Navratri Recipes: जूही परमार ने बताई साबूदाना की स्पेशल रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

अगर आप फास्ट में कुछ डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो यकीनन जूही परमार द्वारा बताई गई यह रेसिपी आपको पसंद आएगी।

 
special sabudana khichdi recipe

नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत के दौरान सभी के घरों से फलाहार खाने की खुशबू आने लगती है। ज्यादातर लोग इन दिनों व्रत के आलू, व्रत वाली सब्जी, फल और कुटू की पकौड़ी, कुटू की पूरी आदि खाते हैं। मगर नौ दिन के नवरात्रि के व्रत में साबूदाने की खिचड़ी भी खूब खाई जाती है। इस खिचड़ी की सबसे अच्‍छी बात यह है कि व्रत से आई कमजोरी को यह झटपट दूर कर देती है।

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

साथ ही, यह न सिर्फ हेल्दी होती है बल्कि स्वादिष्ट भी होती है, जिसे आप झटपट तैयार कर सकती हैं। मगर कई महिलाओं को शिकायत होती है कि उनकी खिचड़ी चिपचिपी बनती है, लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम जूही परमार की स्पेशल रेसिपी लेकर हैं। जिसकी मदद से आप एकदम परफेक्ट खिचड़ी कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती हैं।

बनाने का तरीका

Sabudana khichdi recipe

  • साबूदाना साफ करके अच्छे से धो लें और एक घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें। (साबूदाना की लुची रेसिपी)
  • फिर गैस पर एक कढ़ाही रखें 2-3 टेबल स्पून घी गर्म कर लें और मूंगफली के दाने को भूनकर छिलके उतार लें।
  • अब मूंगफली दाने को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें और आलू को उबालकर टुकड़ों में काट लें।
  • जब एक घंटे में साबूदाना फूल जाए, तो उसे पानी से निकाल कर अलग रख दें और अब गैस पर कढ़ाही गर्म करें।
  • फिर इसमें आलू, साबूदाना, हरी मिर्च, पिसी चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर 5 मिनट के लिए खिचड़ी प्लेट से ढककर धीमी आंच पर पकने दें। (साबूदाना की टिक्की रेसिपी)
  • उसके बाद कढ़ाही से प्लेट हटाकर खिचड़ी में दरदरे पिसे मूंगफली दाने मिलाकर बड़े चम्मच से एक मिनट तक चला लें।
  • फिर साबूदाने की खिचड़ी में सेंधा नमक और अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें।

  • बस आपकी व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी तैयार है, जिसे आप आसानी से सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

साबूदाना की स्पेशल खिचड़ी Recipe Card

आप इस तरह साबूदाना की खिचड़ी को स्पेशल फ्लेवर दे सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 1 कप- साबूदाना (भीगा हुआ)
  • स्वादअनुसार- सेंधा नमक
  • 1 कप- मूंगफली (भुनी हुई मूंगफली का मोटा पाउडर)
  • 1 चम्मच- नींबू का रस
  • 2-3 टेबल स्पून- घी
  • 1- आलू (उबले हुए)
  • 3- हरी मिर्च
  • 1 चम्मच- चीनी (पिसी हुई)

विधि

  • Step 1 :

    साबूदाना साफ करके अच्छे से धो लें और एक घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।

  • Step 2 :

    जब एक घंटे में साबूदाना फूल जाए, तो उसे पानी से निकाल कर अलग रख दें और अब गैस पर कढ़ाही गर्म करें।

  • Step 3 :

    फिर इसमें आलू, साबूदाना, हरी मिर्च, पिसी चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

  • Step 4 :

    फिर 5 मिनट के लिए खिचड़ी प्लेट से ढककर धीमी आंच पर पकने दें।

  • Step 5 :

    फिर खिचड़ी में दरदरे पिसे मूंगफली दाने मिलाकर बड़े चम्मच से एक मिनट तक चला लें।

  • Step 6 :

    बस आपकी व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी तैयार है, जिसे आप आसानी से सर्व कर सकती हैं।