सूप नहीं चिकन थुकपा की यह रेसिपी पेट भी भरेगी और ठंड से राहत भी देगी

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए लेकर आए है चिकन थुकपा की रेसिपी। यह एक तिब्बतन डिश है, जिसमें नूडल्स और वेजिटेबल्स और चिकन शामिल होता। इस डिश को स्टार्टर के रूप में खाया जाता है।
image

तिब्बत डिशेज की खासियत है कि ये होलसम होती हैं। ज्यादातर लोग नॉनवेज खाते हैं, इसलिए यहां पर चिकन, मटन, लैंब, आदि ज्यादा खाया जाता है। आपको तिब्बतन डिशेज में यहां के पहाड़ों और पठारों की झलकियां साफ नजर आएंगी। तिब्बत कुजीन में नूडल्स, बकरी और याक का दूध,चीज, मखक्न, दही और सूप ज्यादा खाया जाता है।

हम अन्य देशों के कुजीन की बात करते हैं, लेकिन तिब्बत के फूड कल्चर के बारे में लोग कम ही जानते हैं। अगर आप तिब्बत की डिशेज की बात करें, तो लोगों को मोमो और थुकपा के अलावा ज्यादा कुछ पता नहीं होता। तिब्बती टिंग्मो (स्टीम ब्रेड जिसे सूप के साथ खाया जाता है), फिंग (स्टर फ्राइड गिलास नूडल्स), ग्यूमा (सॉसेज), गुथुक (नूडल सूप) और शाप्ता (स्टर फ्राई बीफ) जैसे कितनी सारी डिशेज हैं जो स्वादिष्ट होती हैं।

अगर आप कभी तिब्बत फूड का मजा लेना चाहें, तो आप मोमो की जगह बाकी चीजें भी एक बार ट्राई करनी चाहिए। हालांकि, आज हम आपको इन डिशेज के बारे में नहीं, बल्कि तिब्बती चिकन थुकपा की रेसिपी बताएंगे।

चिकन थुकपा ऐसा सूप है, जिसमें नूडल्स और चिकन होता है। इसमें सब्जियां भी होती हैं और इसलिए यह पौष्टिक भी होता है। यह न सिर्फ स्टार्टर के रूप में बल्कि मेन कोर्स में भी खा सकते हैं। चलिए आपको इसकी मजेदार रेसिपी बनाना सिखाएं।

इसे भी पढ़ें: अब नहीं होगा सर्दी जुकाम, इन पॉपुलर सूप से मिलेगा आराम

चिकन थुकपा बनाने का तरीका-

Chicken Thukpa

  • चिकन को धोकर उसके छोटे टुकड़े कर लें। अब पैन में तेल डालकर उसे गर्म करें। इसमें चिकन डालकर उसे भून लें। ऊपर से नमक छिड़कर उसे दोनों तरफ से गोल्डन कर लें।
  • अब इसमें मोटा कटा हुआ प्याज, धनिया के डंठल और मशरूम डालकर मिलाएं। चुटकी भर नमक डालकर सब्जी और चिकन और 3-4 मिनट भून लें। इसके बाद पैन में स्टार ऐनिज और काली मिर्च डालकर सब्जियों को नरम होने तक पकाएं। इसमें पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकने दें। सीटी निकल जाए, तो इसे छान लें।
  • एक ओर गर्म पानी में सूखी लाल मिर्च डालकर 30 मिनट रहने दें। 30 मिनट बाद नरम हो गई लाल मिर्च को ब्लेंड करके पीस लें। वहीं, चिकन को श्रेड करके रख लें।
  • पैन में तेल डालकर गर्म कर लें। इसमें मिर्च का पेस्ट डालें फिर सोया सॉस, नमक और चीनी डालकर 2-3 मिनट पकाएं। इसमें विनेगर डालकर उसे कुछ सेकंड मिलाएं और आंच बंद करके अलग रख दें।
  • एक पैन में तेल गर्म करें इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर कुछ सेकंड भूनें। इसके बाद पैन में बॉक चॉय के डंठल डालकर सॉते करें। इसके बाद इसमें पतला लंबी कटी हुई पत्ता गोभी और गाजर डालकर 2-3 मिनट सॉते करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में उठाएं गरमा-गरम चिकन सूप का लुत्फ, जानें आसान रेसिपी

  • पैन में छाना हुआ ब्रॉथ डालें। इसमें सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। इसे मीडियम आंच पर रखकर पकाते रहें। फिर इसमें श्रेडेड चिकन और बॉक चॉय के पत्ते डालकर चिकन को मसालों के साथ सेट होने दें।
  • एक सर्विंग कटोरे में बॉयल किए हुए नूडल्स रखें और ऊपर से तैयार थुकपा डालें। ऊपर से तैयार किया चिली पेस्ट डालें और स्प्रिंग अनियन डालें। इसे गर्मागर्म सर्व करें या खुद ही मजा लें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

चिकन थुकपा Recipe Card

आइए आज आपको तिब्बतन डिश चिकन थुकपा बनाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Appetisers
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच तेल
  • 250 ग्राम चिकन
  • 1 मध्यम प्याज
  • 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया के डंठल
  • 1/2 कप मशरूम
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 स्टार ऐनीज
  • 1 चम्मच साबुत काली मिर्च
  • 8 कप पानी
  • चिली पेस्ट बनाने के लिए: 10 साबुत सूखी लाल मिर्च
  • 1/2 कप तेल
  • 1 चम्मच सोया सॉस
  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 ½ चम्मच नमक
  • ½ चम्मच सिरका
  • थुकपा बनाने के लिए: 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 बड़ा चम्मच लहसुन (बारीक कटा हुआ)
  • ½ चम्मच अदरक
  • ½ कप बोक चोय
  • ½ कप गोभी
  • ½ कप गाजर
  • 1 चम्मच सोया सॉस
  • ½ चम्मच सिरका
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच काली मिर्च
  • 2 बड़े चम्मच स्प्रिंग अनियन
  • साग
  • गार्निश के लिए कटा हुआ
  • 1 ½ कप उबला नूडल्स

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें चिकन को गोल्डन ब्राउन होने दें। फिर इसमें प्याज, मशरूम, धनिया के डंठल और नमक डालकर मिक्स करें।

  • Step 2 :

    चिकन में पानी डालकर 2 सीटी लगाएं और फिर स्टॉक को छानकर अलग कर लें।

  • Step 3 :

    अब इसमें चक्र फूल और काली मिर्च बनाएं। दूसरी ओर सूखी लाल मिर्च को गर्म पानी में कुछ देर भिगोने के बाज पेस्ट बना लें।

  • Step 4 :

    दूसरी ओर पैन को गर्म करें और उसमें तेल डालें। इसमें चिली पेस्ट, सोया सॉस, चीनी और नमक डालकर मिला लें। इसमें विनेगर डालकर कुछ सेकंड मिलाएं और आंच बंद कर दें।

  • Step 5 :

    एक पैन में तेल डालकर गर्म और उसमें लहसुन और अदरक डालकर सॉते करें।

  • Step 6 :

    पैन में गाजर और पत्ता गोभी डालकर भूनें। इसमें बॉक चॉय के डंठल और नमक डालकर मिलाएं।

  • Step 7 :

    अब स्टॉक डालें। उसमें सिरका, सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और बॉक चॉय के पत्ते डालकर पकाएं।

  • Step 8 :

    एक कटोरे में नूडल्स डालें। ऊपर से सूप, चिली पेस्ट और स्प्रिंग अनियन डालकर मजा लें।