच्छी तरह से चिपक जाए।

  11. Step 11:

    इसके बाद इसमें स्टफिंग भरें और कोन के ऊपरी खुले किनारों पर घोल लगाएं और इसे दबाकर पैक करें।

  12. Step 12:

    फिर कड़ाही में तलने के लिए तेल गरम कर तैयार समोसों को धीरे-धीरे गरम तेल में डालें।

  13. Step 13:

    जब समोसे अच्छी तरह से क्रिस्पी हो जाएं, तो उन्हें तेल से निकाल कर एक टिशू पर रखें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।