अधिकतर घरों में किसी भी खास त्योहार और पार्टी में छोले भटूरे, छोले चावल, छोले कुलचे आदि जरूर बनते हैं। छोले का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। इसको बच्चे से लेकर बड़े हर कोई बड़े चाव से खाता है। हर कोई इसको अलग-अलग तरीकों से बनाता है। आमतौर पर पंजाबी लोगों की यह प्रमुख डिश है। वो लोग पिंडी छोले, अमृतसरी छोले काफी पसंद करते हैं। शादी-पार्टियों में भी आपको इस डिश को परोसा जाता है। ऐसे में यह फेमस इंडियन डिश है।
छोले खाने में जितना मजा आता है। उससे कहीं ज्यादा समय इन्हें बनाने में चला जाता है। ऐसे में कुछ लोग आलस की वजह से इसको बनाने से पहले कई बार सोचते हैं। छोले बनाने के लिए आपको एक दिन पहले से तैयारी करनी पड़ती है। सबसे पहले इसे आपको एक दिन पहले रातभर पानी में भिगोना पड़ता है। उसके बाद फिर पानी हटाकर बॉइल करें उसके बाद ग्रेवी बनाकर फिर छोले बनाने की प्रक्रिया शुरु होती है, लेकिन आज के बाद आपको इतना सब कुछ नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप मिनटों में छोले बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए फटाफट से नोट कर लीजिए क्विक रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं छोले, भटूरे के साथ करें ट्राई
ये भी पढ़ें: Cooking Tips: छोले बनाने के लिए चाय पत्ती का पानी नहीं डालें ये चीजें, स्वाद के साथ रंग भी रहेगा बरकरार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।