
Shakarkandi Ko Kaise Bhune: सर्दियों में दिनों में बाजारों में खूब शकरकंद आती हैं। यह खाने में मीठी-मीठी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। सर्दी के दिनों में गर्मागर्म शकरकंद का टेस्ट सबके मन को भा जाता है। हर उम्र के लोग इसको चटकारे लेकर खाते हैं। शकरकंद काफी पौष्टिक होती है। इसमें फाइबर, आयरन, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारी सेहत को काफी फायदा पहुंचाते हैं।

वैसे तो शकरकंद को उबालकर, भूनकर, भाप में पकाकर कई तरह से खाया जाता है । लेकिन, चूल्हे या कोयले पर भुनी हुई शकरकंद का स्वाद ही बेहतरीन होता है। उसमें आने वाली सौंधी-सौंधी खुशबू से मन ललचा जाता है। साथ ही, ये खाने में भी काफी टेस्टी लगती है। इसको चाट और कई तरह की डिशेज बनाकर सेवन किया जाता है। बाजारों में भी इसकी चाट खूब बिकती है। अगर आप भी शकरकंद को चूल्हे पर भुनी हुई जैसी नहीं मिलने की वजह से नहीं खा पाते हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही बिना चूल्हे के चूल्हे जैसी भुनी शकरकंद का स्वाद ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: दो तरह के होते हैं शकरकंद, जानें क्या है इनकी खासियत
अधिकतर सभी घरों में गैस वाला बाटी मेकर होता है। ऐसे में आप शकरकंद को उससे भून सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले शकरकंद को सबसे पहले पानी में अच्छी तरह धो लेना है। उसके बाद बाटी ओवन या बाटी मेकर की जाली के ऊपर शकरकंद को रखना है और गैस के फ्लेम को मीडियम करके ऊपर से ढक्कन ढक देना है। अब कुछ देर बाद इसे खोलकर पलट देना है और फिर से ढक देना है। ऐसे आपको एक बार फिर इनको खोलकर चेक करना है कि ये पकी हैं या नहीं। पूरी तरह पक जाने के बाद इनको किसी प्लेट में निकालें और ठंडी हो जाने के बाद इनका छिलका उतारें। अब इनको आप चटनी के साथ, नींबू निचोड़कर या फिर ऐसे भी खा सकते हैं। शकरकंद सर्दियों में मीठी मीठी गर्मागर्म और ठंडी दोनों तरह से अच्छी लगती हैं।
ये भी पढ़ें : सर्दियों में शकरकंद की इन रेसिपीज को जरूर आजमाएं
ध्यान रहे शकरकंद खरीदते समय वो न ज्यादा मोटी हो और न ही ज्यादा पतली। इससे उसको भूनने में टाइम लगेगा और कभी-कभी ज्यादा मोटी शकरकंद भूनते वक्त कच्ची भी रह जाती है। साथ ही, ज्यादा पतली शकरकंद में सिर्फ छिलका ही बचता है। ऐसे में शकरकंद खरीदते समय इनका सही चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
