herzindagi
Traditional Indian pickle recipe

Lachha Aam Ka Achar: इस बार बनाएं खट्टा-मीठा लच्छा आम का इंस्टेंट अचार, नोट करें दादी-नानी की आसान रेसिपी

Sweet Lachha Aam Ka Achar Recipe: इस सीजन आप यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो लच्छा आम का खट्टा-मीठा अचार बना सकती हैं। आइए फिर फटाफट से नोट कर लेते हैं दादी-नानी की आसान सी रेसिपी।
Editorial
Updated:- 2025-05-31, 11:54 IST

Recipe Of The Day: गर्मियों के मौसम में आम से बनने वाली डिशेज और अचार खाना हर किसी को पसंद होता है। इस सीजन में आम का अचार बनाकर सालभर के लिए स्टोर किया जाता है। आम का अचार खाना बच्चे से बड़े हर किसी को पसंद होता है। इसको हर कोई अपने तरीके से बनाकर तैयार करता है। इस अचार को पूड़ी, पराठा और कचौड़ी के साथ खाने में बहुत मजा आता है। हम लोग दादी-नानी के हाथ का अचार सालों से हम पसंद करते आ रहे हैं। उनके हाथ से बने अचार में जो महक और स्वाद होता था वो आपको कहीं नहीं मिलता है।

अगर आप इस गर्मी दादी-नानी का स्पेशल खट्टा-मीठा लच्छेदार आम का अचार ट्राई करना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए इसी अचार की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप इस गर्मी बनाकर सालभर के लिए स्टोर कर सकती हैं। कच्चे आम और चीनी से बनने वाला यह अचार खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में आम का खट्टा-मीठा लच्छा अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी बनाकर ट्राई कर सकती हैं। यकीनन यह स्पाइसी और मीठा अचार आपकी फैमिली और मेहमानों को भी पसंद आने वाला है तो इसे आप एक बार बनाकर जरूर देखिएगा। इसके लिए बस आपको दादी-नानी की पुरानी और आजमाई हुई रेसिपी को फॉलो करना होगा। आइए जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।

लच्छा आम का खट्टा-मीठा अचार रेसिपी

  • लच्छा आम का अचार बनाने की विधि
  • इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले कच्छे आम को छीलकर धो लेना है।
  • अब सभी आम को थोड़ी देर पानी में डुबोकर रखें।
  • इसके बाद आपको इन आम को पानी से निकालकर कद्दूकस करना है।

lachha Mango pickle recipe

  • एक पैन को गैस पर रखें और उसमें जीरा, मेथी, सौंफ और कलौंजी डालकर भून लें।
  • सभी मसालों को ठंडा करने के बाद हल्का दरदरा कूट लें।
  • फिर आपको गैस पर एक पैन रखना है।
  • इस पैन में आपको कद्दूकस किया हुआ आम, गुड़ और चीनी डालकर मिक्स करना है। जब तक चीनी घुल न जाए।
  • अब आपको दरदरे मसालों को इसमें मिक्स करके अच्छी तरह चलाते रहना है।
  • इसके बाद चीनी और आम में थोड़ा नमक डालकर इसको ढककर पका लें।
  • जब दोनों चीजें पक जाएं तो उसके बाद आपको ऊपर से गरम मसाला, काली मिर्च, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह चलाना है।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: आधा किलो आम से सिर्फ 4 मिनट में तैयार करें अचार, यह रही शेफ पंकज की वायरल रेसिपी

Traditional Indian pickle recipe

  • करीब 10 मिनट तक चलाते हुए सभी मसालों के पक जाने तक गैस ऑन रखें।
  • अब गैस का फ्लेम ऑफ करके इस अचार को ठंडा कर लें।
  • अच्छी तरह ठंडा हो जाने के बाद अचार को कांच के जार में भरकर आप सालभर तक स्टोर करें।

ये भी पढ़ें: Punjabi Style Aam Ka Achar: इस बार ट्राई करें चटपटा 'पंजाबी स्टाइल आम का अचार', शेफ पंकज भदौरिया से सीखें बनाने का तरीका

Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi

लच्छा आम का खट्टा-मीठा अचार Recipe Card

इन टिप्स से तैयार करें लच्छा आम का खट्टा-मीठा अचार

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Others
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • कच्चे आम- 1 किलो (कद्दूकस किए हुए)
  • चीनी- 500 ग्राम
  • गुड़- 1 टुकड़ा
  • सौंफ- 2 बड़े चम्मच
  • मेथी- 2 बड़ा चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
  • सफेद नमक- 1 चम्मच
  • जीरा- 1 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर- आधा चम्मच
  • काली मिर्च- आधा चम्मच
  • कलौंजी- 2 चम्मच

Step

  1. Step 1:

    कच्चे आम को छीलकर अच्छी तरह धो लें और पानी में डालें।

  2. Step 2:

    अब पानी से निकालकर इन्हें कद्दूकस करें।

  3. Step 3:

    गैस पर एक पैन रखकर उसमें सभी साबुत मसालों को भून लें और ठंडा हो जाने के दरदरा पीसें।

  4. Step 4:

    अब इसी पैन में कद्दूकस किया हुआ आम, गुड़ और चीनी डालकर मिक्स करना है।

  5. Step 5:

    फिर आपको इसमें सभी दरदरे पिसे हुए मसाले और नमक डालकर ढककर पका लेना है।

  6. Step 6:

    पक जाने के बाद आप इसमें हल्दी, नमक, कश्मीरी मिर्च, काली मिर्च और गरम मसाला डालकर चलाएं।

  7. Step 7:

    अब लगातार चलाते हुए करीब 10 मिनट तक इसे पकाएं।

  8. Step 8:

    गैस का फ्लेम ऑफ करके इसको ठंडा करके कांच के जार में भरकर सालभर तक स्टोर करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।