हर त्योहार के मौके पर घर में तरह-तरह के मीठे और तीखे कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि आपको भी किचन में फेस्टिवल के मौके पर कुछ न्यू रेसिपी बनाने का मन होता है और आप हर दिन नए एक्पेरिमेंट करती रहती हैं तो शायद आज का यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आएगा। दरअसल, आज हम आपको सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएन्सर रशपाल कौर कब्बा की बताई एक यूनिक घेवर की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर घेवर हर घर में आता है। यह एक पारंपरिक मिठाई है। जिसका स्वाद हर किसी के मन को भा जाता है। घेवर मलाई और ड्राई दो तरह का आता है। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि फेस्टिवल के मौके पर मार्केट में मिलावट वाली मिठाइयां मिलती हैं। ऐसे में उनको खाने से हमारी सेहत खराब हो सकती है। जिसके चलते अधिकतर लोग घर में ही मिठाई बनाकर तैयार कर लेते हैं। अगर आपका भी इस रक्षाबंधन बाजार से घेवर न लाकर घर पर इसे बनाने का सोच रही हैं, लेकिन आपसे वो मैदा वाला घेवर बनता नहीं है तो आज हम आपको रस्क से घेवर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: राखी में बनाएं चॉकलेट घेवर, देखते टूट पड़ेगा आपका भाई
ये भी पढ़ें: अब घर पर बनेगा मार्केट जैसा परफेक्ट रबड़ी घेवर, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप आसान रेसिपी
Image Credit: Rashpal Kabba
इन टिप्स से बनाएं रस्क मलाई घेवर
सबसे पहले आपको रस्क लेकर उन्हें जिपर पैकेट में डालकर दरदरा कूट लेना है।
अब आपको गैस पर एक पैन रखकर उसमें देसी घी डालना है।
इसके बाद दरदरे रस्क का चूरा घी में डालकर भून लें।
दूसरे पैन में चीनी, पानी, मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर और केसर डालकर चाशनी बना लेनी है।
फिर आपको इस चाशनी को भुने हुए रस्क में मिक्स करना है।
अब आप एक बर्तन में दूध, केसर, ब्रेड और चीनी डालकर रबड़ी बना लें।
रस्क के मिश्रण को एक गोल मोल्ड में डालें और बीच में ढक्कन से छेद बना दें।
फिर रबड़ी को ठंडा करके तैयार घेवर डालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और चांदी का वर्क लगाना है।
आपका रस्क मलाई घेवर बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।