Lemon Peel Reuse: नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आपके कई काम हो सकते हैं आसान

Lemon Peel Use In Garden: बाजार से नींबू खरीदकर हम सभी लाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू के छिलके आपके काम को आसान बना सकता है।

 
easiest way to peel a lemon

Easy hack Lemon peel: नींबू सेहत के साथ-साथ काफी चीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल हर घर में होता है। नींबू पानी से लेकर खाने के स्वाद को बदलने के लिए बढ़िया चीज है। अक्सर हम सभी नींबू को निचोड़ने के बाद उन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू के छिलके को पानी में उबालने से क्या होता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नींबू के छिलके को पानी में उबाल कर आप आपने कितने कामों को आसान बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल

बर्तन को साफ करने में मददगार

how to udse lemon peel in garden

अक्सर खाना बनाते वक्त जल जाते हैं या फिर खाना रखने की वजह से उसमें दाग लग जाते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए हम सभी अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप नींबू के छिलके से इसे साफ कर सकती हैं। नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबाले। अब इस पानी में बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं। इसकी मदद से अब आप बर्तन को चमका सकती हैं।

गार्डन में आता है काम

अगर आप गार्डनिंग करना पसंद करते हैं तो नींबू के छिलके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। नींबू के छिलके को पानी में उबाले। इस पानी को तब तक उबालें जब तक छिलके का रंग पानी में न आ जाए। इसके बाद इस पानी को ठंडा कर स्प्रे बॉटल में भरे। अब इसे लिक्विड को पौधों पर स्प्रे करें। (दवाई की खाली बोतल का ऐसे करें रीयूज)

पैर को साफ करने में कर सकते हैं इस्तेमाल

lemon peel use

नींबू के छिलके को पानी में उबाल लें। इस पानी का इस्तेमाल आप अपने पैर में जमीं गंदगी को साफ करने में कर सकती हैं। इसके सिए नींबू के छिलके को पानी में उबाले और उसमें शैंपू मिलाएं। पानी हल्का गर्म होने पर पैरों पर इस्तेमाल करें। (मोबाइल स्क्रीन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है)

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं आपके घर में आने वाला काला नमक कैसे बनता है?

तांबे-पीतल के बर्तन करें साफ

lemon peel use in home

भगवान की पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन अक्सर पीतल या तांबे के होते हैं। दीपक जलाने पर कटोरी में चिकनापन और कालापन आ जाता है। इसे साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें नींबू के छिलके डालकर उबालें। पानी उबालने के बाद इसमें निरमा डालकर मिक्स करें। अब इस पानी में बर्तन को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इतना करने के बाद बर्तन को पानी से निकालकर स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP