herzindagi
easy tips for making shahi paneer in hindi

Cooking Tips: शाही पनीर बनाते समय काम आएंगे ये टिप्स

<span style="font-size: 10px;">अगर आप टेस्टी और स्वादिष्ट शाही पनीर बनाना चाहती है तो इन गलतियों को भूल से भी न करें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-15, 12:07 IST

एक चीज जो सबको पसंद होती है वह है पनीर। आपको भी पनीर बहुत पसंद होगा, फिर चाहे उसकी सब्जी बने या पराठा। पनीर से बनी वो सब्जी जो हर किसी को पसंद होती है वह है शाही पनीर। जब भी हम बाहर जाते हैं या घर पर कोई खास मौका होता है तो शाही पनीर जरूर बनाया जाता है।

जिस दिन घर पर पनीर बनता है उस दिन बच्चे और बूढ़े दोनों ही एक रोटी ज्यादा खाते हैं। लेकिन कभी-कभी हमारी बनाई सब्जी उतनी टेस्टी नहीं बन पाती जितना हम चाहते हैं। अगर आप अच्छी और स्वादिष्ट शाही पनीर बनाना चाहती हैं तो इस लेख में बताई गई गलतियों को न करें।

मटर को ज्यादा न उबालें

boiled peas

अक्सर या तो सब्जी में डलने वाला मटर कच्चा रह जाता है या फिर अत्यधिक पक जाता है और सब्जी के मजे को कम कर देते हैं। शाही पनीर बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि मटर ज्यादा न पकें।

अक्सर जब मटर ज्यादा पक जातेहैं तो वह गलगले हो जाते हैं और सब्जी में ज्यादा घुल जाते हैं। सब्जी तभी अच्छी लगती है जब उसमें सब चीज का स्वाद आए। ज्यादा घुले हुए मटर(मटर से ऐसे बनाएं ग्रेवी सब्जी) ग्रेवी के टेस्ट को भी खराब कर सकते हैं। इसलिए कभी भी मटर को ज्यादा न उबालें।

इसे जरूर पढ़ें-घर में सिर्फ दो चीजों से बनाएं स्‍वादिष्‍ट पनीर, जानें आसान रेसिपी

ज्यादा टमाटर न डालें

use tomato puree

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बाहर से शाही पनीर लाते हैं या घर पर भी बनाते हैं तो वह थोड़ा खट्टा सा लगता है और अगर हम सब्जी को अलगे दिन के लिए भी बचाने की सोचते हैं तो उसमें बदबू आने लगती है। इसका कारण है टमाटर का ज्यादा इस्तेमाल।(ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसी शाही पनीर)

अगर आप टमाटर का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो सब्जी खट्टी हो जाती है जो स्वाद खराब करती है। जब भी आप सब्जी बनाएं तो टमाटर और प्याज की बराबर प्यूरी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ग्रेवी भी गाढ़ी बनेगी सब्जी खट्टी भी नहीं होगी। हम ज्यादा टमाटर इसलिए डालते है ताकि ग्रेवी अच्छी बने, इसलिए अगर आप ग्रेवी अच्छी बनाना चाहती हैं तो दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

ऐसे करें पनीर के इस्तेमाल

paneer

अगर आप शाही पनीर बनाएं और पनीर ही अच्छा न हो तो सारा मजा किरिकिरा हो जाता है। कभी पनीर सॉफ्ट नहीं होता तो कभी उसमें से अजीब सी गन्ध आने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि पनीर सॉफ्ट बने तो गर्म नमक वाले पानी के एक बाउल में पनीर को भिगोकर रख दें।(सॉफ्ट पनीर बनाने के लिए टिप्स)

10 मिनट बाद पनीर निकालकर हल्के हाथ से पानी निकाल दें। यह तरीका पनीर को सॉफ्ट बनाने का है। अब आप चाहें तो पनीर को सीधे सब्जी में भी डाल सकती हैं और तेल में फ्राई करने के बाद भी। इससे सब्जी भी स्वादिष्ट बनेगी और खाने वालों को मजा भी आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-बाजार के ऊपर भरोसा ना करें और घर पर बनाएं हेल्दी पनीर

आपको पनीर से और कौन सी डिशेस बनानी आती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।