herzindagi
til barfi recipe in hindi

मकर संक्रांति में तिल के लड्डू से नहीं बल्कि इस चीज से करें मुंह मीठा, नोट करें रेसिपी

मकर संक्रांति का त्योहार बस आने ही वाला है। इस त्योहार में तिल और उससे बनी रेसिपीज का विशेष महत्व बताया गया है। आज हम आपके लिए तिल बर्फी की खास रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-02, 10:48 IST

Makar Sankranti 2024: हर साल जनवरी में 14 या 15 तारीख को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। मकर संक्रांति के अलावा पंजाबियों में लोहड़ी और दक्षिण भारत में पोंगल मनाया जाता है। इन सभी पर्वों में तिल से बनी मिठाई का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति और ठंड के महीने में लोग तिल से बनी चीजों का सेवन करते हैं, तभी तो घरों में तिल के लड्डू और चिक्की बनाई जाती है। तिल के लड्डू खाना हर कोई पसंद नहीं करता, साथ ही अगर कोई लड्डू खाना पसंद कर भी ले, तो रोज-रोज तिल के लड्डू खा खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको लड्डू और चिक्की के अलावा तिल बर्फी की खास रेसिपी बताएंगे। यह खाने में इतनी स्वादिष्ट है कि इसके स्वाद को हर कोई पसंद करेगा।

तिल बर्फी बनाने की विधि

til barfi

  • तिल बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तिल को अच्छे से रोस्ट करें।
  • तिल जब अच्छे से फूल जाए और रंग बदल जाए तो तिल को प्लेट में निकाल लें।
  • सिकी हुई तिल को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें और एक प्लेट में रखें। 
  • एक पैन में क्रीम और मिल्क पाउडर को अच्छे से मिक्स कर मध्यम आंच में बुलबुले उठने तक पकाएं।
  • क्रीम और पाउडर को 10-12 मिनट तक पकाएं और तिल पाउडर को मिक्स करें।
  • कलछी से चलाते हुए मिश्रण में इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स को अच्छे से मिक्स करें।
  • धीमी आंच में मिश्रण को चलाते रहें और चीनी पाउडर को अच्छे से मिलाते हुए मिश्रण में मिक्स करें।
  • चीनी मिलाने के बाद बर्फी सॉफ्ट हो जाएगी जिसे एक थाली या ट्रे में घी लगाकर फैला लें।
  • बर्फी को सेट होने के लिए आधा-एक घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में काटकर सर्व करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: गजक और लड्डू ही नहीं मकर संक्रांति में तिल से बनाएं ये तीन अलग-अलग डिश 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

तिल बर्फी रेसिपी Recipe Card

तिल बर्फी रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 25 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • तिल 2 कप
  • चीनी एक कप
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  • एक कप क्रीम
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
  • एक कप मिल्क पाउडर

Step

  1. Step 1:

    तिल बर्फी बनाने के लिए तिल को एक पैन में भुनकर पीस लें।

  2. Step 2:

    अब एक पैन में क्रीम और मिल्क पाउडर को अच्छे से मिक्स करते हुए 10-12 मिनट के लिए पकाएं।

  3. Step 3:

    क्रीम के मिश्रण में तिल पाउडर, इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को डालकर मिक्स करें।

  4. Step 4:

    5 मिनट तक सभी को मिक्स कर पकाने के बाद चीनी पाउडर डालकर सभी को मिलाएं और पकालें।

  5. Step 5:

    एक ट्रे में घी लगाएं और बर्फी के मिश्रण को डालकर सेट होने दें और ठंडा होने के बाद काट काटकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।