जब भी कुछ चटपटा खाने का मन करता है, तो हम स्नैकिंग के लिए बाहर मिलने वाले फास्ट फूड को सबसे पहले खाने का प्लान करते हैं, लेकिन अब आपके घरवालों को बाहर के खाने की क्रेविंग से ज्यादा घर के खाने की क्रेविंग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आप इन्हें चटपटी और मजेदार पनीर मखाना सब्जी जो खिलाएंगी। इसे खाने के बाद आपके घरवाले खुश हो जाएंगे और स्वाद-स्वाद में एक्स्ट्रा रोटी खा जाएंगे। यह सब्जी दिखने में जितनी अच्छी लग रही है, खाने के बाद भी इसका स्वाद उतना ही अच्छा होगा। आइए इसकी रेसिपी को स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: आज रात डिनर में इस आसान रेसिपी से बनाएं मखाना काजू करी, उंगलिया चाटता रह जाएगा आपका परिवार
इस बार घरवालों को टेस्ट करवाएं पनीर मखाना सब्जी। इसे खाने के बाद वो आपको हमेशा यही बनाने को बोलेंगे।
इसे भी पढ़ें: कोई भी सब्जी खाने का नहीं हो रहा है मन? झटपट बना लें अमृतसरी पनीर भुर्जी...देखें शेफ रणवीर बरार की रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
पनीर मखाना सब्जी बनाने का तरीका
सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें इसके बाद एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर इसे हल्का सुनहरा कर लें।
फिर इसी तेल में मखाने को हल्का रोस्ट कर लें। इसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें।
फिर मिक्सी जार में टमाटर, अदरक, मिर्ची और काजू को डालकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आपको कढ़ाई में तेल डालना है, जो आप खाते हैं।
फिर इस तेल में जीरा डालकर इसमें मसाला डालें। इसे तबतक पकाएं जबतक यह तेल न छोड़ दे।
इसके बाद आपको इस ग्रेवी को ढक्कर रख देना है। फिर इसमें आपको पनीर और मखाना डालना है।
जब सब्जी अच्छे से पक जाए और तेल अलग से दिखने लगे, तो इसे हरे धनिया से गार्निश करें।
फिर इसे एक बाउल में निकालकर क्रीम डालें। अब इसे रोटी के साथ गर्मा-गर्म घरवालों को सर्व करें।
इसे खाने के बाद वो बाजार में मिलने वाली पनीर की सब्जी का स्वाद भूल जाएंगे। आप चाहें तो इसे सिंपल तरीके से नवरात्रि में खाने के लिए भी बना सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।