image

कौन हैं Meenakshi Sharma? थाने में दिखाती थीं दबंगई और ब्लैकमेलिंग कर मांगती थीं पैसे, जानें क्यों घिरी हैं विवादों में?

उत्तरप्रदेश के जालौन की महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। महंग कपड़ों और ब्रांडेड चीजों की शौकीन मीनाक्षी पर कई बड़े आरोप लगे हैं और उन्हें हिरासत मे ले लिया गया है।  
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 17:55 IST

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की महिला कॉन्सटेबल मीनाक्षी शर्मा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। 5 दिसंबर को इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी थी। इसके बाद से मीनाक्षी सवालों के घेरे में हैं। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के वक्त मीनाक्षी सरकारी आवास से चिल्लाते हुए बाहर आई थीं और उन्होंने गोली चलने की सूचना दी थी, लेकिन इसके बाद वो वहां से फरार हो गई थीं। मीनाक्षी का नाम इस केस से क्यों जुड़ रहा है और क्यों उनका दबंग अंदाज और महंगे शौक चर्चा में हैं, चलिए आपको बताते हैं।

मीनाक्षी शर्मा कौन हैं?

who is meenakshi sharma

मीनाक्षी शर्मा पर कई संगीन आरोप लग रहे हैं। इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के सुसाइड के बाद वो सवालों के घेरे में हैं। जांच में सामने आया है कि वह पिछले साल से इंस्पेक्टर के संपर्क में थीं और उन्हें ब्लैकमेल कर रही थीं। मीनाक्षी पर कई अन्य पुलिसवालों को प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप लग रहे हैं। साल 2022 में जब वह पीलीभीत में थीं, तब भी एक सिपाही के साथ उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था। आरोप है कि बरेली, पीलीभीत और जालौन में जब उनकी ड्यूटी थी, तब भी उन पर इस तरह के आरोप लगे थे। वो कई सिपाहियों को इस तरह फंसाकर मोटी रकम की मांग किया करती थीं। अब इंस्पेक्टर अरुण की मौत के बाद यह मामला गरमा रहा है। मीनाक्षी ने अरुण की मौत से पहले उन्हें 100 से भी ज्यादा कॉल किए थे।

यह भी पढ़ें- UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड के 41 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण; यहां जानें योग्यता और जरूरी डिटेल्स

मीनाक्षी को है महंगे कपड़ों और ब्रांडेड चीजों का शौक

meenakshi sharma viral video

मीनाक्षी शर्मा को जब भी कोई इंस्पेक्टर या दारोगा किसी बात के लिए टोकता था तो वो सीधा कहती थीं,  'दो मिनट में निपटा दूंगी।' बताया जा रहा है कि मीनाक्षी का कई रसूखदार व्यक्तियों के साथ रिश्ता था और इसी के चलते वो सभी को अकड़ में जवाब देती थीं। वह ड्यूटी पर कभी यूनिफार्म में नहीं आती थीं और उन्हें महंगे कपड़ों और ब्रांडेड चीजों का शौक था। यहां तक कि जब उन्हें हिरात में लेकर जाया जा रहा था तो भी वो अकड़ में ही थीं। फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।


यह भी पढ़ें- कांस्टेबल, होम गार्ड और सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए किन विषयों पर होनी चाहिए पकड़ और योग्यता?


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit-Herzindagi, Jagran

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।