herzindagi
what happens when you boil eggs with lemon know easy cooking hack

Perfect Egg Boiling Hack: अंडे उबालते समय पानी में नींबू डालने से क्या होगा, जानिए क्यों हर शेफ अपनाता है बॉयलिंग का यह मजेदार हैक

नींबू के रस में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपके अंडे को उबालने में कई तरह से काम आएंगे। नींबू का रस पानी में डालने से अंडे की बाहरी परत यानी छिलका थोड़ी मुलायम हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 17:38 IST

अंडे उबालते समय पानी में नींबू डालने की यह ट्रिक बहुत लोग नहीं जानते हैं। जिन लोगों को अंडा उबालने में परेशानी होती है, उनके लिए यह हैक बहुत काम आने वाला है। अंडा पानी में उबालने के दौरान अजीब सी बदबू मारता है, साथ ही पानी और बर्तन का रंग भी बदल जाता है। इसलिए, अक्सर लोग अंडा उबालने के बाद इसे 2 से 3 बार पानी में धोते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अंडे उबालने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं। अगर आप इन हैक को फॉलो करेंगी, तो आपके कई काम आसान हो जाएंगे।

अंडे उबालते समय नींबू डालने से क्या होगा?

  • सबसे बड़ी खासियत यह है कि अंडे फटते नहीं है। अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि पानी उबलाते समय अंडा फट जाता है, जिससे सब्जी बनाने में परेशानी होती है।
  • इसके अलावा आप नींबू डालने से छिलका निकालना भी आसान हो जाता है।
  • नींबू के रस में मौजूद एसिड अंडे के छिलके को थोड़ा नरम बना देता हैं, जिससे अंडा छिलना आसान हो जाता है।
  • अंडा उबालते समय नींबू डालने का एक और फायदा यह है कि अंडे की गंध कम होती है।
  • कई लोगों को अंडे की कच्ची गंध नहीं पसंद होती, इसलिए नींबू का खट्टापन गंध कम करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: उबालते वक्त पानी में ही फूट जाते हैं अंडे, अपनाएं ये तरीके

what happens when you boil eggs with lemon know easy cooking hack

अंडे उबालते समय नींबू का कैसे करें यूज?

  • आप चाहें, तो नींबू आधा काटकर सीधा भी पानी में डाल सकती हैं।
  • इसके अलावा आप चाहें, तो नींबू का रस पानी में मिलाएं।
  • कई लोग नींबू यूज करने के बाद बचे हुए छिलके को यूज कर लेते हैं।
  • यह भी अंडे उबालने में कई तरह से मदद कर सकता है।
  • आप नींबू का रस पानी गर्म होने के दौरान भी डाल सकती हैं।
  • इसके अलावा अगर आप शुरू से ही पानी में नींबू डालती हैं, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है अंडे से लेकर आलू छीलने के ये हैक्स? चुटकी में होगा काम पूरा

what happens when you boil eggs with lemon know easy cooking hacks

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।