सुबह का ब्रेकफास्ट हो या शाम का नाश्ता झटपट बनाएं यह साउथ इंडियन डिश मड्डूर वडा, नोट करें शेफ की रेसिपी

Maddur Vada recipe in hindi: यदि आप भी एक जैसा ब्रेकफास्ट और शाम का नाश्ता करके बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए एक यूनिक साउथ इंडियन रेसिपी लेकर आए हैं। इसको  शेफ अजय चोपड़ा ने शेयर किया है। आइए जान लेते हैं, इसको बनाने की विधि।
maddur vada recipe

Master chef recipe: हर इंसान एक जैसा खाना या नाश्ता हर रोज करके बोर हो जाता है। ऐसे में वह नए और बेहतरीन ऑप्शन की तलाश करने लगता है। ब्रेकफास्ट और शाम के नाश्ते का वक्त ऐसा होता है जब हम ऐसी डिशेज की तलाश करते हैं जो कि झटपट बनकर मिनटों में तैयार हो जाए और खाने के बाद एकदम मजा आ जाए। अधिकतर घरों में सुबह और शाम को नाश्ते के लिए साउथ इंडियन डिशेज काफी बनती हैं। इनको हर कोई पसंद भी करता है। ऐसे में यदि आप भी दक्षिण भारत की डिशेज के शौक़ीन हैं, तो आज हम आपके लिए एक शानदार और टेस्टी साउथ इंडियन यूनिक डिश मड्डूर वडा की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको बनाने का तरीका हमें मास्टर शेफ अजय चोपड़ा ने बताया है। तो आइए, फिर बिना देरी किए जान लेते हैं, साउथ इंडियन स्नैक को बनाने की विधि।

मड्डूर वडा रेसिपी

how to make maddur vada

सामग्री

deep fry breakfast

  • चावल का आटा- 1 कप
  • मैदा- आधा कप
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मिर्च- एक चम्मच (बारीक कटी हुई)
  • करी पत्ता- 8-10 (बारीक कटे हुए)
  • हरा धनिया- 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक- 1 टेबलस्पून
  • सफेद तिल- 1 टेबलस्पून
  • प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
  • मूंगफली का दाना- 2 टेबलस्पून(क्रश किया हुआ)
  • तेल- तलने के लिए
ये भी पढ़ें: Dal Dhokli Recipe: सुनीता विलियम्स को बेहद पसंद है दाल ढोकली, इन टिप्स की मदद से तैयार करें रेसिपी

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में चावल का आटा और मैदा छानकर लेना है।
  • अब आप इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक, अदरक, प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, करी पत्ता, सफेद तिल और मूंगफली डालें।
  • इन सभी सामग्री को अब आप हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसके बाद, आपको इसमें थोड़ा घी और तेल को गर्म करके डालना है।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आपको इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लेना है।
  • अब इस आटे की मदद से आप लोई बनाकर हथेली पर तेल लगाते हुए चपटी करते जाएं और टिक्की का आकार दें।
  • सभी टिक्कियां बन जाने के बाद आप इनको तेल में डालकर डीप फ्राई करें।
  • जब मड्डूर वड़े ब्राउन होकर अच्छी तरह सिक जाएं तो इनको प्लेट में निकालकर गर्मागर्म प्याज और करी पत्ते की चटनी के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाई जा सकती है रंग-बिरंगे स्प्रिंकल्स, आप भी ऐसे करें तैयार

टिप्स

deep fry breakfast

  • मड्डूर वड़ा बनाते समय आप उसमें हमेशा चावल का आटा ज्यादा और मैदा का अनुपात कम रखें।
  • इसके मिश्रण में करी पत्ता जरूर मिक्स करें।
  • मड्डूर वड़े के मिश्रण में मूंगफली डालने से स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।
  • इनके मिश्रण में गर्म तक डालने से मड्डूर वड़े क्रिस्पी बनते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP