herzindagi
image

Summer Drinks: बढ़ती गर्मी के बीच लू से बचाएंगी ये ड्रिंक्स, तैयार करना है बेहद आसान

Summer Drink Recipes: गर्म हवाओं की वजह से हमें समय-समय पर हाइड्रेट रहने की जरूरत होती है। इसलिए सिर्फ पानी पीना काफी नहीं, बल्कि बॉडी को ठंडक पहुंचाने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स पीना भी जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-04-24, 13:11 IST

Summer Drink Recipes For Heat Stroke: गर्मी का मौसम अपने साथ बहुत-सी चुनौतियां लेकर आता है। तेज धूप, पसीने से भरा हुआ शरीर और थकावट....ये सब इस मौसम में दोगुना बढ़ जाते हैं। अगर लू लग जाए तो परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे ही गर्म हवाओं से हमारी बॉडी सूख जाती है और समय-समय पर हमें हाइड्रेट रहने की जरूरत होती है। इसलिए सिर्फ पानी पीना काफी नहीं, बल्कि बॉडी को ठंडक पहुंचाने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स पीना भी जरूरी हो जाता है।

अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो चक्कर आना, कमजोरी या बेहोशी की हालत हो जाती है। इसलिए जरूरी है बॉडी को अंदर से भी ठंडक मिलती रहे, ताकि लू लगने का खतरा कम हो जाए। अगर आप भी इस मौसम में खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे देसी और बेहद आसान ड्रिंक्स जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हैं, बल्कि गर्मियों में आपके सबसे भरोसेमंद साथी भी साबित हो सकती हैं।    

बेल का शरबत (Bel Ka Sharbat)

Bel Ka Sharbat Kaise Banaye

सामग्री

  • बेल का फल- 1
  • ठंडा पानी- 2 कप
  • चीनी- स्वादानुसार
  • काला नमक- आधा चम्मच
  • बर्फ के टुकड़े

बेल का शरबत की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार कर लें। फिर बेल को हथौड़े या भारी चम्मच से तोड़ने की कोशिश करें और अंदर का गूदा बाहर निकाल लें।
  • गूदा मिकालने के बाद एक बड़े बर्तन में पानी निकाल लें और गूदे को मिलाकर रख दें। इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ देना है, ताकि दोनों अच्छी तरह से मिल जाए।
  • अब गूदे को हाथों से या चम्मच से अच्छी तरह मसलें, ताकि उसका रस पानी में मिल जाए। आप इसे हाथों से अच्छी तरह से मसल सकते हैं।  
  • फिर इसमें चीनी या गुड़ डालें और तब तक मिलाएं, जब तक वह पूरी तरह घुल न जाए। स्वाद के लिए थोड़ा काला नमक मिलाएं।
  • एक गिलास में बर्फ डालकर शरबत को निकालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Hydrating Drink Recipes: गर्मियों में हाइड्रेट रखेंगी ये ड्रिंक्स, झटपट तैयार करें

पुदीना आम पन्ना (Pudina Aam Panna)

Pudina Aam Panna Recipe

सामग्री

  • काला नमक- आधा चम्मच
  • गुड़- 3 चम्मच
  • कच्चा आम- 2
  • जीरा पाउडर- 1 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • पुदीना के पत्ते- 10
  • ठंडा पानी- 3 कप
  • बर्फ के टुकड़े

पुदीना आम पन्ना की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर कच्चे आम के छिलके उतारकर छोटे-छोटे हिस्सों में काट लें।
  • अब प्रेशर कुकर में पानी और आम डालकर 3 सीटी आने तक पका लें। आप देखेंगे कि आम का गूदा बनकर तैयार हो गया है।
  • इसमें आम के गूदे में चीनी या गुड़, पुदीना, काला नमक, साधारण नमक और भुना जीरा डालें।
  • फिर मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें। अब एक एक गिलास में 2–3 चम्मच पेस्ट डालें और ऊपर से ठंडा पानी मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाएं और बर्फ डालकर सर्व करें। अगर आप चाहें तो ऊपर से काला नमक या पुदीना के पत्ते भी डाल सकते हैं।

रोज शेक (Rose Milk Shake)

Rose Milk Shake Recipe in Hindi

सामग्री

  • दूध- 2 कप
  • दही- 1 कप
  • रोज सिरप- 1 चम्मच
  • चीनी- 2 चम्मच
  • सीड्स- 1 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें- चाय ही नहीं, वेलकम ड्रिंक के रूप में सर्व की जाती हैं ये आइटम्स भी

रोज शेक की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करें। फिर एक मिक्सर जार में ठंडा दूध, गुलाब सिरप, बर्फ और चीनी डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से पीस लें। लगभग 30-40 सेकंड तक तब ब्लेंड करें जब तक झागदार और ठंडा शेक तैयार न हो जाए।  
  • तैयार करने के बाद शेक को एक गिलास में निकालें। ऊपर से चिया सीड्स या गुलाब डाल दें। अगर आप चाहें को ऊपर से गुलाब का सिरप भी डाल सकते हैं।

इन ड्रिंक्स को घर पर तैयार करें और बॉडी को ठंडा रखें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)     

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।