herzindagi
how kheer is prepared

महाशिवरात्रि में शिव जी को चढ़ाएं दो अलग-अलग तरह की खीर, जानें रेसिपी

आठ मार्च को देशभर में भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस अवसर पर पूजा के प्रसाद के लिए हम दो तरह की खीर की रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-28, 18:01 IST

महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है। भगवान शिव को समर्पित यह पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है। शिवभक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना एवं पूजा कर अपने मनोवांछित फल की कामना करते हैं। ऐसे में यदि आप पूजा के बाद प्रसाद में क्या लगाएं यह सोच रहे हैं, तो हम आपको आज दो तरह की खीर की रेसिपी बताएंगे। बता दें कि भगवान शिव को दूध से बनी मीठी खीर बहुत पसंद है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, गेहूं और तिल से बनी खीर की इस रेसिपी को। खास बात यह है कि आप इन दोनों तरह की खीर को व्रत के दौरान खा सकते हैं।

तिल की खीर रेसिपी

तिल की खीर सर्दियों के मौसम में एक बेस्ट रेसिपी हो सकती है, तो चलिए प्रसाद के लिए खीर की रेसिपी जान लेते हैं।

सामग्री

  • 1 कप-सफेद तिल 
  • 1 लीटर-दूध
  • 1/2 कप-चीनी
  • 2 टेबलस्पून-नारियल कद्दूकस 
  • आधा कटोरी बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  • 1 टीस्पून-इलायची पाउडर

कैसे बनाएं तिल की खीर

kheer recipe for mahashivratri

  • तिल की खीर बनाने के लिए तिल को साफ करें और पैन में धीमी आंच पर सेंक लें।
  • तिल को रोस्ट करने के बाद एक प्लेट में निकाल लें और दूध गर्म करने के लिए रखें।
  • तिल ठंडी हो जाए तो उसे मिक्सी में दरदरा पीस लें और उबलते हुए दूध में पकाएं।
  • 5 मिनट पकाने के बाद दूध में नारियल पाउडर, ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर और स्वादानुसार चीनी मिलाकर कलछी चलाएं।
  • दूध को रबड़ी की तरह गाढ़ी होने तक पकाएं और आंच बंद कर ठंडा होने दें।

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर महादेव को जरूर चढ़ाएं भांग से बने इन व्यंजनों का भोग 

तिल की खीर बनाने के टिप्स

खीर में और बेहतर स्वाद के लिए तिल को घी के साथ रोस्ट करें।

खीर को गाढ़ा करने के लिए काजू और बादाम को पीसकर पाउडर बना लें और फिर उसे तिल के साथ पकाएं।

गेहूं की खीर

सामग्री

  • 1/2 कप गेहूं (भीगे हुए)
  • 1/4 कप चीनी 
  • 1/2 चीनी या गुड़
  • 4 स्पून घी 
  • 1 लीटर दूध
  • 1/4 कप नारियल पाउडर
  • आधा कटोरी ड्राई फ्रूट्स
  • 1/4  छोटी चम्मच इलायची पाउडर

यह विडियो भी देखें

कैसे बनाएं गेहूं की खीर 

gehu ki kheer recipe in hindi

  • गेहूं की खीर बनाने के लिए साबुत गेहूं को रोस्ट करें और मिक्सी में दरदरा पीस लें। 
  • गेहूं न होने पर आप दलिया का उपयोग कर सकते हैं।
  • पैन में घी डालकर दलिया को रोस्ट करें और सुनहरा होने पर दूध डालकर मध्यम आंच में पकने दें।
  • आप चाहें तो दलिया को आधे घंटे पहले पानी या दूध में भिगोकर रख सकते हैं, इससे खीर जल्दी बनेगी।
  • दलिया और दूध को पकाते हुए ड्राई फ्रूट्स की कतरन, इलायची पाउडर और चीनी भी डालें।
  • सभी को धीमी आंच में दूध के गाढ़ा होने तक पकाएं और जब खीर बन जाए तो आंच बंद कर प्रसाद लगाएं।

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं इन तीन तरह की मिठाई को भोग

गेहूं खीर बनाने के लिए टिप्स

  • एक घंटे पहले दलिया को पानी या घी में भिगोकर रखें, फिर कुकर में 3-4 सिटी में पकाने के बाद दूध डालकर 10-15 मिनट तक पकाएं, खीर जल्दी और स्वादिष्ट बनेगी।
  • खीर में अनोखी स्वाद के लिए पहले दलिया को 3 चम्मच घी में रोस्ट करें और पानी या दूध डालकर भीगने दें। दलिया जब बिग जाए तो फिर उसे दूध के साथ पकाएं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।