
How to Make Samosa From Leftover Roti: समोसा एक ऐसा लोकप्रिय स्नैक है, जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। हालांकि, इसे मैदा से बनाने की वजह से कई लोग इसे खाने से परहेज करते हैं और इसे बनाना भी थोड़ा झंझट वाला काम होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बची हुई की रोटियों से क्रिस्पी और स्वादिष्ट समोसे तैयार कर सकती हैं? यह तरीका न केवल आपको मैदा के इस्तेमाल को रोकता है बल्कि आटा गूथने की मेहनत से भी छुटकारा दिलाता है। यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट और झटपट बनने वाला नाश्ता है, जो समोसे का स्वाद लेना चाहते हैं, पर सेहत से समझौता नहीं करना चाहते। चलिए नीचे लेख में जानिए बासी रोटी से समोसा बनाने की रेसिपी-


इसे भी पढ़ें- Gajar Ke Kofte: सर्दियों में ट्राई करें स्वाद से भरे गाजर के कोफ्ते, बनाना भी है बेहद आसान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Gemini
Herzindagi video
बासी रोटी से क्रिस्पी समोसा बनाने की रेसिपी
सबसे पहले एक कड़ाही में 1-2 चम्मच तेल गरम करें।
अब इसमें जीरा डालें, जब वह चटकने लगे तो उसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
इसके बाद इसमें मटर के दाने डालकर 2 मिनट तक पकाएं।
फिर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब उबले और मैश किए हुए आलू को सभी मसालों के साथ 3-4 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाएं और भूनें।
कुछ देर बाद आंच बंद कर बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाकर स्टफिंग को ठंडा होने दें।
दूसरी तरफ बासी रोटी को एक तिकोने समोसे का आकार देने के लिए, रोटी को बीच से आधा काटें।
इसके बाद एक कटोरी में 1 चम्मच मैदा या आटा लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
फिर रोटी के आधे भाग को लेकर उसे कोन का आकार देने के लिए, घोल का उपयोग करें।
अब एक सिरे को दूसरे सिरे पर चिपकाकर एक पॉकेट बनाएं। ध्यान दें कि कोन का निचला किनारा अच्छी तरह से चिपक जाए।
इसके बाद इसमें स्टफिंग भरें और कोन के ऊपरी खुले किनारों पर घोल लगाएं और इसे दबाकर पैक करें।
फिर कड़ाही में तलने के लिए तेल गरम कर तैयार समोसों को धीरे-धीरे गरम तेल में डालें।
जब समोसे अच्छी तरह से क्रिस्पी हो जाएं, तो उन्हें तेल से निकाल कर एक टिशू पर रखें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें