herzindagi
trunip leaves and stems uses in cooking

Turnip Leaves: शलगम में पत्ते और डंठल फेंकें नहीं, करें ये काम

हरी सब्जियों के साथ शलगम भी सर्दियों में मिलने वाली एक पौष्टिक सब्जी है। इसकी आमतौर पर सब्जी बनाई जाती है। कुछ लोग सलाद के रूप में भी इसका सेवन करते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि इसके पत्तों और डंठल से आप क्या बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 08:00 IST

हम हम बार आपके लिए नई रेसिपीज और किचन टिप्स और हैक्स लेकर आते हैं। ये सभी चीजें आप लोगों बहुत पसंद करते हैं। पिछली बार हमने आपको मेथी के डंठलों की रेसिपीज बताई थी, जिसे खूब सारे लोगों ने पसंद किया। आज एक बार फिर हम आपके लिए शलगम के पत्तों और डंठल की रेसिपीज लेकर आए हैं। बहुत कम लोग शलगम के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग इन पत्तों और डंठलों को फेंक देते हैं।  

शलगम की सब्जी अगर आप भी पसंद करते हैं, तो यकीनन आपको इसके पत्तों से बनी चीजें भी पसंद आएंगी। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएं कि आप इसकी क्या रेसिपीज बना सकते हैं। 

शलगम के पत्तों से बनाएं पराठे

shalgam paratha recipe

आलू और गोभी छोड़िए, अबकी बार शलगम के पत्तों से पराठे बनाकर देखिए। इसका स्वाद आपको मेथी से मिलता-जुलता लगेगा। आप इसे पालक या मेथी के साथ मिलाकर भी बना सकते हैं। 

शलगम के पत्तों से पराठे बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 कप शलगम के पत्ते बारीक कटे हुए
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 कप आटा
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  • घी

शलगम के पत्तों से पराठे बनाने का तरीका-

  • एक परात में आटा, शलगम के पत्ते, नमक, हरी मिर्च, धनिया और एक चम्मच घी डालकर आटा गूंथ लीजिए। 
  • इस आटे को ढककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद आटे को 1 मिनट के लिए फिर से गूंथ लें। 
  • अब लोइयां लेकर पराठे को बेल लें और तवे में डालकर घी लगाकर दोनों तरफ से सेंक लें। 
  • आपके पराठे तैयार हैं। आप इन्हें दही, अचार, चटनी या किसी सब्जी के साथ भी खा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शलजम के छिलकों को फेंकने की बजाय करें ये काम

शलगम के डंठल से बनाएं चिप्स

जी हां, आप इसके डंठल से चिप्स बना सकते हैं। ये रोटी के साथ भी खा सकते हैं और शाम की चाय के साथ स्नैक्स के रूप में भी इसका सेवन किया जा सकता है। 

शलगम के डंठल से चिप्स बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 कप शलगम के डंठल
  • नमक स्वादानुसार
  • चुटकीभर हींग
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला

शलगम के डंठल से चिप्स बनाने का तरीका-

  • शलगम के डंठल को साफ कर लें और उन्हें धोकर एक पेपर पर फैला लें ताकि, उनका पानी सूख जाए। 
  • इसके बाद एक कटोरी में नमक, हींग और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • पेपर पर फैले हुए डंठलों पर नमक डालकर एक बार अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें डंठल डालकर उन्हें फ्राई कर लें। 
  • आप इन्हें ओवन में भी बेक कर सकते हैं या फिर एयर फ्रायर में फ्राई कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

शलगम के पत्तों और डंठल से बनाएं सब्जी

shlgam leaves sabzi recipe

शलगम के पत्तों और डंठल को भी सब्जी के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसे मसालों के साथ पकाएं या फिर इसमें आलू डालकर बनाएं। इसे राई की भुज्जी की तरह भी तैयार किया जा सकता है। 

शलगम के पत्तों और डंठल से सब्जी बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 कप शलगम के पत्ते
  • 1 कप शलगम के डंठल
  • 1/4 छोटा चम्मच राई
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 हरी मिर्च
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • तेल आवश्यकतानुसार

शलगम के पत्तों और डंठल से सब्जी बनाने का तरीका-

  • शलगम और डंठल को अच्छी तरह से साफ करके छोटा-छोटा और बारीक काट लें। 
  • अब कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें राई डालकर फूटने दें। 
  • इसके बाद कड़ाही में शलगम के पत्ते और डंठल डालकर 4-5 मिनट तक भून लें। फिर ढककर 2 मिनट तक पकाएं। 
  • अब इसमें नमक, हरी मिर्च और हल्दी डालकर भूनने के बाद फिर से 2-3 मिनट पकाएं। आपकी सब्जी तैयार है। 
  • इसे मसाले वाली सब्जी बनाने के लिए आप टमाटर और प्याज का मसाला डाल सकते हैं। आलू के साथ सब्जी बनाने के लिए इसमें छोटे टुकड़ों में कटे आलू भी शामिल कर सकते हैं। 

शलगम के पत्तों और डंठल से बनाएं चटनी

पुदीना और हरे धनिया वाली चटनी आपने खूब खाई होगी। चलिए आपको बताएं कि आप शलगम के डंठल और पत्तों से चटपटी चटनी कैसे बना सकते हैं। इसे आप रोटी और चावल के साथ खा सकेंगे। 

शलगम के पत्तों और डंठल से चटनी बनाने के लिए सामग्री-

  • 1/2 शलगम के पत्ते
  • 1 कप शलगम के डंठल
  • 2 टमाटर
  • 3-4 लहसुन की कलियां
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 छोटा चम्मच राई
  • तेल आवश्यकतानुसार

इसे भी पढ़ें: मास्टर शेफ कविराज खियालानी से जानें शलजम की स्वादिष्ट रेसिपीज

शलगम के पत्तों और डंठल से चटनी बनाने का तरीका-

  • शलगम के पत्तों और डंठल को धोकर बारीक-बारीक काट लें।
  • एक पैन में तेल डालकर उसमें पत्ते और डंठल डालकर 2-3 मिनट तक भून लें और फिर अलग निकाल लें। 
  • अब उसी पैन में थोड़ा-सा तेल डालें और राई, बारीक कटे टमाटर और लहसुन की कलियां डालकर पका लें। 
  • टमाटर जब नरम हो जाए, तो करछी से लहसुन और टमाटर को मैश करके 2 मिनट पकाएं। 
  • अब इसमें पत्ते और डंठल डालकर 3-4 मिनट पकाएं और फिर इसमें नमक डालकर ढककर 2 मिनट तक पकाएं। 
  • जब पत्ते और डंठल अच्छी तरह से पक जाएं, तो उसे एक कटोरे में निकालें और ऊपर से नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। 
  • आपकी चटनी तैयार है। इसे रोटी और चावल के साथ साइड डिश के साथ सर्व करें। 

 

देखा आपने, शलगम के डंठल और पत्तों के साथ आप कितनी सारी रेसिपीज बना सकते हैं। अब इन्हें आप भी ट्राई कीजिए और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।