होली का त्योहार बेहद करीब है ऐसे में अब हर किसी के घर में जोर-शोर से तैयारियां भी होने लगी होंगी। इन दिनों हर किसी के घर की किचन से तीखे-मीठे व्यंजनों की खुशबू आ रही होगी। अधिकतर लोगों ने तो अबतक बहुत सी डिशेज रेडी करके भी रख ली होंगी। रंगों के इस पर्व पर रंग और अबीर-गुलाल के साथ जबतक ढेरों व्यंजन नहीं बने तब तक त्योहार का मजा अधूरा लगता है। ऐसे में हर कोई होली के मौके पर तीखी के साथ मीठी चीजें भी बनती हैं। ऐसे में आप बहुत चीजों को बनाकर कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं। इन चीजों को खाने के बाद आपकी फैमिली और मेहमान हर कोई खुश हो जाएगा।
होली पर कुछ डिशेज ऐसी होती हैं जो अधिकतर हर किसी के घर में जरूर बनती है। जिनमें से ठंडाई, गुजिया के साथ नमक पारे का नाम भी शामिल है। आमतौर हम लोग रोजाना चाय के साथ खाने के लिए भी अक्सर नमक पारे बनाकर रख लेते हैं। ऐसे में यदि होली के मौके पर आपके घर में भी नमक पारे बनते हैं तो आज हम आपको मसालेदार नमक पारे बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको आप कुछ टिप्स को फॉलो करके क्रिस्पी और खस्ता बना सकती हैं और अपने त्योहार का मजा दोगुना कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: होली के स्नैक्स का स्वाद दोगुना कर देगा काला चाट मसाला, शेफ पंकज से जानें आसान रेसिपी
ये भी पढ़ें: त्योहार के लिए बना रहे हैं काजू कतली? इन टिप्स का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।