
गुजरात की कई ऐसी डिशेज हैं जिन्हें सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े ही चाव से खाया जाता है। इन्हीं डिशेज में से एक खांडवी है। खांडवी गुजरात में लोग ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में खाना पसंद करते हैं। आपने भी बेसन की खांडवी जरूर खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी सूजी की खांडवी बनाई या फिर बनाई है? अगर नहीं, तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
वैसे तो आपको मालूम होगा ही कि खांडवी को पारंपरिक रूप से बेसन की मदद से तैयार किया जाता है, लेकिन सूजी से बनी खांडवी का स्वाद न सिर्फ यूनिक है बल्कि फायदेमंद भी है। इसे आप केवल 15 मिनट में तैयार कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- सूजी से जुड़े ये हैक्स बनाएंगे आपके रोज़ाना के काम को आसान
इसे ज़रूर पढ़ें- स्नैक्स बनाना है तो इस बार घर पर बनाएं टेस्टी सूजी के स्प्रिंग रोल
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप सूजी की खांडवी इन आसान स्टेप्स को तैयार कर सकती हैं।
एक बाउल में सूजी को छान लें और सभी सामग्री को डालकर बैटर तैयार कर लें।
सूजी में नमक और पानी डालकर चम्मच की सहायता से मिला लें और 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अब तवे को गैस पर रखें और एक चम्मच तेल, बैटर को डालकर धीमी आंच पर खांडवी को पकाएं।
जब यह हल्का गाढ़ा हो जाए तो आंच बद कर दें और मिश्रण को ढककर रख दें, ताकि यह गर्म रहे।
इसे अच्छी तरह ठंडा होने दें और इसके बाद चाकू से काटें और रोल बना लें।
फिर इन रोल्स को सर्विंग प्लैटर पर रखें और गरमागरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।