herzindagi
quick chole recipe

Cooking Tips: बिना उबाले और ग्रेवी बनाए इस तरह 15 मिनट में तैयार करें छोले, नोट कर लें क्विक रेसिपी

Quick Recipes: यदि आपको भी छोले बनाने के लिए पहले उबलना पड़ता है फिर उसके बाद ग्रेवी तैयार करनी होती है। तब जाकर आप बनाना शुरु करती हैं, लेकिन आज हम आपको बिना उबाले और ग्रेवी बनाने के झंझट से बचते हुए झटपट छोले तैयार कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्विक रेसिपी।  
Editorial
Updated:- 2025-01-31, 19:24 IST

अधिकतर घरों में किसी भी खास त्योहार और पार्टी में छोले भटूरे, छोले चावल, छोले कुलचे आदि जरूर बनते हैं। छोले का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। इसको बच्चे से लेकर बड़े हर कोई बड़े चाव से खाता है। हर कोई इसको अलग-अलग तरीकों से बनाता है। आमतौर पर पंजाबी लोगों की यह प्रमुख डिश है। वो लोग पिंडी छोले, अमृतसरी छोले काफी पसंद करते हैं। शादी-पार्टियों में भी आपको इस डिश को परोसा जाता है। ऐसे में यह फेमस इंडियन डिश है।

छोले खाने में जितना मजा आता है। उससे कहीं ज्यादा समय इन्हें बनाने में चला जाता है। ऐसे में कुछ लोग आलस की वजह से इसको बनाने से पहले कई बार सोचते हैं। छोले बनाने के लिए आपको एक दिन पहले से तैयारी करनी पड़ती है। सबसे पहले इसे आपको एक दिन पहले रातभर पानी में भिगोना पड़ता है। उसके बाद फिर पानी हटाकर बॉइल करें उसके बाद ग्रेवी बनाकर फिर छोले बनाने की प्रक्रिया शुरु होती है, लेकिन आज के बाद आपको इतना सब कुछ नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप मिनटों में छोले बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए फटाफट से नोट कर लीजिए क्विक रेसिपी।

इस तरीके से फटाफट बनेंगे छोले

pindi chole recipe hindi

  • सबसे पहले आप एक रातभर के लिए छोले भिगो देंगे हैं।
  • सुबह आप इनका पानी अलग करके कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप चॉपर बोर्ड पर टमाटर पर प्याज के बड़े पीस काट लें।
  • इसके बाद आपको एक प्रेशर कुकर गैस पर रखना है।
  • फिर उसमें तेल या घी डालकर गर्म करना है।
  • गर्म घी और तेल में आपको देगी मिर्च, जीरा, हींग, हरी मिर्च और लहसुन डालकर भून लेना है।
  • ऊपर से इसमें भीगे हुए छोले लाल मिर्च, हल्दी और धनिया, नमक और गर्म मसाला पावडर डालना है।
  • साथ में छोले मसाला, तेजपत्ता, दालचीनी और बड़ी इलायची और आंवला पाउडर डालें और अच्छी तरह सभी चीजों को चला दें।
  • अब ऊपर से इसमें कटे हुए टमाटर और प्याज डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं छोले, भटूरे के साथ करें ट्राई

how to make chole

  • इसमें करीब 4-5 सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें।
  • स्टीम निकलने के बाद कुकर खोले और सभी चीजों को अच्छी तरह मैश कर दें।
  • आपके छोले फटाफट बनाकर रेडी है। अब आप ऊपर से इसमें धनिया डालकर गर्मागर्म सर्व करें।
  • इसको आप भटूरे या चावल किसी के संग भी एन्जॉय कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: Cooking Tips: छोले बनाने के लिए चाय पत्ती का पानी नहीं डालें ये चीजें, स्वाद के साथ रंग भी रहेगा बरकरार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।