फलों और सब्जियों को छीलना कभी-कभी एक बहुत बड़ा टास्क हो जाता है। आलू, टमाटर और अंडे छीलने में बड़ा वक्त लग जाता है। खाना बनाते वक्त थोड़े छिलके सब्जियों में रह ही जाते हैं। अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है, तो चलिए आज हम आपकी मदद करेंगे। हम आपके साथ कुछ मजेदार पीलिंग हैक्स शेयर करने वाले हैं। यह आपके काम को आसान बनाएंगे और आपका समय भी बचाएंगे।
अब गर्मियों में आम आ जाएगा। कई लोगों को छिलके हटाकर आम का गूदा खाने की आदत होती है। आम की फिसलन भरी त्वचा और बड़ी गुठली के कारण इसे छीलना मुश्किल हो सकता है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, आम को छीलने के लिए एक गिलास का उपयोग करें। पीने के गिलास के किनारे को आम के गूदे और छिलके के बीच से धीरे से सरकाएं और धीरे-धीरे से उन्हें अलग करें। आम के चारों ओर गिलास को तब तक सरकाते रहें जब तक कि छिलका पूरी तरह से न निकल जाए।
इसे भी पढ़ें: Lemon Peel Reuse: नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आपके कई काम हो सकते हैं आसान
लहसुन की कलियां छीलना समय लेने वाला होता है। इस छोटे से काम में आपका बहुत सारा वक्त लग सकता है। लेकिन इसे आसान बनाने की आसान और क्विक ट्रिक है। एक कटिंग बोर्ड पर लहसुन की कलियां रखें और बड़े चाकू के सपाट हिस्से से उसे मजबूती से दबाएं। इससे छिलके आराम से निकल जाते हैं। इससे उन्हें अलग-अलग छीलना आसान हो जाएगा।
एवोकाड़ो से गुठली हटाना कई बार जोखिम भरा काम हो सकता है, जिसके कारण चोट भी लग सकती है। गुठली को आसानी से हटाने के लिए, एवोकाडो को लंबाई में आधा काटें और चाकू की धार से गुठली को धीरे-धीरे से थपथपाएं। जब वह थोड़ा-सा अंदर की ओर जाए, तो नोक से उसे घुमाकर देखें। धीरे से घुमाते हुए गुठली को बाहर निकाल लें।
आलू छीलना एक साधारण काम हो सकता है, लेकिन इस हैक से आप इस प्रोसेस को काफी तेज कर सकते हैं। आलू को छिलके समेत तब तक उबालें जब तक वे पूरी तरह पक न जाएं। इसके बाद, उन्हें बर्फ के पानी के एक कटोरे में डुबोकर रखें। एक बार ठंडा होने पर, बस आलू को अपने हाथों के बीच हल्का-हल्का रगड़ें और छिलके आसानी से निकल जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
इस हैक से टमाटर का छिलका निकालना काफी आसान हो जाएगा। चाकू से हर टमाटर के ऊपर जहां पर स्टेम होता है एक X का निशान बनाएं, फिर उन्हें लगभग 30 सेकंड के लिए उबलते पानी में ब्लांच करें। टमाटरों को ठंडा होने के लिए बर्फ वाले पानी के कटोरे में डालें। छिलके ढीले हो जाएंगे और हाथ से आसानी से छीले जा सकते हैं। यह ब्लांचिंग प्रक्रिया कई सब्जियों के छिलके निकालने में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: प्याज, लहसुन और अदरक छीलना हो जाएगा आसान जब आप फॉलो करेंगे ये 3 हैक्स
कुछ अंडे बासी होते हैं और उन्हें छीलना मुश्किल हो जाता है। उन्हें छिलते वक्त कई बार अंडा भी छिलके के सात खिंचता चला जाता है। कई बार एक पतली लेयर अंडे पर बन जाती है। इससे भी छिलका निकालना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए भी हमारे पास एक आसान हैक है, जो आप आजमा सकते हैं। अंडे को उबालने के बाद एक डिब्बे में डालकर बंद करें और उसे अच्छी तर से हिला लें। डिब्बे का ढक्कन हटाकर धीरे से छिलका निकाल लें। इसके अलावा आप उबले अंडे को ठंडे पानी में डालकर भी अंडे को आसानी से छिल सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अब बताइए आपको कौन-सा हैक ज्यादा आसान लगा। किस हैक को आप आजमाना चाहेंगे। अगर आपके पास ऐसे ट्रिक्स हैं, जो आपके काम को आसान बनाते हैं, तो उन्हें हमारे साथ भी शेयर करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।