सर्दियों में हरी सब्जियों की खूब भरमार रहती है। हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। मेथी, बथुआ, सरसों का साग, मूली के पत्ते आदि सबको अलग तरह से बनाया जाता है। साथ ही, इनसे आप कई तरह की शानदार डिशेज भी बनाकर रेडी कर सकती हैं। यह हरी सब्जियां दिखने में जितनी अच्छी लगती हैं। ठंड के दिनों में इनको गर्मागर्म बाजरे, मक्के या गेंहू की रोटियों के साथ खाने का अलग ही मजा होता है। इनको बनाने से ज्यादा तैयारी यानी इनकी काट-छांट और सफाई में ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में कुछ लोग इनको बनाने से भी कतराते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में सर्दियों के दिनों में आने वाली एक ऐसी ही हरी सब्जी से बनने वाली एक जायकेदार डिश के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात का रहे हैं, बथुए के साग की। साथ ही, इससे बनने वाले पराठे, कढ़ी या रायता तो सभी लोगों ने जरूर खाया भी होगा। बथुआ को आप आलू के पराठे या पुलाव किसी के साथ भी खा सकते हैं। यह रायता खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है, तो आप लोगों ने बथुए का नार्मल रायता तो खाया होगा, लेकिन आज हम आपको इसे स्मोकी फ्लेवर देकर बनाने का तरीका बताएंगे। इसको आप एक बार ट्राई करेंगी तो बार-बार खाने का मन करेगा।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: फलों के ये तीन रायते करें खाने में शामिल, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त
ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं बोरिंग रायते को स्वादिष्ट, इन तरीकों से लगाएं तड़का
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Meta AI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।