Moradabadi Dal Recipe: टेस्ट और हेल्थ का परफेक्ट कॉम्बो है मुरादाबादी दाल, जानें बनाने का आसान तरीका

Moradabadi Moong Dal: मुरादाबादी दाल का नाम जब भी किसी की जुंबा पर आता है, तो मुंह में पानी खुद ही आ जाता है। साथ ही, यह हेल्दी होती है तो इसे हर कोई बड़े शौक से खाता है। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं।
image
image

स्ट्रीट फूड्स में मुरादाबादी दाल का नाम बड़े शौक से लिया जाता है। हल्की, स्वादिष्ट और हेल्दी यह डिश न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में, बल्कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय है। खास बात यह है कि इसे बनाना आसान है और इसमें ज्यादा मसाले भी नहीं डाले जाते। यही वजह इसे डाइट करने वाले लोग भी खाते हैं। आइए आपको भी इसकी आसान रेसिपी के बारे में बताते हैं, जिसे खाकर आप भी काफी खुश हो जाएंगे।

मुरादाबादी मूंग दाल बनाने की आसान विधि

  • सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।
  • अब प्रेशर कुकर में दाल, अदरक, नमक और पानी डालकर 3-4 सीटी आने तक पका लें।
  • दाल को हल्का गाढ़ा रहने दें ताकि टेस्ट बढ़िया आए।
  • इसके बाद दाल में जीरा और हींग का तड़का लगाएं।
  • अब आपको दाल में डालने के लिए लाल साबूत मिर्च को घी में फ्राई करना है।
  • हरा धनिया भी आपको बारिक काट लेना है।
1 - 2025-09-05T105653.022

मुरादाबादी मूंग दाल को सर्व कैसे करें?

  • इसके लिए आपको दाल को एक सर्विंग बाउल में निकालनी है।
  • फिर इसके ऊपर से आपको बटर, प्याज, हरी मिर्च, नींबू का रस और चाट मसाला डालें।
  • इस दाल का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें भुना हुई जीरा जरूर ऐड करें।
  • साबुत सूखी लाल मिर्च को जरूर डालें।
  • इसके बाद इसको हरे धनिये के साथ गार्निश करके सर्व करें।

मुरादाबादी दाल क्यों है खास?

  • इसमें घी और मसालों का उपयोग बहुत कम होता है।
  • दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, जो बॉडी को एनर्जी देती है।
  • यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाती है, इसलिए हेल्दी ऑप्शन है।
  • स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें प्याज, नींबू, हरी मिर्च और चाट मसाला डाला जाता है।
3 - 2025-09-05T105642.427

हेल्दी और टेस्टी दाल को खाकर आपका स्वाद दोगुना हो जाएगा। साथ ही, आपको टेस्टी डिश खाने को मिल जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मुरादाबादी दाल की रेसिपी Recipe Card

मुरादाबादी दाल बनाने का आसान तरीका
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Mahima Bhatnagar

सामग्री

  • मूंग दाल (धुली हुई) -1 कप
  • अदरक-1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
  • नींबू -1
  • प्याज -1 बारीक कटा हुआ
  • चाट मसाला -1 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार हरा धनिया- सजाने के लिए
  • घी या बटर -1 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से धोकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।

  • Step 2 :

    अब प्रेशर कुकर में दाल, अदरक, नमक और पानी डालकर 3-4 सीटी आने तक पका लें।

  • Step 3 :

    दाल को हल्का गाढ़ा रहने दें ताकि टेस्ट बढ़िया आए।

  • Step 4 :

    इसके बाद दाल में जीरा और हींग का तड़का लगाएं।

  • Step 5 :

    इसके लिए आपको दाल को एक सर्विंग बाउल में निकालनी है।

  • Step 6 :

    फिर इसके ऊपर से आपको बटर, प्याज, हरी मिर्च, नींबू का रस और चाट मसाला डालें।

  • Step 7 :

    दाल का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें भुना हुई जीरा जरूर ऐड करें।

  • Step 8 :

    साबुत सूखी लाल मिर्च को जरूर डालें। इसके बाद इसको हरे धनिये के साथ गार्निश करके सर्व करें।