herzindagi
easy sabudana flour luchi recipe

Sawan 2022: साबूदाना के आटे से बनाएं एकदम फूली हुई लुची, जानें आसान रेसिपी 

अगर आप इस मौसम में कुछ टेस्टी खाने का मन कर रहा है, तो आप बंगाली लुची की ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-21, 15:08 IST

भारत एक ऐसा राज्य है जहां हर उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और उत्सव स्वादिष्ट पकवानों के बिना अधूरा है। क्योंकि भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जो अपने पारंपरिक व्यंजनों के लिए मशहूर हैं। इन्हीं राज्यों में बंगाल भी शामिल है क्योंकि बंगाल एक ऐसा राज्य है, जहां कई चीजें बड़ी शौक से खाई और बनाई जाती हैं जैसे लुची। हालांकि, लुची पूरी की तरह दिखती है, जिसे इसे मैदा से तैयार किया जाता है।

लेकिन अगर आप सावन के महीने में इसका सेवन करना चाहती हैं, तो आप साबूदाना के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। साबूदाना से बनी लुची न सिर्फ स्वादिष्ट होगी बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होगी। आप इसे केवल 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं जैसे आइए जानते हैं।

बनाने का तरीका

sabudana flour recipes

  • लुची बनाने के लिए सबसे पहले आप साबूदाना को एक बाउल में निकालकर पीस लें। (कैसे बनता है साबूदाना, जानें)
  • अब सभी सामग्री को एक बाउल में निकालें और अन्य सभी सामग्री को साबूदाना के आटे में डाल दें।
  • फिर इसे गर्म पानी से धीरे-धीरे आटा गूंथ लें और लगभग 15 मिनट के लिए रख दें।

इसे ज़रूर पढ़ें- साबूदाने की मदद से आप भी बनाएं ये स्नैक की स्वादिष्ट रेसिपीज, सभी करेंगे पसंद

  • जब आटा सेट हो जाए तो उसकी लुइयां तैयार कर लें और उसकी गोलगोल पूरी बना लें।
  • अब कढ़ाही में तेल या फिर घी गर्म करें और लुची को दोनों तरफ से अच्छी तरह से फ्राई कर लें।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें- सावन के व्रत में भी खा सकेंगे ये साबूदाना रेसिपीज, जरूर करें ट्राई

Image Credit- (@Shutterstock)

साबूदाना की लुची Recipe Card

आप घर पर इन टिप्स से साबूदाना की लुची तैयार कर सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Others
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • 2 कप- साबूदाना का आटा
  • 2 बड़े चम्मच- देसी घी
  • 1/4 छोटा चम्मच- चीनी (अगर इसका सेवन करती हैं) चुटकी भर- सेंधा नमक
  • आवश्यकतानुसार- घी (तलने के लिए)

Step

  1. Step 1:

    लुची बनाने के लिए सबसे पहले आप साबूदाना को एक बाउल में निकालकर पीस लें।

  2. Step 2:

    अब सभी सामग्री को एक बाउल में निकालें और अन्य सभी सामग्री को साबूदाना के आटे में डाल दें। 

  3. Step 3:

    फिर इसे गर्म पानी से धीरे-धीरे आटा गूंथ लें और लगभग 15 मिनट के लिए रख दें। 

  4. Step 4:

    जब आटा सेट हो जाए तो उसकी लुइयां तैयार कर लें और उसकी गोलगोल पूरी बना लें।

  5. Step 5:

    अब कढ़ाही में तेल या फिर घी गर्म करें और पूरी को दोनों तरफ से अच्छी तरह से फ्राई कर लें। 

  6. Step 6:

    इसे एक प्लेट में निकालें और किसी सब्जी के साथ गर्मागर्म सर्व करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।