मानसून में मूंगफली से बनाएं ये स्वादिष्ट डिश, खाने में आ जाएगा मजा

बारिश के दिनों में अक्सर कुछ न कुछ चटपटी चीजें खाने का दिल करता है, यदि आप को कुछ समझ न आ रहा हो तो फटाफट मूंगफली से ये 3 तरह के स्नैक्स बना सकते हैं। इन स्नैक्स को झटपट बनाकर चाय के साथ सर्व करें।

 
peanut snacks indian

चाय और पकौड़े के कॉम्बो से ऊब गए हैं तो कुछ अलग और टेस्टी ट्राई करें। आखिर कब तक चाय पकोड़ा, समोसा और वड़ा खा-खाकर मन भरेंगे। आपके मानसून इवनिंग को चटपटेदार बनाने के लिए हम कुछ रेसिपीज लाए हैं, ये आपके चाय के साथ बढ़िया पेयर भी करेंगे और मूड को भी बनाएंगे। बारिश का मजा दोगुना करने के लिए बताए गए पीनट रेसिपी को ट्राई करें। इन सभी रेसिपी को आप झटपट बनाकर खा सकते हैं। रोस्टेड पीनट से लेकर पीनट चाट तक ये रेसिपीज खाने में जितने स्वादिष्ट हैं बनाने में भी बहुत सरल हैं आइए जानते हैं इसके बारे में।

मानसून में बनाएं पीनट चाट

peanut chaat recipe

पीनट चाट बनाने के लिए प्याज, खीरा, बारीक कटे हुए धनिया लें। अब एक पैन में आधा चम्मच तेल डालकर मूंगफली को भून लें और एक प्लेट में रखें। अब पीनट में खीरा, धनिया, मिर्च, टमाटर, मिर्च, प्याज और सेव डालकर मिक्स करें। इसके अलावा ऊपर से नींबू और इमली का रस भी एड कर फटाफट सर्व करें।

बारिश के दिनों में बनाएं मसाला पीनट

roasted peanut chaat

मसाला रोस्टेड पीनट बनाने के लिए एक बाउल में बेसन, कॉर्न फ्लोर, नमक, काली मिर्च (काली मिर्च पाउडर कैसे बनाएं), गरम मसाला, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, बेकिंग सोडा, हींग, जीरा पाउडर को अच्छे से मिक्स कर उसमें पानी मिलाएं। अब बेसन के इस घोल में रोस्टेड पीनट को डुबोकर इसे बेसन में लपेटकर तेल में डीप फ्राई करें। फ्राई करते वक्त ध्यान दें कि ज्यादा देर तक तेल में मूंगफली न रखें नहीं तो बेसन की कोटींग जल्दी जल जाएगी। फ्राई करने के बाद काला नमक और लाल मिर्च छिड़ककर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: ओणम में बनता है ये खास पारंपरिक व्यंजन, आप भी जानें

मानसून में झटपट बनाएं रोस्टेड पीनट

peanut recipes for monsoon season

रोस्टेड पीनट बनाने के लिए एक बाउल में कॉर्न फ्लोर लें अब उसमें काली मिर्च, जीरा पाउडर (जीरा पाउडर कैसे बनाएं), नमक, लाल मिर्च डालकर पानी डालें। अब इसमें पहले से रोस्ट किए हुए पीनट को मिक्स करें। कॉर्न फ्लोर का घोल ज्यादा पतला न हो, पीनट को माइक्रोवेव या एयर फ्रायर में अच्छे से रोस्ट करें।

इसे भी पढ़ें: इन स्वादिष्ट खिचड़ी से मानसून बनाएं खास

इन तीन तरह के मूंगफली के रेसिपी को बारिश के दिनों में बनाएं और चाय के साथ इसका मजा लें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP