herzindagi
Easy Paneer Namkeen

रक्षाबंधन के लिए अभी बनाकर रख लें यह लाजवाब पनीर सेव नमकीन, फटाफट देखें यह आसान रेसिपी

Paneer sev namkeen recipe for Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन आप बाजार नहीं बल्कि घर पर ही झटपट मार्केट जैसा लाजवाब पनीर सेव नमकीन तैयार कर सकती हैं। आइए फिर जान लेते हैं इस नमकीन को बनाने का तरीका।
Editorial
Updated:- 2025-08-06, 11:03 IST

किसी भी त्योहार पर जब तक तरह-तरह के पकवान नजर नहीं आते हैं, तो फेस्टिवल का मजा अधूरा सा लगता है। ऐसे में मिठाइयां और नमकीन हर किसी के घर में देखने को मिल जाता है। आजकल बाजारों में खराब क्वालिटी की चीजें और मिलावट के चलते अधिकतर लोग घरों में ही मिठाई और नमकीन बना लेते हैं। ताकि पैसा और सेहत दोनों बच जाएं। ऐसे में यदि आप भी इस रक्षाबंधन अपने त्योहार कुछ खास बनाना चाहती हैं और घर आने वाले मेहमानों को अपने हाथ से बने खाने के अलावा कुछ और भी बनाकर खिलाना चाहती हैं, तो आज हम आपको सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएन्सर रशपाल कौर कब्बा की शेयर की हुई पनीर सेव नमकीन की लाजवाब रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप आसानी घर पर बहुत ही कम चीजों की मदद से झटपट तैयार कर सकती हैं। यह नमकीन आपके राखी के त्योहार का मजा दोगुना कर देगा। आइए फिर जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।

पनीर नमकीन सेव रेसिपी

  • सबसे पहले आपको पनीर के टुकड़े तोड़ लेने हैं।
  • अब आप पनीर के टुकड़ों को मिक्सर जार में डाल दें।
  • फिर आपको ऊपर से दूध, चीनी और नमक डालकर इन्हें पीस लेना है।
  • अब आपको पनीर में कॉर्न फ्लोर मिक्स करना है।

paneer

  • अच्छी तरह कॉर्न फ्लोर डालने के बाद इसका आटा लगा लें।
  • इस मिश्रण को आपको सेव बनाने वाली मशीन में भरना है।
  • अब गैस पर कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।
  • तेल गर्म हो जाने पर आपको मशीन की मदद से सेव को तेल में डालकर फ्राई करना है।
  • फिर आपको इसी तेल में मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश और बादाम को डालकर भून लेना है।

ये भी पढ़ें: शाम की चाय के साथ इन 2 नमकीन रेसिपीज को करें तैयार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashpal Kabba (@kabbarashpal)

  • इसके बाद आपको थोड़े करी पत्ते भी फ्राई करने हैं।
  • इसके बाद आपको एक बाउल में काला नमक, काली मिर्च, अमचूर पाउडर और चाट मसाला डालकर मिक्स करना है।
  • फिर आपको एक बड़े बर्तन में पनीर सेव डालकर उसमें सभी भुने ड्राई फ्रूट्स और करी पत्ते डालकर मिलाना है।
  • अब ऊपर से मसाला डालकर फिर अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा होने दें।
  • नमकीन ठंडा हो जाने के बाद आपको इसे एक जार में भरकर रख लेना है।

ये भी पढ़ें: मूंग दाल से लेकर गठिया तक घर पर बनाएं नमकीन, अदरक वाली चाय के साथ लें मजा

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

पनीर सेव नमकीन रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें पनीर सेव नमकीन

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 10
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • पनीर- 200 ग्राम
  • कोर्न फ्लोर- 100 ग्राम
  • मूंगफली- 1 कटोरी
  • काजू- 1 कटोरी
  • बादाम- 1 कटोरी
  • पिस्ता- 1 कटोरी
  • किशमिश- 1 कटोरी
  • करी पत्ते-8-10
  • काला नमक- 1 चम्मच
  • चाट मसाला- 1 चम्मच
  • काली मिर्च- आधा चम्मच
  • अमचूर पाउडर- आधा चम्मच
  • तेल- तलने के लिए

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले आपको मिक्सर जार में पनीर, दूध, नमक और चीनी डालकर ग्राइंड करना है।

  2. Step 2:

    इसके बाद इस मिश्रण को निकालकर उसमें थोड़ा कॉर्न फ्लोर मिक्स करना है।

  3. Step 3:

    अब तैयार आटे को आपको सेव बनाने वाली मशीन में डालना है।

  4. Step 4:

    गैस पर एक कड़ाही रखकर उसमें आपको तेल गर्म होने के लिए रखें।

  5. Step 5:

    तेल गर्म हो जाने पर उसमें मशीन से सेव डालें और फ्राई करें।

  6. Step 6:

    इसके बाद आपको इसी तेल में मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश, बादाम और करी पत्ते भी डालकर रोस्ट करने हैं।

  7. Step 7:

    एक बड़े बर्तन में आपको सेव निकलकर उसमें ऊपर से सभी ड्राई फ्रूट्स डालने हैं

  8. Step 8:

    इसके बाद आप ऊपर से इस नमकीन में काला नमक, काली मिर्च, अमचूर पाउडर चाट मसाला, और करी पत्ते डालकर मिक्स करें।

  9. Step 9:

    नमकीन ठंडा हो जाने के बाद आप इसे किसी भी जार में भरकर स्टोर करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।