जब महिलाओं को नहीं समझ आता कि खाने में क्या बनाएं, तो वे घर में रखी दाल बना लेती हैं। दाल चावल न केवल बड़ों को पसंद आते हैं बल्कि बच्चों के भी पसंदीदा होते हैं। खासतौर पर अरहर की दाल तो सभी को स्वादिष्ट लगती है। लेकिन महिलाएं रोज-रोज एक जैसी अरहर की दाल बनाने के कारण बोर हो जाती हैं और बच्चे भी खाते-खाते ऊब जाते हैं। ऐसे में बता दें कि आप घर पर रहकर अरहर की दाल दो डिफरेंट तरीकों से बना सकती हैं। बस इसके लिए आपके पास प्याज और टमाटर होने बेहद जरूरी हैं। यहां हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अरहर की दाल को डिफरेंट तरीकों से कैसे बना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
अरहर दाल बनाने के 2 तरीके
अगर आप अरहर दाल का स्वाद बढ़ाना चाहती हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तरीके निम्न प्रकार हैं-
- सबसे पहले आप प्याज और टमाटर को बारीक काट लें।
- अब कूकर में अरहर की दाल को नमक के साथ उबालें। इसके लिए आप एक कूकर में घी डालें।
- साथ में जीरा और हींग डालें। अब जब जीरा अच्छे से चटकाएं।
- अब अरहर की दाल को धोकर डालें और साथ में स्वादानुसार नमक डालकर कूकर की सीटी लगा लें।
- अब आप एक पैन में घी डालें और इसमें प्याज और टमाटर डालें।
- अब दोनों को अच्छे से चलाएं। साथ में हल्दी और आधा चम्मच मलाई डालें।
- आप चाहें तो मलाई की जगह क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- अब आप मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें और 2 से 3 मिनट के लिए पकाने के लिए ढक कर रख दें।
- अब 5 मिनट तक पकाएं। जब दाल में एक उबाल आ जाए तो अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी प्याज टमाटर की दाल तैयार है।
अरहर दाल बनाने का दूसरा तरीका
- सबसे पहले आप कूकर में घी डालकर जीरा और हींग में प्याज टमाटर को अच्छे से भून लें। साथ में तेज पत्ता और हरी मिर्च भी भून लें।
- अब आप प्याज टमाटर के मिश्रण को मिक्सी में पीसकर एक ग्रेवी तैयार करें।
- अब उसी कूकर में पहले अरहर दाल को उबाल लें। अरहर दाल पौष्टिक भी होती है।
- अब एक पैन लें और उसमें प्याज व टमाटर का मिश्रण डालें।
- अब जरूरी मसाले जैसे- हल्दी, नमक, लाल मिर्च डालें और पकाएं। जब घी अलग हो जाए तो उसमें उबली हुई दाल डालें।
- अब आप मिश्रण को कूकर में डालकर दो से तीन सीटी ले लें। अब आप सीटी लेने के बाद उसमें ऊपर से अमचूर पाउडर डालें। आपकी दाल तैयार है।
इसे भी पढ़ें -इन 3 चीजों से दाल मखनी मिनटों में बनाएं क्रीमी और स्वादिष्ट
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों